SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH JI ADDRESSING HUGE RALLIES IN 24 PARGANAS, HOWRAH & HOOGHLY

Press, Share | May 01, 2019

01 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल 24 परगना, हावड़ा और हुगली में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

गढ़चिरौली में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. हम नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए कटिबद्ध हैं. मैं शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ
*********
23 मई को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय होने वाली है जिसके बाद ममता बनर्जी का सत्ता से जाना निश्चित है. पश्चिम बंगाल की जनता ने अब राज्य में परिवर्तन करना तय कर लिया है और 23 मई के बाद यहाँ परिवर्तन का सूर्य उगने वाला है
*********
पूरे देश के लिए जितना महत्व 2019 के चुनाव का है, उससे ज्यादा महत्व पश्चिम बंगाल के लिए है क्योंकि यह चुनाव तय करने वाला है कि प्रदेश में लोकतंत्र बचेगा या नहीं
*********
आज पश्चिम बंगाल की स्थिति यह है कि पाइप खरीदनी हो, सीमेंट या सरिया लेनी हो, विधवा पेंशन चाहिए तो टीएमसी टैक्स दो. आखिर ये टीएमसी टैक्स कहाँ जाता है? ये टैक्स जहाँ जाता है, वह रास्ता भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बंद कर सकती है.
*********
ममता दीदी ने पंचायत चुनाव में अपने गुंडों को हिंसा फ़ैलाने के लिए पूरी छूट देकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है. आज पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, जनता की आवाज को ममता दीदी के संरक्षित गुंडे बम धमाकों से दबाना चाहते हैं.
*********
ममता जी जब सत्ता में आई थीं तो उन्होंने माँ-माटी और मानुष का नारा दिया था लेकिन इस नारे को उन्होंने तहस-नहस कर दिया. ममता बनर्जी केवल और केवल वोटबैंक की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण पश्चिम बंगाल की संस्कृति को कुचलने का काम कर रही है
*********
एक समय पश्चिम बंगाल की संस्कृति देश का मार्गदर्शन किया करती थी लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गयी है कि यहाँ न तो दुर्गा पूजा होने दी जाती और न ही रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति दी जाती है. ममता बनर्जी जितना भी अत्याचार करे लेकिन 23 मई के बाद हमें दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा करने से कोई नहीं रोक सकता
*********
मोदी सरकार ने जिस आयुष्मान योजना के तहत देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है, उस योजना से पश्चिम बंगाल के गरीबों को वंचित रखने का पाप ममता बनर्जी ने किया क्योंकि इन्हें डर है कि इससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ जायेगी
*********
सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के जरिये हमने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये हुए हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, इसाई इत्यादि को भारत की नागरिकता देने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. इसके बाद एनआरसी को अमल में लाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक और असम से गुजरात तक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी
*********
अवैध घुसपैठिये देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं और टीएमसी सरकार इनका समर्थन इसलिए करती है क्योंकि ये उनके वोट बैंक हैं. ममता दीदी और कांग्रेस को अवैध घुसपैठियों की चिंता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को देश के नागरिकों की चिंता है. हमारे लिए देश की सुरक्षा सबसे पहले है
*********
ममता जी के समर्थन से चले वाली केंद्र की सोनिया-मनमोहन वाली कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने 5 साल में पश्चिम बंगाल को 1,32,0000 लाख करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार के समय पिछले 5 वर्षों में पश्चिम बंगाल को 4,24,000 करोड़ रुपये दिए गए
*********
चिट फंड के जरिये पश्चिम बंगाल के गरीबों के हजारों-करोड़ों रूपये हडपने वालों के खिलाफ टीएमसी सरकार कोई कार्रवाई नहीं पाई है. एक बार पश्चिम बंगाल की जनता केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन कर दे, हम चिट फंड घोटाला करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे
*********
राहुल गाँधी और ममता दीदी की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। देश की सुरक्षा से हम समझौता नहीं कर सकते
*********
जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण शेष है, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. केंद्र में दोबारा मोदी सरकार आने पर हम धारा 370 और 35A ख़त्म करके रहेंगे
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना, हावड़ा और हुगली में आयोजित विशाल जन-सैलाब को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की जनता से पश्चिम बंगाल की संस्कृति पुनर्जीवित करने और पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पुनर्स्थापित करने के लिए ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ बनाने की अपील की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सर्वप्रथम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उलुबेरिया के बबलू संतारा तथा नदिया जिले के सुदीप विश्वास को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने गढ़चिरौली में नक्सलियों के कायराना हमले में कई जवानों की शहादत की दुखद घटना को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. हम देश से नक्सलवाद के जड़ से खात्मे के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने शहीद जवानों को भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि दी और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जन-सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत साढ़े चार महीनों से मैं देश के कई लोकसभा चुनाव क्षेत्रों का दौरा करते हुए पश्चिम बंगाल आया हूँ और देश के जिस भाग में भी मैं जाता हूँ, सब जगह मोदी-मोदी के नारे ही सुनाई पड़ रहे हैं. मोदी-मोदी की जो आवाज सुनाई दे रही है, वो महज चुनावी नारे नहीं हैं बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता का नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद और समर्थन है. देश की जनता तय कर चुकी है कि 2019 में नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो यह चुनाव पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है, देश के गरीबों के विकास के लिए, देश की सुरक्षा, देश के इन्फ्रास्ट्रकचर और अर्थतंत्र को मजबूत करने तथा देश के सम्मान को विश्व में बढाने के लिए यह महतवपूर्ण चुनाव है. लेकिन पूरे देश के लिए जितना महत्व इस चुनाव का है उससे ज्यादा महत्व पश्चिम बंगाल के लिए है क्योंकि यह चुनाव तय करने वाला है कि पश्चिम बंगाल के अन्दर लोकतंत्र बचेगा या नहीं क्योंकि ममता दीदी ने पंचायत चुनाव में अपने गुंडों को हिंसा फ़ैलाने के लिए पूरी छूट देकर 37% प्रतिशत लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है. एक समय पश्चिम बंगाल की संस्कृति देश का मार्गदर्शन किया करती थी लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गयी है कि यहाँ न तो दुर्गा पूजा होने दी जाती और न ही रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति दी जाती है. ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के कारण पश्चिम बंगाल की संस्कृति को कुचलने का काम कर रही है. इस्लामपुर में आन्दोलनरत हमारे दो युवा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट इसलिए उतार दिया क्योंकि इन्होंने उर्दू की जगह पश्चिम बंगाली शिक्षक की मांग की थी. ममता बनर्जी अपनी वोट बैंक राजनीति के लिए पश्चिम बंगाल में उर्दू थोपना चाहती है. ममता बनर्जी जितना अत्याचार कर लें, 23 मई के बाद हमें दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा करने से कोई नहीं रोक सकता.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री जी देश के 50 करोड़ गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनायें लेकर आये। मोदी सरकार आने के बाद पिछले 5 वर्षों में 7 करोड़ गरीबों के घर में मुफ्त में गैस कनेक्शन पहुंचाने, ढाई करोड़ गरीबों को घर देने, 8 करोड़ परिवारों के घर में शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान दिलाने, 2 करोड़ 35 लाख घरों में 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचाने और आतंकवाद से देश को सुरक्षित करने का काम हुआ है। आयुष्मान योजना के तहत पिछले सिर्फ 4 माह में लगभग 24 लाख 40 हजार से ज्यादा गरीबों के ऑपरेशन मुफ्त में हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने जिस आयुष्मान योजना के तहत देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है, उस योजना से पश्चिम बंगाल के गरीबों को वंचित रखने का काम ममता बनर्जी ने किया क्योंकि इन्हें डर है कि इससे नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ जायेगी. ममता जी कब तक हमें रोकेंगी, 23 मई की मतगणना के बाद, पश्चिम बंगाल में भाजपा की निर्णायक सीटें आने वाली है जिसके बाद ममता बनर्जी का सत्ता से जाना निश्चित है. पश्चिम बंगाल की जनता ने अब पश्चिम बंगाल में परिवर्तन करना तय कर लिया है और 23 मई के बाद यहाँ परवर्तन का सूर्य उगने वाला है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोकतंत्र को ममता जी ने तहस नहस करने का काम किया है लेकिन हम अपने संकल्प पत्र में पश्चिम बंगाल की अनेकों समस्याओं का समाधान लेकर आये हैं. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के तहत आस-पास के देशों से धार्मिक मतावलंबी जो शरणार्थी बनकर देश में आये हैं, इन्हें नागरिकता देने की दिशा में भी हमने प्रतिबद्धता दोहराया है. बांग्लादेशी शरणार्थी, चाहे वो हिन्दू हो, बौद्ध हो, सिख हो, जैन हो, क्रिश्चियन हो- इन सबों को नागरिकता देकर भारत का नागरिक बनाने का काम करेंगे. मतुआ समाज के लोग सालों से जिस सम्मान की मांग करते आ रहे हैं वह सम्मान दिलाने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार करने वाली है. पश्चिम बंगाल में करोड़ों के तादाद में जो शरणार्थी आये हैं, उन्हें नागरिकता देकर सम्मान दिलाएंगे इसके बाद एनआरसी को अमल में लाकर कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक घुसपैठिये को चुन चुनकर बाहर निकालने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. ये घुसपैठिये दीमक की तरह हैं और टीएमसी सरकार इनका समर्थन इसलिए करती है क्योंकि ये उनका वोट बैंक है. हमारे लिए चुनाव या वोट बैंक नहीं बल्कि देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ममता जी जब सत्ता में आई थीं तो उन्होंने नारा दिया था-माँ-माटी और मानुष लेकिन इस नारे को उन्होंने तहस नहस कर दिया. पश्चिम बंगाल में एक भी उद्योग नहीं लगा, कोई निवेश नहीं आया, कारखाने नहीं लगे. पश्चिम बंगाल में यदि कारखाने लगे हैं तो वह बम बनाने के लगे हैं. पश्चिम बंगाल की संस्कृति को ममता दी के आश्रित गुंडे बम धमाकों से दबाना चाहते हैं. रविन्द्र संगीत और चैतन्य महाप्रभु के कीर्तन आज बम धमाकों में दबकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को बम धमाकों से मुक्त न कांग्रेस और न ही कम्युनिस्ट कर सकती है और कांग्रेस-कम्युनिस्ट ममता जी के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकते. ममता बनर्जी के खिलाफ केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही लड़ सकती है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है. भ्रष्टाचार हटाने की बात करने वाली ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार खुद भ्रष्टाचार से घिरी है. चिट फंड के जरिये पश्चिम बंगाल के गरीबों के हजारों-करोड़ों रूपये हडपने वालों के खिलाफ टीएमसी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. एक बार पश्चिम बंगाल की 23 सीटें नरेन्द्र मोदी की झोली में डाल दें चिट फंड घोटाला करने वालों को चुन चुनकर जेल की सलाखों के अन्दर डालने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार करेगी. आज पश्चिम बंगाल की स्थिति यह है कि पाइप खरीदनी हो, सीमेंट या सरिया लेनी हो, विधवा पेंशन चाहिए तो टीएमसी टैक्स दो, आखिर ये टीएमसी टैक्स कहाँ जाता है? ये टैक्स जहाँ जाता है वो रास्ता भारतीय जनता पार्टी ही बंद कर सकती है.

ममता बनर्जी पूछती हैं कि मोदी जी ने पश्चिम बंगाल के लिए क्या किया? मैं ममता जी को नहीं बल्कि यहाँ की जनता को जवाब देने आया हूँ. ममता जी के समर्थन से चले वाली केंद्र की यूपीए सरकार ने 5 साल में 1 लाख 32 हजार करोड़ जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद पिछले 5 सालों में पश्चिम बंगाल को 4 लाख 24 हजार करोड़ रुपया देने का काम किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को वोट देने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि उन्होंने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है. देश में आतंकी आकर जवानों का सर काटकर ले जाते थे, लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी। हाल ही में पुलवामा आतंकी हमला हुआ जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हए, पश्चिम बंगाल के भी दो जवान शहीद हुए लेकिन हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकियों को मौत की नींद सुला कर बदला लेने का काम किया। एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था तो दूसरी ओर राहुल बाबा और ममता दीदी के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। इनके चहरे के नूर उड़ गए. इन्हें अपने वोट बैंक की चिंता सताने लगी. राहुल बाबा के गुरु सैम पित्रोदा ने कहा कि कुछ लड़कों ने गलती की तो पाकिस्तान पर बम क्यों गिराया, पाकिस्तानी से बात करो, आतंकियों पर बम मत गिराओ लेकिन मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूँ कि जो देश हमारे 40 जवानों की जान ले ले, उनसे बात करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए? राहुल बाबा और ममता दीदी की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। देश की सुरक्षा से हम समझौता नहीं कर सकते। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ममता बनर्जी के सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भी अलग से प्रधानमंत्री होना चाहिए. मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वे उमर अब्दुल्लाह के बयान से सहमत हैं? ममता बनर्जी इस पर मौन रहेंगी क्योंकि यह उनके वोट बैंक का सवाल है. लेकिन मैं राहुल बाबा, ममता दीदी और उमर अब्दुल्लाह को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि अभी तो नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और फिर वे प्रधानमंत्री बनने वाले हैं लेकिन कभी ऐसा दिन आया कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहे और भाजपा सत्ता में नहीं रहे फिर भी, जब तक भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग और मुकुट मणि है. केंद्र में दोबारा मोदी सरकार आने पर हम धारा 370 और 35A ख़त्म करके रहेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को आह्वान करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की संस्कृति पुनर्जीवित करने, पश्चिम बंगाल को बम धमाकों से मुक्ति दिलाने, पश्चिम बंगाल के विकास के लिए, सारे शरणार्थियों को नागरिकता दिलाने, सारे घुसपैठिये को देश से निकाल बाहर करने के लिए, पाकिस्तान और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने और पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पुनर्स्थापित करने के लिए ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का संकल्प लें.

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: