SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH IN LUCKNOW

Press, Share | May 03, 2019

03 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

आज पूरा देश मोदीमय हो गया है। हर तरफ एक ही आवाज है - मोदी, मोदी और समस्त देश की जनता यही कह रही है कि आयेगा तो मोदी ही। “मोदी-मोदी" केवल एक नारा नहीं है बल्कि यह जन-सामान्य की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक बन चुका है
*********
कांग्रेस की पांच-पांच पीढियों ने केवल नारे देकर गरीबों के वोट हड़पे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को सशक्त बनाया। मोदी सरकार ने विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति के घर तक पहुंचाने का मैकेनिज्म डेवलप किया है
*********
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी कहा करते थे कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है और इस बार भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही होकर गुजरेगा। यूपी में भाजपा की सीटें 73 से 74 होंगी, 72 नहीं भले ही सत्ता, स्वार्थ और भ्रष्टाचार के लिए महामिलावटी ठगबंधन ही क्यों न बन गया हो
*********
उत्तर प्रदेश की जनता ने 20 वर्षों तक प्रदेश में सपा-बसपा का खेल देखा है, ये पार्टियां कभी भी उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती। प्रदेश में जब सपा की सरकार आती थी तो एक जाति का और जब बसपा की सरकार आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था, भाजपा की योगी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम कर रही है
*********
एक ज़माना था जब उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों से डरती थी, आज अपराधी पुलिस से डरते हैं और एनकाउंटर के डर से गिरफ्तार कर लेने की गुजारिश कर रहे हैं। योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड बना कर माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की जोड़ी लखनऊ के विकास के लिए बड़ा शुभंकर सिद्ध हुई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के लगभग 22 करोड़ गरीब नागरिक के जीवन-स्तर को किसी न किसी रूप में ऊपर उठाने के प्रयास किये गए हैं
*********
लखनऊ को स्मार्ट सिटी घोषित कर लगभग 2053 करोड़ की लागत से यहाँ पर विकास कार्य हो रहा है ताकि लखनऊ को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार किया जा सके
*********
सोनिया-मनमोहन सरकार ने नक्सलवाद को ख़त्म करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और यह समस्या उनकी गलत नीतियों के कारण और विकराल होती चली गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने एक रणनीति के तहत नक्सलवाद को धीरे-धीरे जड़ से ख़त्म करने का प्रयास किया है और इसी का नतीजा है कि आज केवल 15% हिस्सा ही नक्सल प्रभावित रह गया है
*********
जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक से ही आतकी और अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहा है लेकिन अलगाववादियों के आर्थिक स्रोत पर कभी स्ट्राइक नहीं की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने इस दिशा में ठोस पहल करते हुए न केवल अलगाववादियों की फंडिंग पर नकेल कसी, बल्कि इसके नेटवर्क को भी तबाह करने का काम किया है
*********
आज तक किसी ने अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी और जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगाने की सोची भी नहीं, जबकि मोदी सरकार ने अलगाववादियों से सरकारी सुरक्षा को वापस लेते हुए इन पर प्रतिबंध लगाया और कई अलगाववादियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया
*********
केंद्र में जब सपा-बसपा के सहयोग से सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार चल रही थी, तब 13वें वित्त आयोग में उत्तर प्रदेश को विकास के लिए महज 3,30,000 करोड़ रुपये की राशि दी जबकि 14वें वित्त आयोग में श्री नरेन्द्र मोदी-राजनाथ सिंह जी की जोड़ी ने यूपी को लगभग तीन गुना अधिक 10,27,223 करोड़ रुपये की राशि दी है
*********
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से मोदी सरकार ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
*********
मुझे तो समझ ही नहीं आता कि एयर स्ट्राइक हुआ पाकिस्तान में, मारे गए पाकिस्तानी आतंकी जो हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश रच रहे थे लेकिन दर्द कांग्रेस और बुआ-भतीजा को क्यों हो रहा है?
*********
कांग्रेस और सपा-बसपा की आतंकवाद के खिलाफ जो भी रवैया रहे लेकिन मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति है। पाकिस्तान को “जैसे का तैसा" वाली भाषा में जोरदार जवाब दिया जाता रहेगा
*********
श्री राजनाथ सिंह के साथ लंबे समय तक मुझे काम करने का अवसर मिला है। श्री राजनाथ सिंह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका हमारी पार्टी तो छोड़िये, विपक्षी पार्टियों में भी कोई विरोधी नहीं है। सब के साथ गरिमामय और सम्मान का व्यवहार उनका रहता है और यह उनका अपना एक सहज व्यक्तित्व है
*********
लखनऊ ने लगातार कई बार भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को प्रचंड बहुमत से जिताकर संसद में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा, उसी परंपरा और विरासत को संभालने श्री राजनाथ सिंह जी अब यहाँ आये हैं, मैं लखनऊ की महान जनता से आग्रह करता हूँ कि अब श्री राजनाथ सिंह जी को प्रचंड बहुमत से जिताने की जिम्मेदारी आपकी है
*********
श्री राजनाथ सिंह जी की जीत सुनिश्चित तो है ही लेकिन यह विजय ऐसी होनी चाहिए जो देश के गृह मंत्री और ऐसे सम्मानित व्यक्तित्व की गरिमा के अनुरूप हो
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में महती जन-सभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह को रिकॉर्ड बहुमत से विजयी बनाते हुए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की। इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और आरपीआई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी, श्री शाहनवाज हुसैन सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि आज पूरा देश मोदीमय हो गया है। हर तरफ एक ही आवाज है - मोदी, मोदी और समस्त देश की जनता यही कह रही है कि आयेगा तो मोदी ही। उन्होंने कहा कि “मोदी-मोदी" केवल एक नारा नहीं है बल्कि यह जन-सामान्य की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच-पांच पीढियों ने केवल नारे देकर गरीबों के वोट हड़पे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों को सशक्त बनाया। मोदी सरकार ने विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति के घर तक पहुंचाने का मैकेनिज्म डेवलप किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी कहा करते थे कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है, हमने इसे 2014 में करके दिखाया और इस बार भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही होकर गुजरेगा। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सीटें 73 से 74 होंगी, 72 नहीं भले ही सत्ता, स्वार्थ और भ्रष्टाचार के लिए महामिलावटी ठगबंधन ही क्यों न बन गया हो।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की जोड़ी लखनऊ के विकास के लिए बड़ा शुभंकर सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में 104 किमी लंबे आठ लेन आउटर रिंग रोड का लोकार्पण हुआ है, लखनऊ-सुल्तानपुर 127 किमी लंबा चार लेन का रोड बना, 5।2 किमी लंबे एक पुल का लोकार्पण हुआ, लखनऊ-हरदोई चार लेन सड़क का चौड़ीकरण हुआ, लखनऊ-फैजाबाद मटियारी क्रासिंग पर अंडरपास बनाने का काम हुआ, निर्भया फंड से सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, साइबर क्राइम पुलिस थाना बनाया गया है और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय चिकित्सालय विश्वविद्यालय बनाने का भी कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल में रेल कोच फैक्ट्री लगाई गई है, ढेर सारे काम इस इलाके में हुआ है। उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी घोषित कर लगभग 2053 करोड़ की लागत से यहाँ पर विकास कार्य हो रहा है ताकि लखनऊ को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार किया जा सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लगभग 22 करोड़ गरीब नागरिक के जीवन-स्तर को किसी न किसी रूप में ऊपर उठाने के प्रयास किये गए हैं। चाहे रेल नेटवर्क का विकास हो, सड़कों का निर्माण हो, घरों में बिजली पहुंचाने की बात हो या गाँवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ना हो, सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार की तुलना में कई गुना ज्यादा काम हुआ है।

श्री शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से मोदी सरकार ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों पर भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक से पूरे देश में जोश और उत्साह का माहौल था लेकिन राहुल गाँधी एंड कंपनी और बुआ-भतीजा के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। मुझे तो समझ ही नहीं आता था कि एयर स्ट्राइक हुआ पाकिस्तान में, मारे गए पाकिस्तानी आतंकी जो हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश रच रहे थे लेकिन दर्द कांग्रेस और बुआ-भतीजा को क्यों हो रहा है? कांग्रेस और सपा-बसपा की आतंकवाद के खिलाफ जो भी रवैया रहे लेकिन मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति है। पाकिस्तान को “जैसे का तैसा" वाली भाषा में जोरदार जवाब दिया जाता रहेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने नक्सलवाद को ख़त्म करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और यह समस्या उनकी गलत नीतियों के कारण और विकराल होती चली गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने एक रणनीति के तहत नक्सलवाद को धीरे-धीरे जड़ से ख़त्म करने का प्रयास किया है और इसी का नतीजा है कि आज केवल 15% हिस्सा ही नक्सल प्रभावित रह गया है।

श्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक से ही आतकी और अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहा है लेकिन अलगाववादियों के आर्थिक स्रोत पर कभी स्ट्राइक नहीं की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने इस दिशा में ठोस पहल करते हुए न केवल अलगाववादियों की फंडिंग पर नकेल कसी, बल्कि इसके नेटवर्क को भी तबाह करने का काम किया है। आज तक किसी ने अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी और जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगाने की सोची भी नहीं, जबकि मोदी सरकार ने अलगाववादियों से सरकारी सुरक्षा को वापस लेते हुए इन अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया और कई अलगाववादियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 20 वर्षों तक प्रदेश में जातिवादी और परिवारवादी सपा-बसपा का खेल देखा है, ये पार्टियां कभी भी उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि 2014 में जिस तरह उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर 73 सीटें भाजपा की झोली में डाल दी, ठीक उसी तरह 2017 के विधान सभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्होंने 325 सीटें देकर यूपी में दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाई। तब मैंने यूपी की जनता से वादा किया था कि आप हमें एक मौक़ा दीजिये, हम उत्तर प्रदेश को ‘गुंडाराज' से मुक्त करेंगे। एक ज़माना था जब उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों से डरती थी, आज अपराधी पुलिस से डरते हैं और एनकाउंटर के डर से गिरफ्तार कर लेने की गुजारिश कर रहे हैं। योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड बना कर माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। शहर हो या गाँव, लगभग-लगभग 24 घंटे बिजली पहुंचाई रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा की सरकार आती थी तो एक जाति का विकास होता था और जब बसपा की सरकार आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था, भाजपा की योगी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम कर रही है।

श्री शाह ने कहा कि केंद्र में जब सपा-बसपा के सहयोग से सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार चल रही थी, तब 13वें वित्त आयोग में उत्तर प्रदेश को विकास के लिए महज 3,30,000 करोड़ रुपये की राशि दी जबकि 14वें वित्त आयोग में श्री नरेन्द्र मोदी-राजनाथ सिंह जी की जोड़ी ने यूपी को लगभग तीन गुना अधिक 10,27,223 करोड़ रुपये की राशि दी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह के साथ लंबे समय तक मुझे काम करने का अवसर मिला है। श्री राजनाथ सिंह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका हमारी पार्टी तो छोड़िये, विपक्षी पार्टियों में भी कोई विरोधी नहीं है। सब के साथ गरिमामय और सम्मान का व्यवहार उनका रहता है और यह उनका अपना एक सहज व्यक्तित्व है। उन्होंने कहा कि लखनऊ ने लगातार कई बार भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को प्रचंड बहुमत से जिताकर संसद में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा, उसी परंपरा और विरासत को संभालने श्री राजनाथ सिंह जी अब यहाँ आये हैं, मैं लखनऊ की महान जनता से आग्रह करता हूँ कि अब श्री राजनाथ सिंह जी को प्रचंड बहुमत से जिताने की जिम्मेदारी आपकी है। उन्होंने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जी की जीत सुनिश्चित तो है ही लेकिन यह विजय ऐसी होनी चाहिए जो देश के गृह मंत्री और ऐसे सम्मानित व्यक्तित्व की गरिमा के अनुरूप हो।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: