Press, Share | May 05, 2019
05 May 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पठानकोट और चंडीगढ़ में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
विगत पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के विश्वास के प्रतीक बन गए हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। इसलिए देश की जनता ने ठाना है, मोदी जी को फिर से लाना है
*********
एक तरफ जनता की सेवा और देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात एक कर देने वाले अथक परिश्रमी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ नकारात्मक राजनीति और वेकेशन पॉलिटिक्स के परिचायक राहुल गाँधी हैं जिनका देश के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है
*********
शर्म आनी चाहिए आपको कैप्टन अमरिंदर सिंह, आपका एक मंत्री पाकिस्तान जाकर आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष को गले लगाता है और आपकी ही कांग्रेस पार्टी का नेता हिंदुस्तान के सेनाध्यक्ष को ‘गली का गुंडा' कह कर अपमानित करता है और आप चुप रहते हैं!
*********
पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकियों ने हमारे 40 जवानों को शहीद कर दिया और नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि आतंक का कोई देश नहीं होता। यदि सिद्धू को पाकिस्तान इतना ही अच्छा लगता है तो आप पंजाब में क्यों हो सिद्धू जी, आप पाकिस्तान ही क्यों नहीं चले जाते
*********
मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछना चाहता हूँ कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के बयान - पाकिस्तान आतंकवाद नहीं फैलाता है, का समर्थन करते हैं या नहीं?
*********
मोदी सरकार ने 1984 में हुए भयावह सिख नरसंहार में दोषियों को सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया, साथ थी, दंगा पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई
*********
30 साल तक सिख नरसंहार के एक भी दोषी को सजा नहीं मिल पाई थी लेकिन मोदी सरकार में आज सज्जन कुमार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पाप किया है, उसमें से किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा
*********
मैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछना चाहता हूँ कि जब आपकी ही पार्टी से सिखों के कत्लेआम के गुनाहगार सज्जन कुमार तीन-तीन बार सांसद बनते रहे, तब आप कहाँ थे? देश भर के हिंदू और सिख आपसे आपकी इस चुप्पी का हिसाब मांग रहे हैं
*********
कांग्रेस की सरकारों ने जालियांवाला बाग़ के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 23 जनवरी को लाल किले में याद-ए-जलियां संग्रहालय का उद्घाटन कर देश की जनता को वीर नायकों से रू-ब-रू कराने का काम किया। जालियांवाला बाग़ के सौन्दर्यीकरण के लिए भी 100 करोड़ रुपये दिए गए
*********
13वें वित्त आयोग में सोनिया-मनमोहन सरकार ने पंजाब को विकास के लिए लगभग 30,157 करोड़ रुपये की राशि दी जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त में राज्य के लिए लगभग 1,61,907 करोड़ रुपये आवंटित किये
*********
मोदी सरकार ने पंजाब को तीन मेगा फूड पार्क और चार फूड प्रोसेसिंग यूनिट सहित 41 कृषि प्रोजेक्ट दिए हैं। पंजाब में नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये दिए गए। फसलों का समर्थन मूल्य लागत मूल्य का डेढ़ गुना किया गया जिसका सबसे अधिक फायदा पंजाब के किसानों को ही होगा
*********
पंजाब विधान सभा चुनाव के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक माह में राज्य से नशे के कारोबार को ख़त्म करने का वादा किया था, हर घर नौकरी देने का वादा किया था, 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को परमानेंट करने का वादा किया था, सातवाँ वेतनमान लागू करने की बात कही थी लेकिन एक भी वादा अब तक पूरा नहीं हुआ
*********
विधान सभा चुनाव के समय राहुल गाँधी ने पंजाब में कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन कर्जमाफी इस तरह हुई कि पंजाब के किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया
*********
जहां एक ओर मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से आतंकवादियों का सफाया कर देश का भविष्य सुरक्षित करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी कहती है कि आतंकवादियों पर बम क्यों गिरा रहे हो, आतंकवादियों से बातचीत क्यों नहीं करते?
*********
यह मोदी सरकार है, यदि हमारी सीमाओं पर किसी ने हमला किया तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा लेकिन मुझे या समझ में नहीं आता कि जब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जा रहा है तो आखिर कांग्रेस में मातम क्यों छाया हुआ है?
*********
हम देश की सुरक्षा के लिए असम से अवैध घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी लेकर आये लेकिन कांग्रेस एंड कंपनी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हो गई। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि केंद्र में पुनः भाजपा सरकार बनने पर हम देश भर में घुसपैठियों की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालेंगे
*********
कांग्रेस के सहयोगी उमर अब्दुल्ला देश में दो-दो प्रधानमंत्री की मांग करते हैं और कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ राहुल गाँधी भी चुप रहते हैं। जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा
*********
हम देश की सुरक्षा के लिए धारा 370 और 35A हटाने की बात करते हैं, कांग्रेस देशद्रोह के क़ानून को ही ख़त्म करना चाहती है ताकि देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों को बचाया जा सके
*********
कांग्रेस ने कभी भी पंजाब के विकास के लिए काम नहीं किया। जब-जब पंजाब विकास के रास्ते पर चला, तब-तब राज्य में अकाली-भाजपा की ही सरकार थी। हमने पंजाब के विकास के लिए जिन-जिन योजनाओं की नींव रखी, उसे पूरा भी किया, उसका उद्घाटन भी किया
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पंजाब के पठानकोट (गुरदासपुर लोक सभा सीट) में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और गुरुदासपुर से रीयल हीरो सन्नी देओल को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील करते हुए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की। इसके पश्चात् उन्होंने चंडीगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती किरण खेर को विजयी बनाते हुए चंडीगढ़ में पुनः कमल खिलाने का आह्वान किया।
श्री शाह ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने लंबे समय तक हमारे बड़े नेता श्री विनोद खन्ना जी को जिताते हुए संसद में उन्हें अपनी आवाज बनाया और श्री विनोद खन्ना भी एक सच्चे जनसेवक की तरह आखिरी दम तक क्षेत्र के विकास के लिए डटे रहे। दुर्भाग्यवश, वे अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन अब उनके कार्यों को आगे ले जाने की जिम्मेदारी पार्टी ने भाई सन्नी देओल को दिया है। भाई सन्नी देओल केवल फिल्म में ही नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन में भी एक सच्चे इंसान और प्रखर देशभक्त हैं जिनके मन में पंजाब के विकास और पंजाब की जनता के कल्याण के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विगत पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के विश्वास के प्रतीक बन गए हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। इसलिए देश की जनता ने ठाना है, मोदी जी को फिर से लाना है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता की सेवा और देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात एक कर देने वाले अथक परिश्रमी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ नकारात्मक राजनीति और वेकेशन पॉलिटिक्स के परिचायक राहुल गाँधी हैं जिनका देश के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है।
पंजाब के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कटिबद्धता को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि विगत पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वयुवृद्ध नेता श्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब को खुशहाल बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने हरिमंदिर साहिब में 160 करोड़ रुपये की लागत से जो हैरिटेज स्ट्रीट बनाया है, वह देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के हृदय को प्रसन्न करने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जालियांवाला बाग़ भारत के स्वतंत्रता-संग्राम की अमिट कहानी की नींव है, यह देशभक्तों के बलिदान की तपोभूमि है, चेतना स्थल है। देश में आजादी के बाद लगभग 55 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन जालियांवाला बाग़ के लिए कुछ भी नहीं किया गया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत 23 जनवरी को लाल किले में याद-ए-जलियां संग्रहालय का उद्घाटन कर देश की जनता को वीर नायकों से रू-ब-रू कराने का काम किया। इतना ही नहीं, पंजाब में जालियांवाला बाग़ के सौन्दर्यीकरण के लिए भी मोदी सरकार ने अलग से 100 करोड़ रुपये दिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे पहला काम 1984 में हुए भयावह सिख नरसंहार में दोषियों को सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया, साथ थी, दंगा पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई। उन्होंने कहा कि 30 साल तक सिख नरसंहार के एक भी दोषी को सजा नहीं मिल पाई थी लेकिन मोदी सरकार में आज सज्जन कुमार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पाप किया है, उसमें से किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। सिख दंगा में दोषी करार दिए गए सज्जन कुमार को कांग्रेस ने तीन-तीन बार सांसद बनवाया। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछना चाहता हूँ कि जब आपकी ही पार्टी से सिखों के कत्लेआम के गुनाहगार सज्जन कुमार तीन-तीन बार सांसद बनते रहे, तब आप कहाँ थे? देश भर के हिंदू और सिख आपसे आपकी इस चुप्पी का हिसाब मांग रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पंजाब में विकास के लिए कई विशेष कार्य किये। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने पंजाब को विकास के लिए लगभग 30,157 करोड़ रुपये की राशि दी जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त में राज्य के लिए लगभग 1,61,907 करोड़ रुपये आवंटित किये। इसके अतिरिक्त अमृतसर को हैरिटेज सिटी और स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया, अमृतसर में आईआईएम और भटिंडा में एम्स की स्थापना की गई, अमृतसर में मेडिकल कॉलेज के लिए 150 करोड़ रुपये दिए गए और पटियाला मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में अपग्रेड किया गया है। उन्होंने कहा कि मोहाली, भटिंडा, लुधियाना और आदमपुर हवाई अड्डे का अपग्रेडेशन किया गया है और हजूर साहिब से वैष्णो देवी यात्रा के लिए मोदी सरकार ने अलग से 100 करोड़ रुपये दिए। गुरुद्वारे के लंगर और मंदिरों के प्रसाद पर से जीएसटी ख़त्म कर दी गई है। मोदी सरकार ने पंजाब को तीन मेगा फूड पार्क और चार फूड प्रोसेसिंग यूनिट सहित 41 कृषि प्रोजेक्ट दिए हैं जो किसानों की भलाई के लिए है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये दिए गए। मोदी सरकार ने फसलों का समर्थन मूल्य लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जिसका सबसे अधिक फायदा पंजाब के किसानों को ही होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने राज्य की कई विकास योजनाओं को बंद करने का काम किया है। पंजाब विधान सभा चुनाव के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक माह में राज्य से नशे के कारोबार को ख़त्म करने का वादा किया था, हर घर नौकरी देने का वादा किया था, 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को परमानेंट करने का वादा किया था, सातवाँ वेतनमान लागू करने की बात कही थी लेकिन एक भी वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के समय राहुल गाँधी ने पंजाब में कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन कर्जमाफी इस तरह हुई कि पंजाब के किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया। उलटे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कैबिनेट में मंत्री बनाया जो हिंदुस्तान में आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष के गले पड़ते हैं। शर्म आनी चाहिए आपको कैप्टन अमरिंदर सिंह, आपका एक मंत्री पाकिस्तान जाकर आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष को गले लगाता है और आपकी ही कांग्रेस पार्टी का नेता हिंदुस्तान के सेनाध्यक्ष को ‘गली का गुंडा' कह कर अपमानित करता है और आप चुप रहते हैं! उन्होंने कहा कि पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकियों ने हमारे 40 जवानों को शहीद कर दिया और नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि आतंक का कोई देश नहीं होता। यदि सिद्धू को पाकिस्तान इतना ही अच्छा लगता है तो आप पंजाब में क्यों हो सिद्धू जी, आप पाकिस्तान ही क्यों नहीं चले जाते। मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछना चाहता हूँ कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान का समर्थन करते हैं या नहीं कि पाकिस्तान आतंकवाद नहीं फैलाता है।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने लघु उद्योगों और छोटे उद्यमियों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले उद्यमों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इसी तरह एक करोड़ टर्नओवर वाले फर्म को अब केवल 1% जीएसटी ही देना होगा। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने पांच लाख रुपये तक के सालाना आय को भी इनकम टैक्स से फ्री करने का निर्णय लिया है जो निवेशों के बाद सात लाख रुपये तक पहुँचती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आजादी के बाद पहली बार असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए श्रमयोगी मानधन योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत 60 साल की उम्र के बाद से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान राष्ट्र की सुरक्षा से लगातार खिलवाड़ किया गया। देश की सुरक्षा की जगह कांग्रेस की सरकारें भ्रष्टाचार में ही लिप्त रहीं। उरी में पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके हिन्दुस्तान ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए कोई भी कदम सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मोदी सरकार आतंकवादियों का सफाया कर देश का भविष्य सुरक्षित करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी कहती है कि आतंकवादियों पर बम क्यों गिरा रहे हो, आतंकवादियों से बातचीत क्यों नहीं करते। यह मोदी सरकार है, यदि हमारी सीमाओं पर किसी ने हमला किया तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। जब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जा रहा है तो आखिर कांग्रेस में मातम क्यों छाया हुआ है? उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम कांग्रेस कभी नहीं कर सकती, यह केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है। हम देश की सुरक्षा के लिए असम से अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए एनआरसी लेकर आये लेकिन कांग्रेस एंड कंपनी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हो गई, वास्तव में उन्हें अपने देश के नागरिकों की चिंता ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी कान खोल कर सुन ले, केंद्र में पुनः भाजपा सरकार बनने पर हम देश भर में घुसपैठियों की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालेंगे। कांग्रेस के सहयोगी उमर अब्दुल्ला देश में दो-दो प्रधानमंत्री की मांग करते हैं और कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ राहुल गाँधी भी चुप रहते हैं। राहुल कान खोल कर सुन लें, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता में प्राण हैं, जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।
श्री शाह ने कहा कि हम देश की सुरक्षा के लिए धारा 370 और 35A हटाने की बात करते हैं, कांग्रेस देशद्रोह के क़ानून को ही ख़त्म करना चाहती है ताकि देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों को बचाया जा सके। हम देश की सुरक्षा में लगे हमारी सेना का आधुनिकीकरण करने में लगे हैं, कांग्रेस सेना को मिले विशेषाधिकार को ही ख़त्म करना चाहती है। राहुल गाँधी कान खोल कर सुन लें, देश के खिलाफ काम करने वालों को भारतीय जनता पार्टी सहन नहीं करेगी, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेंगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पंजाब के विकास के लिए काम नहीं किया। जब-जब पंजाब विकास के रास्ते पर चला, तब-तब राज्य में अकाली-भाजपा की ही सरकार थी। हमने पंजाब के विकास के लिए जिन-जिन योजनाओं की नींव रखी, उसे पूरा भी किया, उसका उद्घाटन भी किया।