Press, Share | May 04, 2019
04 May 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित महती जन-सभा और अमेठी के भव्य रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कमल निशान पर दिया गया हर वोट सीधे श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम आएगा। समग्र राष्ट्र की जनता ने देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा को निरंतर जारी रखने का निश्चय कर लिया है। प्रचंड बहुमत से केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनने जा रही है
*********
राहुल गाँधी ने अमेठी को विकास से महरूम रखने का पाप किया है, इसलिए अमेठी में इस बार बदलाव की लहर दिख रही है और हार के डर से ही राहुल गाँधी को केरल भागना पड़ा है
*********
एक ओर गरीबों के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं तो वहीं दूसरी ओर बाबा (राहुल गाँधी), बुआ और भतीजा की टोली है जो जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के सहारे अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहते हैं
*********
55 साल तक राहुल गाँधी के परिवार ने देश में शासन किया लेकिन गरीबी हटाने के केवल नारे ही दिए, परिणाम यह हुआ कि गरीब और गरीब होते गए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर योजना के केंद्र में देश के गरीब ही हैं
*********
सपा आती है तो एक जाति का विकास होता है, बसपा आती है तो दूसरी जाति का विकास होता है लेकिन मोदी सरकार और योगी सरकार ने किसी भी योजना में किसी का जाति या धर्म नहीं पूछा क्योंकि हमारा मूलमंत्र है - सबका साथ, सबका विकास
*********
सपा-बसपा सरकार में अपराधियों के आतंक से उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त थी लेकिन आज योगी जी के शासन में अपराधी समर्पण कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश में लोगों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले खुद पलायन कर रहे हैं
*********
केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ बनने पर देश भर के किसानों को जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे, किसानों को 60 साल बाद से मासिक पेंशन दी जायेगी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के सभी किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक कृषि सहायता दी जायेगी
*********
हम धारा 370 और 35A को ख़त्म करना चाहते हैं, कांग्रेस देशद्रोह का क़ानून ख़त्म करना चाहती है ताकि देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों को बचाया जा सके। कांग्रेस, सपा और बसपा चाहे जो करे लेकिन मोदी सरकार में ऐसे देशद्रोहियों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी
*********
केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन होने पर देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिह्नित कर उसे देश से बाहर निकाला जाएगा
*********
पुलवामा के बाद जब देश की वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया तो पूरे देश में आनंद का वातावरण छा गया लेकिन दो जगहों पर मातम छाया हुआ था - पहला पाकिस्तान में और दूसरा सपा-बसपा और कांग्रेस के कार्यालय में
*********
अखिलेश यादव जी, मायावती जी और राहुल गाँधी जी, कान खोल कर सुन लीजिये - आपको आतंकियों से बातचीत करनी है कीजिये, मोदी सरकार आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है
*********
मायावती, अखिलेश और राहुल गाँधी को अपने वोट बैंक की पड़ी है लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि देश में जब तक भारतीय जनता पार्टी है, भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को भारतवर्ष से कोई अलग नहीं कर सकता। जम्मू-कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा
*********
फतेहपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है। नमामि गंगे योजना के तहत रामचंद्र घाट, खुसरूपुर घाट, आदमपुर घाट और हाजीपुर घाट का निर्माण कराया गया। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत जिले में चादर उद्योग को बढ़ावा दिया गया है।
*********
स्वदेश दर्शन योजना के तहत भृगु धाम को 125 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है, लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल की योजना जिले में लागू की और लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से निषाद समुदाय के सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए श्रृंगबेरपुर का विकास किया जा रहा है
*********
एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के प्रति कटिबद्ध भाजपा-नीत एनडीए सरकार, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, सपा, बसपा आदि का महामिलावटी ठगबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, न नीति और न ही कोई नीयत
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित विशाल जन-सभा और अमेठी के भव्य रोड शो में भी उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिए सपा-बसपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश की जनता से महामिलावटी लोगों को उत्तर प्रदेश से ख़त्म करने का आह्वान किया और साध्वी प्राची को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इसके पश्चात् श्री शाह ने अमेठी में रामलीला मैदान से देवी पाटन मंदिर तक केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के समर्थन में एक ऐतिहासिक और भव्य रोड शो किया। रोड शो में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरी अमेठी मोदीमय हो गई थी।
श्री शाह ने कहा कि कमल निशान पर दिया गया हर वोट सीधे श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम आने वाला है। समग्र राष्ट्र की जनता ने देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा को निरंतर जारी रखने का निश्चय कर लिया है। 2014 से भी अधिक बहुमत से केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने 20 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली और राहुल गाँधी तो गर्मी बढ़ते ही छुट्टियां बिताने अज्ञातवास चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर गरीबों के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं तो वहीं दूसरी ओर बाबा (राहुल गाँधी), बुआ और भतीजा की टोली है जो जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के सहारे अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने अमेठी को विकास से महरूम रखने का पाप किया है, इसलिए अमेठी में इस बार बदलाव की लहर दिख रही है और हार के डर से ही राहुल गाँधी को केरल भागना पड़ा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 55 साल तक राहुल गाँधी के परिवार ने देश में शासन किया लेकिन गरीबी हटाने के केवल नारे ही दिए, परिणाम यह हुआ कि गरीब और गरीब होते गए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर योजना के केंद्र में देश के गरीब ही हैं। पिछले पांच साल में लगभग 7 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया, ढाई करोड़ गरीबों के घर बनाए गए, लगभग ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए और देश के 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये वार्षिक तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है जिसके तहत केवल चार महीने में ही लगभग 24 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। मछुआरे समाज के कल्याण के लिए अलग से विभाग बनाया गया है। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी गई है और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में आये दिन पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते रहते थे लेकिन आतंकियों को कोई जवाब नहीं दिया जाता था। पुलवामा के बाद जब देश की वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया तो पूरे देश में आनंद का वातावरण छा गया लेकिन दो जगहों पर मातम छाया हुआ था - पहला पाकिस्तान में और दूसरा सपा-बसपा और कांग्रेस के कार्यालय में। अखिलेश यादव सेना के शौर्य का सबूत मांगते हैं, मायावती कहती हैं कि आतंकियों पर बम क्यों गिराया? राहुल के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करना चाहिए, बम नहीं गिराना चाहिए। अखिलेश यादव जी, मायावती जी और राहुल गाँधी जी, कान खोल कर सुन लीजिये - आपको आतंकियों से बातचीत करनी है कीजिये, मोदी सरकार आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री होने की मांग करते हैं और राहुल गाँधी चुप रहते हैं। अखिलेश और मायावती भी कुछ नहीं बोलती। मायावती, अखिलेश और राहुल गाँधी को अपने वोट बैंक की पड़ी है लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि देश में जब तक भारतीय जनता पार्टी है, भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को भारतवर्ष से कोई अलग नहीं कर सकता। जम्मू-कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था का शासन कायम हुआ है। योगी सरकार ने सपा-बसपा का ‘गुंडाराज' ख़त्म कर शांति और सद्भाव का शासन कायम किया है। सपा-बसपा सरकार में अपराधियों के आतंक से उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त थी लेकिन आज योगी जी के शासन में अपराधी समर्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को डर है कि कहीं एनकाउंटर न हो जाए। योगी सरकार ने अपराधियों को सीधा करने का काम किया है। आज उत्तर प्रदेश में लोगों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले खुद पलायन कर रहे हैं।
आम चुनाव 2019 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ बनने पर देश भर के किसानों को जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे, किसानों को 60 साल बाद से मासिक पेंशन दी जायेगी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के सभी किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक कृषि सहायता दी जायेगी। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना की जायेगी, छोटे व्यापारियों के लिए भी पेंशन सुविधा की शुरुआत की जायेगी और छोटे व्यापारियों के लिए क्रेडिट कार्ड सेवा भी शुरू की जायेगी। 2022 तक देश के हर गरीब को घर दिया जाएगा और घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय की व्यवस्था की जायेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन होने पर देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिह्नित कर उसे देश से बाहर निकाला जाएगा। विपक्ष के महामिलावटी गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि जेएनयू में जब देशद्रोही नारे लगते हैं तो राहुल गाँधी और तमाम महामिलावटी गठबंधन ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग' के समर्थन में साथ खड़े हो जाते हैं और जब ऐसे देशद्रोही तत्वों पर ‘देशद्रोह क़ानून' के तहत कार्रवाई की बात आती है तो राहुल गाँधी देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करने की बात करते हैं। हम धारा 370 और 35A को ख़त्म करना चाहते हैं, कांग्रेस देशद्रोह का क़ानून ख़त्म करना चाहती है ताकि देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा चाहे जो करें लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा लगाने वाले लोगों की जगह जेल की सलाखों के पीछे है और भारतीय जनता पार्टी ऐसे लोगों को जेल पहुंचा कर रहेगी। महामिलावटी गठबंधन के नेता राहुल गाँधी अपने ढकोसला पत्र में वादा करते हैं कि वे जम्मू-कश्मीर से अफस्पा हटा कर सेना के जवानों को मिले हुए विशेषाधिकार को ख़त्म कर देंगे लेकिन जब तक भारतीय जनता पार्टी है, हम ऐसा कतई होने नहीं देंगे।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश को विकास के लिए लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की राशि दी है। चाहे उत्तर प्रदेश में किसानों का ऋण माफ़ करने की योजना हो, समर्थन मूल्य पर किसानों से फसल की खरीद करनी हो या घर-घर बिजली पहुंचाने की बात हो - योगी सरकार ने हर काम अच्छे से किया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस जातिवादी, परिवारवादी और केवल तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां है जो देश का भला नही कर सकती। प्रदेश की जनता 15 साल तक सपा-बसपा को देख चुकी है। सपा आती है तो एक जाति का विकास होता है, बसपा आती है तो दूसरी जाति का विकास होता है लेकिन मोदी सरकार और योगी सरकार ने किसी भी योजना में किसी का जाति या धर्म नहीं पूछा क्योंकि हमारा मूलमंत्र है - सबका साथ, सबका विकास।
फतेहपुर में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले फतेहपुर का नाम किसी भी क्राइटेरिया में नहीं आता था लेकिन अब राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का काम किया गया है। एक केन्द्रीय विद्यालय की भी स्थापना की गई है। रेल पास को भी फतेहपुर में लाने का काम हुआ है। फतेहपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है। नमामि गंगे योजना के तहत रामचंद्र घाट, खुसरूपुर घाट, आदमपुर घाट और हाजीपुर घाट का निर्माण कराया गया। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत जिले में चादर उद्योग को बढ़ावा दिया गया है। स्वदेश दर्शन योजना के तहत भृगु धाम को 125 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन के नक़्शे पर लाने का काम किया गया है, लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल की योजना जिले में लागू की और लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से निषाद समुदाय के सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए श्रृंगबेरपुर का विकास किया जा रहा है।
श्री शाह ने कहा कि फतेहपुर में लगभग 54 हजार लोगों को जीवन ज्योति बीमा दी गई है, लगभग 38 हजार लोगों को अटल पेंशन योजना का लाभ मिला है, तकरीबन 15 हजार लोग सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा उठा रहे हैं, लगभग 16 हजार लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण मिला है, लगभग एक लाख 9 हजार गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन मिला है, स्वच्छ भारत योजना के तहत लगभग 27 हजार शौचालय बने हैं, लगभग 52 हजार किसानों का ऋण माफ हुआ है और लगभग 22 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के प्रति कटिबद्ध भाजपा-नीत एनडीए सरकार, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, सपा, बसपा आदि का महामिलावटी ठगबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, न नीति और न ही कोई नीयत। यदि गलती से भी केंद्र में महामिलावटी ठगबंधन की सरकार आई (जो आने वाली नहीं है) तो सोमवार को ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेंगी, मंगलवार को बहन मायावती, बुधवार को चंद्रबाबू नायडू, गुरूवार को देवगौड़ा, शुक्रवार को स्टालिन, शनिवार को मुलायम सिंह और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। इस तरह देश का विकास नहीं हो सकता, यदि देश और उत्तर प्रदेश का विकास करना है तो केंद्र में पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी होगी।