SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH IN CHAMPARAN, SIWAN & MAHARAJGANJ

Press, Share | May 06, 2019

06 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा बिहार के मधुबन (पूर्वी चंपारण), पिपरा (पूर्वी चंपारण), बेतिया (पश्चिमी चंपारण), सीवान और बसंतपुर (महाराजगंज) में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत पांच वर्षों में देश की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए एक लोक-कल्याणकारी सरकार चलाई है, उससे देश की 130 करोड़ जनता को विश्वास है कि मोदी है तो मुमकिन है। देश में हर जगह लोगों का एक ही मत है कि ‘फिर एक बार, मोदी सरकार'
*********
15 साल तक लालू-राबड़ी शासन ने बिहार को जंगलराज की लेबोरेट्री बनाया, नीतीश कुमार और सुशील मोदी के सुशासन ने बिहार को विकास की लेबोरेट्री के रूप में प्रतिष्ठित किया है
*********
महाठगबंधन वाले आज भी बिहार में चारा घोटाला की संस्कृति लाना चाहते हैं जबकि हम गौ-धन सुरक्षा की संस्कृति लाना चाहते हैं। महाठगबंधन वाले बिहार को ‘जंगलराज' की ओर ले जाना चाहते हैं जबकि हम ‘जनता राज' की ओर बिहार को ले जा रहे हैं
*********
गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टिकरण और विकास विरोधी सरकार लालू शासन की पहचान है जबकि भारतीय जनता पार्टी और जदयू की एनडीए सरकार ने बिहार के जंगलराज का उन्मूलन कर सुशासन की शुरुआत की जिसके बाद बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा
*********
श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के विकास की लोकल ट्रेन अब फ़ास्ट ट्रैक पर चलते हुए एक्सप्रेस ट्रेन हो गयी है और बिहार का विकास तो डबल इंजन वाली ट्रेन की स्पीड से हो रहा है। महाठगबंधन वाले बिहार को पुनः लालटेन की ओर ले जाना चाहते हैं जबकि हम एलईडी की ओर ले जा रहे हैं
*********
महाठगबंधन वाले बिहार को पुनः लालू के लूट-खसोट वाले राज में में ले जाना चाहते हैं जबकि हम सुशासन की ओर ले जा रहे हैं। महाठगबंधन वाले बाहुबल का विकास करना चाहते हैं जबकि हम विकास को ही जनता का बल बनाना चाहते हैं
*********
बिहार की जनता कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों और लालूओ-राबड़ी शासन के कामकाज का हिसाब मांग रही है
*********
लालू-राबड़ी के समर्थन से 10 साल तक केंद्र में चलने वाली सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने बिहार को अंतिम पांच वर्षों में केवल 1,93,818 करोड़ रुपये ही दिए जबकि मोदी सरकार ने बिहार के लिए लगभग 6,06,786 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की।
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पूरा जीवन गरीबों, पिछड़ों, दलितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए समर्पित कर दिया है और यही वजह है कि महज 5 सालों में देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन आया है
*********
पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित करने का काम भाजपा नीत एनडीए सरकार ने किया है
*********
एक ओर मोदी सरकार है जिसने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस एंड कंपनी है जो सेना के शौर्य के सबूत मांगती है और कहती है कि आतंकवादियों पर बम बरसाने के बजाय पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी कान खोलकर सुन ले, यह न्यू इंडिया है, आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता भी है और उन्हें जवाब देता भी है
*********
कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस जवाब दे कि एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकता है? क्या जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है? कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि वह उमर अब्दुल्ला के बयान के साथ है या नहीं?
*********
राहुल गाँधी देशद्रोह क़ानून को ख़त्म कर देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों का समर्थन करना चाहते हैं क्योंकि उसे देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गाँधी, आप देशद्रोहियों के साथ दोस्ती करना चाहते हो करो, मोदी सरकार में हर देशद्रोही की जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी
*********
मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने पर एनआरसी को देश भर में लागू किया जायेगा और एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा। केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन होने पर हम धारा 370 को ख़त्म करके रहेंगे
*********
नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद पिछड़े लोगों को पहली बार संवैधानिक सम्मान दिया गया और मुज्जफरपुर के श्री भगवान लाल सहनी को पिछड़ा वर्ग आयोग का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पिछड़ों और दलितों का आरक्षण काटे बगैर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है
*********
सीवान को तहस-नहस करने का काम शहाबुद्दीन ने किया जिसने अपने लोभ और लालच के लिए कई बेगुनाहों को मौत के घाट उतारने का पाप किया और उसे प्रश्रय देने का पाप लालू-राबड़ी के शासन ने किया
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज मधुबन (पूर्वी चंपारण), चकिया (पिपरा, पूर्वी चंपारण), बेतिया (पश्चिमी चंपारण), सीवान और बसंतपुर (महाराजगंज) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और बिहार को राजद और कांग्रेस के गुंडाराज, जंगलराज व भ्रष्टाचार के शासन से बचाए रखने एवं बिहार विकास की नींव को और मजबूत करने के लिए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि 15 साल तक लालू-राबड़ी शासन ने बिहार को जंगलराज की लेबोरेट्री बनाया, नीतीश कुमार और सुशील मोदी के सुशासन ने बिहार को विकास की लेबोरेट्री के रूप में प्रतिष्ठित किया है। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार की जनता लालू-राबड़ी शासन को याद कर सिहर उठती है। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टिकरण और विकास विरोधी सरकार लालू शासन की पहचान है जबकि भारतीय जनता पार्टी और जदयू की एनडीए सरकार ने बिहार के जंगलराज का उन्मूलन कर सुशासन की शुरुआत की जिसके बाद बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में सुशील मोदी - नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार को अगले 5 सालों में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। ये मणि-कंचन योग है, इस जोड़ी को जाने मत देना। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के विकास की लोकल ट्रेन अब फ़ास्ट ट्रैक पर चलते हुए एक्सप्रेस ट्रेन हो गयी है और बिहार का विकास तो डबल इंजन वाली ट्रेन की स्पीड से हो रहा है। उन्होंने कहा कि

● महाठगबंधन वाले बिहार को पुनः लालटेन युग ओर ले जाना चाहते हैं जबकि हम एलईडी की ओर ले जा रहे हैं।

● महाठगबंधन वाले बिहार को पुनः लालू के लूट-खसोट वाले राज में में ले जाना चाहते हैं जबकि हम सुशासन की ओर ले जा रहे हैं।

● महाठगबंधन वाले आज भी बिहार में चारा घोटाला की संस्कृति लाना चाहते हैं जबकि हम गौ-धन सुरक्षा की संस्कृति लाना चाहते हैं।

● महाठगबंधन वाले बिहार को ‘जंगलराज' की ओर ले जाना चाहते हैं जबकि हम ‘जनता राज' की ओर बिहार को ले जा रहे हैं।

● महाठगबंधन वाले बाहुबल का विकास करना चाहते हैं जबकि हम विकास को ही जनता का बल बनाना चाहते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है। कांग्रेस ने आजादी के बाद 55 वर्षों तक देश में शासन किया लेकिन बिहार विकास में पिछड़ता ही चला गया। उन्होंने कहा कि 10 साल तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार रही जो लालू-राबड़ी के समर्थन से चल रही थी लेकिन उन्होंने बिहार को अंतिम पांच वर्षों में केवल 1,93,818 करोड़ रुपये ही दिए जबकि मोदी सरकार ने बिहार के लिए लगभग 6,06,786 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की। नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में युवाओं, गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों, गाँवों और शहरों के लिए 133 योजनायें लेकर आई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत साढ़े चार महीनों में मैंने देश के 290 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया है और हर जगह लोगों का एक ही मत है कि ‘फिर एक बार, मोदी सरकार'। जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत पांच वर्षों में देश की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए एक लोक-कल्याणकारी सरकार चलाई है, उससे देश की 130 करोड़ जनता को विश्वास है कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन की सरकार आना तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों से एक भी दिन छुट्टी नहीं की। दूसरी ओर, महाठगबंधन के नेता राहुल गाँधी हैं जो देश में थोडा भी गर्मी का पारा चढ़ा नहीं कि विदेश छुट्टी मनाने चले जाते हैं और विदेश भी ऐसे जाते हैं कि इनके पार्टी के लोग ही इन्हें ढूंढ़ते फिरते हैं।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पूरा जीवन गरीबों, पिछड़ों, दलितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए समर्पित कर दिया है और यही वजह है कि महज 5 सालों में देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। देश के लगभग 7 करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाकर उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाने, 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाकर गरीब महिलाओं-बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने, देश के ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों तक इस देश में शासन किया लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य की सुध लेने की चिंता इन्हें कभी नहीं हुई लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य का पूरा खर्चा उपलब्ध कराया और महज चार माह में ही अब तक लगभग 24 लाख 60 हजार गरीब परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

श्री शाह ने कहा कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित करने का काम भाजपा नीत एनडीए सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी सरकार है जिसने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस एंड कंपनी है जो सेना के शौर्य के सबूत मांगती है और कहती है कि आतंकवादियों पर बम बरसाने के बजाय पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी कान खोलकर सुन ले, यह न्यू इंडिया है, आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता भी है और उन्हें जवाब देता भी है। मुझे यह समझ नहीं आता कि एयरस्ट्राइक के बाद कांग्रेस दफ्तर में मातम क्यों छाया हुआ था?

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस जवाब दे कि एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकता है? क्या जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है? कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि वह उमर अब्दुल्ला के बयान के साथ है या नहीं? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है - जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा, इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करेगी। राहुल गाँधी देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म कर देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों का समर्थन करना चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस को देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गाँधी, आप देशद्रोहियों और पाकिस्तान के साथ दोस्ती करना चाहते हो करो, मोदी सरकार में हर देशद्रोही की जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी। उन्होंने कहा कि हम एनआरसी लेकर आये ताकि देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके लेकिन कांग्रेस एंड कंपनी अवैध घुसपैठिये के भी समर्थन समर्थन में खड़ी हो गई। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने पर एनआरसी को देश भर में लागू किया जायेगा और एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा। केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन होने पर हम धारा 370 को ख़त्म करके रहेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अगले पांच साल में किसानों को मिलने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। इसके साथ ही छोटे-मंझोले-बड़े सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाएंगे। केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन होने पर 60 वर्ष की उम्र के पश्चात् किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को मासिक पेंशन दी जायेगी। छोटे व्यापारियों को दस लाख रुपए तक का इंश्योरेंस देने का काम भी भाजपा करेगी। 5 लाख से कम आय वालों को कर छूट और जिन व्यापरियों का टर्नओवर 40 लाख तक का है उनकी जीएसटी भी माफ की गयी है। हमने यह भी तय किया है कि बच्चियों की पोस्ट-ग्रेजुएशन तक पढ़ाई-लिखाई मुफ्त हो। उन्होंने कहा कि 55 सालों से पिछड़े समुदाय के लोगों की मांग थी कि उन्हें संवैधानिक सम्मान मिले लेकिन कांग्रेस और आरजेडी ने कभी इसपर ध्यान नहीं दिया। नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद पिछड़े लोगों को पहली बार संवैधानिक सम्मान दिया गया और मुज्जफरपुर के भगवान लाल सहनी को पिछड़ा वर्ग आयोग का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पिछड़ों और दलितों का आरक्षण काटे बगैर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने मधुबन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मधुबन में उज्ज्वला योजना के तहत 2 लाख 20 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया, आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 20 हजार लोगों को कार्ड वितरित किये गए, 11 हजार गरीबों को आवास दिए गए और 4 लाख 35 हजार घरों में शौचालय बनाए गए। प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत अकेले शिवहर जिले में 51 हेक्टेयर भूमि सिचित की गयी, शिवहर जिले में ही 17 करोड़ का पावर ग्रिड चालू कराने का काम किया गया, प्रखंड वार विद्युत् सब-स्टेशन चालू हो चुके हैं, किसानों के हित में बेलवा ग्राम में बागमति बाग़ प्रबंधन योजना के तहत 120 करोड़ रूपये का निवेश किया गया है। एनएच 104 को 0 माईल से 55 माईल जो शिवहर क्षेत्र में आता था उसके चौड़ीकरण करने का काम पूरा किया गया और 15 करोड़ परिव्यय से शिवहर में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने का काम किया। इसके अतिरिक्त पटना को आईआईटी, गया को आईआईएम दिया गया, निफ्ट की स्थापना की गयी, भागलपुर और गया के मेडिकल कॉलेज को उन्नत किया गया। ऊर्जा क्षेत्र में फूलपुर-जगदीशपुर-बनारस पाइप लाइन बिछाकर बिहार के घर-घर में गैस पहुंचाने का मत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। लगभग 13,000 करोड़ की लागत से 1320 मेगावाट का बक्सर थर्मल प्लांट और 378 करोड़ का फ़ूडपार्क देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोतिहारी क्षेत्र में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोतिहारी क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के तहत 2 लाख 30 हजार गरीबों को गैस कनेक्शन दिए गए, 43 हजार गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित किये गए, 24 हजार गरीबों को घर दिए गए, संयुक्त चंपारण में 8 लाख 4 हजार गरीबों के घरों में शौचालय बनाने के काम किये गए, ग्रामीण क्षेत्रों में 40 हजार पक्के मकान बनाये गए। इसके अतिरिक्त, पिपरा में समेकित कृषि अनुसन्धान केंद्र, मठ बनवारी में मदर डेरी प्लांट, हरिसिद्दी में गैस का बॉटलिंग प्लांट और मोतिहारी में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए। साथ ही, रक्सौल से भेलाही तक सड़क निर्माण और रक्सौल से एनएच 28 शुरू कराने के काम भी किये गए।

बेतिया क्षेत्र में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री शाह कहा कि बेतिया में उज्ज्वला योजना के तहत 2 लाख 10 हजार गरीबों को गैस कनेक्शन दिए गए, 43 हजार गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित किये गए, पश्चिम चंपारण में 56 गरीबों को पक्के मकान दिए गए, 6 लाख 39 हजार गरीबों के घरों में शौचालय बनाने के काम किये गए। इसके अतिरिक्त, 353 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग योजना शुरू किया गया, जल परिवहन व्यवस्था सरल बनाने के लिए गंडक नदी में 300 किमी जलमार्ग शुरू किया गया।

सीवान में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विगत पांच वर्षों में लगभग दो लाख गरीब माताओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए, लगभग 12 हजार लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया अगया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 32 हजार गरीबों के घर बने, लगभग 4.70 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ, कई रेल-खंड के निर्माण का कार्य पूरा हुआ, रेलमार्गों का विद्युतीकरण हुआ और महाराजगंज से गोपालगंज तक नयी रेल लाइन के सर्वेक्षण का काम भी पूरा हुआ है। लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से छपरा-सीवान-गोपालगंज एनएच 85 का पुनर्निर्माण कार्य भी पूरा हुआ।

श्री शाह ने महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र में हुये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि विगत पांच वर्षों में इस क्षेत्र में लगभग ढाई लाख गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया, लगभग 31 हजार लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित हुआ है और लगभग जिले में लगभग 33 हजार घरों में शौचालय बनाया गया। उन्होंने कहा कि मसरख-महाराजगंज रेल लाइन की नींव श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी रख कर गए थे, उसे यूपीए सरकार 10 वर्षों को पूरा नहीं कर सकी लेकिन मोदी सरकार के केवल पांच वर्षों में ही पटरी पर गाड़ी दौर रही है। एनएच 31 का चौड़ीकरन किया गया है, गोरियाकोठी विधान सभा में हेल्थ सेंटर बनाया गया है, जमालपुर में आईटीबीपी केंद्र की स्थापना हुई है और लगभग 1250 छठ घाटों का निर्माण हमारे सांसद ने कराया है।

सीवान में जन-सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीवान को तहस-नहस करने का काम शहाबुद्दीन ने किया जिसने अपने लोभ और लालच के लिए कई बेगुनाहों को मौत के घाट उतारने का पाप किया और उसे प्रश्रय देने का पाप लालू-राबड़ी के शासन ने किया। उन्होंने बिहार की जनता से जंगलराज को सदा-सदा के लिए भुलाने और विकास की गंगा बहाने हुए भाजपा-जदयू और लोजपा गठबंधन को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: