Press, Share | Aug 16, 2019
16 August 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जींद (हरियाणा) में आयोजित विशाल “आस्था रैली” में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
मुझे पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा की जनता इस बार 75 सीटों के साथ राज्य में दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को यहाँ विजयी बनायेगी। अबकी बार, 75 पार
*********
आजादी के 70 सालों तक कांग्रेस की सरकारों ने वोट बैंक के लालच में जो कार्य नहीं किया, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल 75 दिनों में ही धारा 370 और 35A को ख़त्म कर दिया। यह देश की एकता और अखंडता के लिए एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 300 पार करते ही 370 वोट से धारा 370 को हटाने का काम किया है। 75 दिन में ही प्रधानमंत्री जी के इस पराक्रम के कारण धारा 370 और 35A इतिहास का हिस्सा बन चुका है। माँ भारती की सुरक्षा में लगे हरियाणा के वीर सपूतों को इससे बड़ी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं हो सकती
*********
आज परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पहली पुण्यतिथि है। श्रद्धेय अटल जी की आत्मा जहां कहीं भी होगी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से धारा 370 हटाने के लिए आशीर्वाद दे रही होगी
*********
अखंड भारत सरदार पटेल का सपना था लेकिन धारा 370 इसमें सबसे बड़ी बाधा थी। धारा 370 देश के मुकुटमणि कश्मीर को कहीं न कहीं भारत के साथ जुड़े होने में एक रुकावट का अहसास करा रहा था। यह कहीं न कहीं एक संदेश देकर जाती थी कि अभी भी कुछ अधूरा है
*********
मैं पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूँ कि धारा 370 और 35A के हटने से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के विकास के मार्ग की बड़ी बाधा हट गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा
*********
धारा 370 हटाना अपने आप में बहुत बड़ा काम है और यह कार्य वही कर सकता है जिसके मन में वोटबैंक का लालच न हो, जिसके मन में वैचारिक स्पष्टता हो और मुझे इस बात का गर्व है कि हमारे नेता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कभी वोट बैंक के लालच में नहीं पड़े
*********
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति से हमारी रक्षा क्षमता अनेक गुना बढ़ जायेगी और यह दुश्मनों के लिए वज्र से कम नहीं होगा, इस वज्र का आघात सहन करने की ताकत किसी दुश्मन में नहीं होगी **************** आज मोदी सरकार के 75 दिनों में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी किसानों तक पहुँची है। छोटे व्यापारियों और किसानों के पेंशन की भी व्यवस्था सुनिश्चित हुई है
*********
मोदी सरकार ने शपथ के तत्काल बाद जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया जो घर से लेकर हर खेत तक, सभी जगह पानी पहुंचाने का प्रबंध करेगा। यह किसानों को माइक्रो इरिगेशन के लिए भी प्रेरित करेगा, जल संचय और पानी की खपत के लिए जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा
*********
मैं कांग्रेस के नेताओं और चौटाला एंड कंपनी से पूछना चाहता हूं कि जब राज्य में आप की सरकार होती थी तो हरियाणा के साथ भेदभाव क्यों होता था?
*********
जब हरियाणा और केंद्र, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में हरियाणा को केवल 22,000 करोड़ रुपये मिले थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान हरियाणा को ढाई गुना अधिक 58,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए
*********
जो हरियाणा जमीनों की बंदरबांट के लिए जाना जाता था, यहाँ सरकारें बिल्डरों के हाथ की कठपुतलियां बनी हुई थी, जहां नौकरी और ट्रांसफर एक व्यवसाय बन कर रह गया था, उस हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर सरकार ने भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का काम किया है, इसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूँ
*********
मनोहरलाल खट्टर सरकार ने हरियाणा को जातिवाद और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का महती कार्य किया है। ट्रांसफर उद्योग और नौकरियों में धांधली पर पाबंदी लगी है। जिस हरियाणा में लिंगानुपात केवल 871 था, वह प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर शुरू किये गए आंदोलन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के बल पर आज 918 तक पहुँच गया है
*********
पांच वर्ष पहले जहां हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय केवल 1,45,000 रुपये थी, वही आज बढ़ कर ₹2,26,644 रुपये हो गया है। आज राज्य के 8 जिले और लगभग 4000 गाँवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। पांच साल पहले हरियाणा में महिलाओं के लिए केवल दो पुलिस थाने थे जो अब बढ़ कर 31 हो गए हैं
*********
पिछले वर्ष अक्टूबर में ही रोहतक जिले के गढ़ी सांपला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। हिसार में बहुत जल्द ही 200 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से विशाल एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है
*********
भारतीय जनता पार्टी में जो भी अच्छे लोग आते हैं, हम सभी का स्वागत करते हैं और सम्मान भी करते हैं
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज जींद (हरियाणा) के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित विशाल “आस्था रैली" को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश की जनता से राज्य में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने का आह्वान किया।
अबकी बार, 75 पार
श्री शाह ने कहा कि पांच वर्ष पहले मैंने इसी स्थान पर चौधरी बीरेन्द्र सिंह जी को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया था, तब 47 सीटों के साथ भाजपा की सरकार यहाँ बनी थी, लोक सभा चुनाव के दौरान आया तो हरियाणा की जनता यहाँ की सारी सीटें भाजपा की झोली में डाल दी और आज जब मैं चौथी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते यहाँ आया हूँ तो मैं हरियाणा की समग्र जनता का आह्वान करना चाहता हूँ कि - अबकी बार, 75 पार। इस बार भी जब हम विधान सभा चुनाव में जा रहे हैं तो मुझे पूर्ण भरोसा है कि हरियाणा की जनता 75 सीटों के साथ दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को यहाँ विजयी बनायेगी।
धारा 370 से मुक्ति वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के अभी हाल ही में 75 दिन पूरे हुए हैं लेकिन जो सरकारें 5 साल में काम नहीं करती हैं, उससे अधिक कार्य मोदी सरकार ने 75 दिनों के अंदर ही पूरा कर दिया है और इस कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि है धारा 370 को ख़त्म करना। अखंड भार सरदार पटेल का सपना था लेकिन धारा 370 इसमें सबसे बड़ी बाधा थी। धारा 370 देश के मुकुटमणि कश्मीर को कहीं न कहीं भारत के साथ जुड़े होने में एक रुकावट का अहसास करा रहा था। हम तो तब भी मानते थे कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, माँ भारती का मुकुटमणि है लेकिन धारा 370 कहीं ना कहीं एक संदेश देकर जाती थी कि अभी भी कुछ अधूरा है। आजादी के 70 सालों तक कांग्रेस की सरकारों ने वोट बैंक के लालच में जो कार्य नहीं किया, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल 75 दिनों में ही धारा 370 और 35A को ख़त्म कर दिया। यह देश की एकता और अखंडता के लिए एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है। मोदी सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक माँ भारती आनंदित है। मैं पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूँ कि धारा 370 और 35A के हटने से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के विकास के मार्ग की बड़ी बाधा हट गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
श्री शाह ने कहा कि धारा 370 हटाना अपने आप में बहुत बड़ा काम है और यह कार्य वही कर सकता है जिसके मन में वोटबैंक का लालच न हो, जिसके मन में वैचारिक स्पष्टता हो और मुझे इस बात का गर्व है कि हमारे नेता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कभी वोट बैंक के लालच में नहीं पड़े। उन्होंने हमेशा माँ भारती और देश की भलाई के लिए ही फैसले लिए हैं। इसलिए 75 दिन में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस पराक्रम के कारण धारा 370 और 35A इतिहास का हिस्सा बन चुका है। लंबे समय तक चलने वाली सरकारें भी इस विषय पर कुछ सोच नहीं पाई लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 300 पार करते ही 370 वोट से 370 को हटाने का काम किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण धारा 370 हटाने का महती कार्य हुआ है, हरियाणा के वीर सपूतों को इससे बड़ी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं हो सकती। इस वीर भूमि के जितने जवान मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हुए उन सब को श्रद्धांजलि देने का काम प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्य से दिया है। उन्होंने कहा कि आज परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पहली पुण्यतिथि है। श्रद्धेय अटल जी की आत्मा जहां कहीं भी होगी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से धारा 370 हटाने के लिए आशीर्वाद दे रही होगी।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति दुश्मनों के लिए वज्र के समान
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल ही 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की है। कारगिल युद्ध के समय ही टास्क फ़ोर्स ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की सिफारिश सरकार से की थी लेकिन कांग्रेस की सरकार इस पर आँख मूंदे बैठी रही। युद्ध के समय तीनों सेनाओं के को-ऑर्डिनेशन के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जरूरत है ताकि तीनों सेना एक अंग बन कर दुश्मनों के दांत खट्टे कर सके। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति से हमारी रक्षा क्षमता अनेक गुना बढ़ जायेगी और यह दुश्मनों के लिए वज्र से कम नहीं होगा, इस वज्र का आघात सहन करने की ताकत किसी दुश्मन में नहीं होगी।
मोदी सरकार विकास के लिए समर्पित
मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार के 75 दिनों में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी किसानों तक पहुँची है। पहले यह केवल छोटे किसानों के लिए योजना शुरू की गई थी लेकिन अब देश के सभी किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। आज तक किसी भी सरकार ने छोटे व्यापारियों और किसानों के कुछ भी नहीं सोचा लेकिन यह मोदी सरकार ने जिसने केवल 75 दिनों के अंदर उनकी पेंशन योजना को मंजूरी देकर किसान और व्यापारी दोनों की चिंता की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने शपथ के तत्काल बाद जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया जो घर से लेकर हर खेत तक, सभी जगह पानी पहुंचाने का प्रबंध करेगा। यह किसानों को माइक्रो इरिगेशन के लिए भी प्रेरित करेगा, जल संचय और पानी की खपत के लिए जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। साथ ही, यह मंत्रालय विद्यालयों में स्वच्छ पानी और हर घर में नल से पानी मिल सके, इसकी भी व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने ग्रामीण भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया है। मत्स्य पालन के लिए भी अलग से विभाग गठित किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा के विकास के लिए केंद्र का खजाना खोल दिया है। मैं कांग्रेस के नेताओं और चौटाला एंड कंपनी से पूछना चाहता हूं कि जब राज्य में आप की सरकार होती थी तो कितने रुपये हरियाणा को मिलते थे? उन्होंने कहा कि जब हरियाणा और केंद्र, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में हरियाणा को केवल 22,000 करोड़ रुपये मिले थे जबकि 14वें वित्त आयोग में हरियाणा को मोदी सरकार के दौरान 58,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए जो कांग्रेस सरकार के दौरान दी गई राशि का लगभग ढाई गुना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार, दोनों ने हरियाणा में विकास को दिन दुगुना, रात चौगुना बढ़ाने का काम किया है।
भाजपा सरकार ने हरियाणा ने पकड़ी विकास की रफ़्तार
हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं आज यहाँ हमारे मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी को साधुवाद देने आया हूँ। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जो हरियाणा कभी जमीनों की बंदरबांट के लिए जाना जाता था, जो राज्य सरकार यहाँ कभी बिल्डरों के हाथ की कठपुतलियां बनी हुई थी, जहां नौकरी और ट्रांसफर एक व्यवसाय बन कर रह गया था, उस हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर सरकार ने भ्रष्टाचार को एक ही टर्म में ख़त्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विहीन शासन कैसा होता है, यह मनोहरलाल खट्टर जी की भाजपा सरकार ने कर के दिखा दिया है। जो हरियाणा जातिवाद के लिए प्रसिद्ध था, जहां एक सरकार आती थी तो एक जाति की बात होती थी और दूसरी सरकार आती थी तो दूसरी जाति की बात होती थी, उस हरियाणा को जातिवाद से मुक्ति दिलाने का कार्य हरियाणा की खट्टर सरकार ने किया है। भाजपा सरकार ने हरियाणा के हर गाँव, हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का बीड़ा उठाया और उसे पूरा कर दिखाया। बिना भ्रष्टाचार के आज 50,000 से ज्यादा युवाओं को बिना किसी भ्रष्टाचार के अपॉइंटमेंट लेटर देने का काम श्री मनोहरलाल खट्टर सरकार ने किया है। ट्रांसफर उद्योग पर हरियाणा में पाबंदी लगाई गई और हरियाणा किरोसिन मुक्त प्रदेश बना। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले हरियाणा में महिलाओं के लिए केवल दो पुलिस थाने थे जो अब बढ़ कर 31 हो गए, महिलाओं के लिए बस की सेवाएं एक भी नहीं थी लेकिन आज 181 रूट सेवायें हैं। जिस हरियाणा में लिंगानुपात केवल 871 था, वह प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर शुरू किये गए आंदोलन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के बल पर आज 918 तक पहुँच गया है। आशा वर्कर को पहले केवल 500 रुपये मिलते थे, आज 4000 रुपये मिल रहे हैं, पहले आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 3500 रुपये मिला करते थे, आज ₹10286 मिल रहे हैं। हरियाणा के वीर परिवारों (सैनिक और अर्धसैनिक बल के परिवारों) को मिलने वाली सहायता को भी बढ़ा कर 50 लाख रुपये किया गया है। पांच वर्ष पहले जहां हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय केवल 1,45,000 रुपये थी, वही आज बढ़ कर ₹226644 रुपये हो गया है। आज राज्य के 8 जिले और लगभग 4000 गाँवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। फसलों पर समर्थन मूल्य को लगभग दुगुना किया गया है। पांच साल पहले हरियाणा में प्रति व्यक्ति दूध की खपत जहां 747 ग्राम थी, वह अब 25% बढ़ कर 1 किलो से ज्यादा हो गया है। बिजली पर सरचार्ज पहले 70 पैसे से 1.32 रुपये तक लिए जाते थे, आज यह महज 37 पैसे है। यह बदलते हुए हरियाणा के विकास की बानगी है।
जींद में विकास का नया रास्ता
श्री शाह ने कहा कि हरियाणा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विशेष स्नेह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। पिछले वर्ष अक्टूबर में ही रोहतक जिले के गढ़ी सांपला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। हिसार में बहुत जल्द ही 200 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से विशाल एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। 35 किलोमीटर लंबी जींद-हाटी रेल लाइन और लगभग 900 करोड़ रुपये की लागत से जींद रिंग रोड बाईपास का निर्माण पूरा होने वाला है जो पिछले 20 वर्षों में नहीं हुआ। जींद से सोनीपत तक ग्रीन फील्ड हाईवे का निर्माण शुरू होने वाला है। लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से जींद सोनीपत पुराने हाईवे को फोर लेन का बनाया जा रहा है। जींद से पानीपत और जींद से दिल्ली रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन शुरू हो चुका है और एक ही वर्ष में यह कार्य पूरा हो जाएगा। जींद से लेकर भटिंडा तक की रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य भी पूरा होने वाला है। जींद शहर में 3 बड़े ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है, दो अंडरपास बनाए गए हैं और लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से जींद में पानी लाने के लिए कैनाल का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। जींद शहर में नए बस स्टैंड का काम भी पूरा हो गया है। 135 करोड़ की लागत से जींद से होते हुए एक स्टेट हाइवे पर भी काम चल रहा है। 10 करोड़ रुपये की लागत से शहर में एक हॉकी स्टेडियम का निर्माण भी राज्य की भाजपा सरकार ने अपने हाथ में लिया है।
हरियाणा में विकास की मजबूत नींव पर खड़ी होगी विकास की बुलंद इमारत
चौधरी बीरेन्द्र सिंह जी का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो अच्छे लोग आते हैं, हम सभी का स्वागत करते हैं और सम्मान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी ने पांच वर्षों में हरियाणा में आमूल-चूल परिवर्तन किया है लेकिन पांच साल का एक कार्यकाल आप और मुझे दीजिये, हमें इस मजबूत नींव पर विकास की बुलंद इमारत खड़ी करनी है।