SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH JI'S SPEECH IN RAJGARH, NEEMUCH & SEHORE

Press, Share | May 02, 2019

02 May 2019

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के ब्यावरा (राजगढ़), मनासा (नीमच) और आष्टा (सीहोर) में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कामरूप से लेकर कच्छ तक पूरे देश में एक ही नारा है - मोदी, मोदी और एक ही संकल्प है - फिर एक बार, मोदी सरकार। देश की जनता चाहती है कि श्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते रहें
*********
सालों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करने वाली जेकेएलएफ और जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने का साहस आज तक किसी ने नहीं किया। यह मोदी सरकार है जिसने न केवल प्रतिबंध लगाया बल्कि उसके फंड और टेरर मॉड्यूल पर शिकंजा भी कसा। यासीन मलिक सहित लगभग 600 अलगाववादियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया
*********
कल का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा जब मोदी सरकार के अथक प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने सर्वसम्मति से अजहर मसूद को ‘ग्लोबल टेररिस्ट' घोषित कर दिया। इससे अब मसूद अजहर से जुड़े सभी एकाउंट सीज होंगे और उसकी मूवमेंट को बंद किया जा सकेगा
*********
कांग्रेस की एक परिवार की पांच-पांच पीढ़ियों की सरकार ने केवल और केवल गरीबी हटाने का नारा दिया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी हटाने का काम किया। हमने लक्ष्य रखा है कि 2022 तक देश में एक भी ऐसा गरीब नहीं होगा जिसके पास अपना घर न हो, घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय न हो
*********
मध्य प्रदेश की जनता आज भी 15 साल पहले की दिग्गी राजा के बंटाधार शासन को भूली नहीं है कि किस तरह कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारु प्रदेश में तब्दील किया, यह भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार थी जिसने प्रदेश को बीमारु से विकसित बनाया
*********
कभी-कभी तो मालूम ही नहीं पड़ता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं या दिग्गी राजा, इस तरह की हालत कर दी है कांग्रेस ने प्रदेश में। कांग्रेस की सरकारें अपने-अपने परिवारों की भलाई के लिए काम करती हैं जबकि मोदी सरकार के लिए देश के 130 करोड़ लोगों के उत्थान के लिए काम करती है
*********
अभी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के मध्य प्रदेश में चार महीने ही हुए हैं और उनके एक सहयोगी के घर से 281 करोड़ रुपये के हिसाब-किताब का पता चला है। यह तो महज एक शुरुआत है। चार महीने में 281 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार तो 60 महीने में कमलनाथ सरकार न जाने कौन-कौन से गुल खिलायेगी
*********
सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार की तुलना में ढाई गुना स्पीड से रेल नेटवर्क का जाल बिछाया गया है, लगभग सवा दो गुना स्पीड से रोड बनाया जा रहा है, लगभग एक लाख ग्राम पंचायत इंटरनेट से जोड़े गए हैं, सिंचाई के रकबे में 20% की वृद्धि की गई है, बिजली ग्रिड को लगभग 22 लाख किलोमीटर तक बढ़ाया गया है
*********
मोदी सरकार ने सफल कूटनीति के बल पर पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर दिया। यह मोदी सरकार के प्रयासों से ही संभव हुआ है कि आज पूरी दुनिया ये मानने लगी है कि पाकिस्तान आतंकवाद की पनाहगाह है। पूरा विश्व आत्मरक्षा के मुद्दे पर भारत के साथ है
*********
कमलनाथ जी, आप किसानों को लाभ से वंचित रखने का पाप कर रहे हो लेकिन अब हमने निर्णय लिया है कि केंद्र में पुनः बनने वाली मोदी सरकार देश के सभी किसानों को 6000 रुपये की वार्षिक कृषि सहायता देगी
*********
हमने देश के सभी छोटे किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक पेंशन देने का संकल्प लिया है। हमने सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण देने का प्रावधान लागू किया है
*********
13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज 1,34,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने प्रदेश को लगभग चार गुना अधिक 535921 करोड़ रुपये दिए
*********
एक ओर मोदी सरकार है जिसने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस एंड कंपनी है जो सेना के शौर्य के सबूत मांगती है और कहती है कि आतंकवादियों पर बम बरसाने के बजाय पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए
*********
कांग्रेस पार्टी कान खोलकर सुन ले, यह न्यू इंडिया है, आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता भी है और उन्हें जवाब देता भी है। मुझे यह समझ नहीं आता कि एयरस्ट्राइक के बाद कांग्रेस दफ्तर में मातम क्यों छाया हुआ था?
*********
कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस जवाब दे कि एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकता है? कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि वह उमर अब्दुल्ला के बयान के साथ है या नहीं? हमारा स्पष्ट मानना है - जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा
*********
राहुल गाँधी देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म कर देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों को बढ़ावा देना चाहते हैं। राहुल गाँधी, आप देशद्रोहियों और पाकिस्तान के साथ दोस्ती करना चाहते हो करो, मोदी सरकार में हर देशद्रोही की जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी
*********
हम एनआरसी लेकर आये ताकि देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके लेकिन कांग्रेस एंड कंपनी अवैध घुसपैठिये के भी समर्थन समर्थन में खड़ी हो गई। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने पर एनआरसी को देश भर में लागू किया जायेगा और एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश के राजगढ़, नीमच और सीहोर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से एक मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित भारतवर्ष के लिए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कामरूप से लेकर कच्छ तक पूरे देश में एक ही नारा है - मोदी, मोदी और एक ही संकल्प है - फिर एक बार, मोदी सरकार। देश की जनता चाहती है कि श्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते रहें। उन्होंने कहा कि 70 साल से देश की जनता एक ऐसे निर्णायक नेतृत्व की राह देख रही थी जो अपने परिवार के लिए नहीं, देश के लिए काम करे, देश के लिए जीये, देश के लिए मरे और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में ऐसा ही नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जो 24 घंटे लिए देश के लिए सोचते हैं, देश के लिए काम करते हैं जबकि दूसरी ओर राहुल गाँधी हैं जो आये दिन वेकेशन मनाने अचानक गायब हो जाते हैं और गायब भी ऐसे होते हैं कि उनकी खबर उनकी पार्टी को भी नहीं होती।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष ने पिछले पांच वर्षों में विकास के नए आयामों को छुआ है। मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीबों के उत्थान के संकल्प के साथ देश के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच वर्षों में लगभग 7 करोड़ से अधिक गरीब माताओं को चूल्हे की धुएं से मुक्ति दिलाते हुए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए, महिलाओं को सम्मान के साथ जीने के लिए लगभग 9 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, लगभग ढाई करोड़ घरों का निर्माण किया गया, ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग 16 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के द्वारा स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया और लगभग 13 करोड़ बच्चों और प्रसूता माताओं का इन्द्रधनुष योजना के तहत टीकाकरण किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश की 50 करोड़ आबादी को पांच लाख रुपये तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा देने का बीड़ा मोदी सरकार ने उठाया है जिसके तहत केवल चार महीने में ही 24 लाख से अधिक गरीब लोग लाभान्वित हुए हैं। हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को कृषि सहायता के रूप में 6000 रुपये सालाना देने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक परिवार की पांच-पांच पीढ़ियों की सरकार ने केवल और केवल गरीबी हटाने का नारा दिया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबी हटाने का काम किया।

लोक सभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि हमने लक्ष्य रखा है कि 2022 तक देश में एक भी ऐसा गरीब नहीं होगा जिसके पास अपना घर न हो, घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय न हो। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के 12 करोड़ से अधिक गरीबों के एकाउंट में प्रतिवर्ष 6000 रुपये की कृषि सहायता देने की शुरुआत की लेकिन मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लाभार्थी किसानों की सूची ही मोदी सरकार को नहीं सौंपा। कमलनाथ जी, आप किसानों को लाभ से वंचित रखने का पाप कर रहे हो लेकिन हमने अब इसका भी काट निकाल लिया है। केंद्र में पुनः बनने वाली मोदी सरकार देश के सभी किसानों को 6000 रुपये की वार्षिक कृषि सहायता देगी। हमने देश के सभी छोटे किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक पेंशन देने का संकल्प लिया है। हमने सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण देने का प्रावधान लागू किया है। कांग्रेस की किसी सरकार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने के ओर एक भी कदम नहीं बढ़ाया। यह मोदी सरकार है जिसने इस कार्य को भी पूरा करने का कार्य किया है। हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया, अंतरिक्ष में भारत को महाशक्ति बनाया और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए 130 से भी अधिक योजनाओं की शुरुआत की। मोदी सरकार सस्ते दरों में गेहूं और चावल तो देती ही है, अब भाजपा सरकार हर गरीब को 13 रुपये किलो चीनी देने का काम करने वाली है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता आज भी 15 साल पहले की दिग्गी राजा के बंटाधार शासन को भूली नहीं है कि किस तरह कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारु प्रदेश में तब्दील किया, यह भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार थी जिसने प्रदेश को बीमारु से विकसित बनाया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शिवराज जी की सरकार में तेजी से विकास के रास्ते पर चल पड़ा था लेकिन पिछले साल प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी। हालांकि वोट सबसे अधिक भाजपा को मिले और कांग्रेस को भी बहुमत नहीं मिला लेकिन हम संख्याबल में थोड़े पीछे रह गए। अभी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के मध्य प्रदेश में चार महीने ही हुए हैं और उनके एक सहयोगी के घर से 281 करोड़ रुपये के हिसाब-किताब का पता चला है। यह तो महज एक शुरुआत है। चार महीने में 281 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार तो 60 महीने में कमलनाथ सरकार न जाने कौन-कौन से गुल खिलायेगी। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार आते ही ट्रांसफर इंडस्ट्री चालू हो गया। कांग्रेस सत्ता में आते ही पैसे उगाहने का काम करने लगी। कभी-कभी तो मालूम ही नहीं पड़ता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं या दिग्गी राजा, इस तरह की हालत कर दी है कांग्रेस ने प्रदेश में। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिग्गी राजा सरकार के समय मध्य प्रदेश को गड्ढे वाली सड़कों, अँधेरे और भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता था, श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मध्य प्रदेश विकास का अग्रदूत बना। कांग्रेस की सरकारें अपने-अपने परिवारों की भलाई के लिए काम करती हैं जबकि मोदी सरकार के लिए देश के 130 करोड़ लोगों के उत्थान के लिए काम करती है।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज 1,34,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने प्रदेश को लगभग चार गुना अधिक 535921 करोड़ रुपये दिए। इसके अतिरिक्त मुद्रा योजना में मध्य प्रदेश में लगभग 81 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया, तीन करोड़ लोगों के जन-धन खाते खोले गए, लगभग 19 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग डेढ़ करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए, लगभग 64 लाख गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए, लगभग 65 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, राज्य के लगभग साढ़े 12 हजार गाँव को इंटरनेट से जोड़ा गया और 126 से अधिक सस्ती दवाइयों की दुकानें खोली गई।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीते पांच वर्षों में देश में हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार की तुलना में ढाई गुना स्पीड से रेल नेटवर्क का जाल बिछाया गया है, लगभग सवा दो गुना स्पीड से रोड बनाया जा रहा है, लगभग एक लाख ग्राम पंचायत इंटरनेट से जोड़े गए हैं, सिंचाई के रकबे में 20% की वृद्धि की गई है, बिजली ग्रिड को लगभग 22 लाख किलोमीटर तक बढ़ाया गया है।

श्री शाह ने कहा कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित करने का काम भाजपा नीत एनडीए सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी सरकार है जिसने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस एंड कंपनी है जो सेना के शौर्य के सबूत मांगती है और कहती है कि आतंकवादियों पर बम बरसाने के बजाय पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी कान खोलकर सुन ले, यह न्यू इंडिया है, आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता भी है और उन्हें जवाब देता भी है। मुझे यह समझ नहीं आता कि एयरस्ट्राइक के बाद कांग्रेस दफ्तर में मातम क्यों छाया हुआ था?

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आतंक की जड़ पर प्रहार किया है। इतने सालों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की काली छाया थी लेकिन जेकेएलएफ और जमात-ए-इल्सामी पर प्रतिबंध लगाने का साहस आज तक किसी ने नहीं किया। यह मोदी सरकार है जिसने न केवल जेकेएलएफ और जमात-ए-इल्सामी पर प्रतिबंध लगाया बल्कि उसके फंड और टेरर मॉड्यूल पर भी शिकंजा कसा। यासीन मलिक सहित लगभग 600 अलगाववादियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। एक-एक अलगाववादी सरकारी सुरक्षा में कमांडो लेकर घूमा करते थे, उन सभी अलगाववादियों से सुरक्षा वापस लेने का काम मोदी सरकार ने किया है। आज सारे अलगाववादी बिल में दुबकने को मजबूर हैं।

मोदी सरकार की अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति की सफलता की तहेदिल से सराहना करते हुए श्री शाह ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी सरगना अजहर मसूद कितनी आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा है लेकिन आज तक कोई उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं करवा पाया। उन्होंने कहा कि कल का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा जब मोदी सरकार के अथक प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने सर्वसम्मति से अजहर मसूद को ‘ग्लोबल टेररिस्ट' घोषित कर दिया। इससे अब मसूद अजहर से जुड़े सभी एकाउंट सीज होंगे और उसकी मूवमेंट को बंद किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सफल कूटनीति के बल पर पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर दिया। यह मोदी सरकार के प्रयासों से ही संभव हुआ है कि आज पूरी दुनिया ये मानने लगी है कि पाकिस्तान आतंकवाद की पनाहगाह है। पूरा विश्व आत्मरक्षा के मुद्दे पर भारत के साथ है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर अफस्पा (AFSPA) को कमजोर किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि अफस्पा को कमजोर कर के वह सेना के मनोबल को बढ़ाना चाहती है या गिराना चाहती है? अफस्पा को कमजोर बना कर कांग्रेस अध्यक्ष क्या संदेश देना चाहते हैं? कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस जवाब दे कि एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकता है? क्या जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है? कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि वह उमर अब्दुल्ला के बयान के साथ है या नहीं? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है - जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा, इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करेगी। राहुल गाँधी देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म कर देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों का समर्थन करना चाहती है क्योंकि कांग्रेस को देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गाँधी, आप देशद्रोहियों और पाकिस्तान के साथ दोस्ती करना चाहते हो करो, मोदी सरकार में हर देशद्रोही की जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी। उन्होंने कहा कि हम एनआरसी लेकर आये ताकि देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके लेकिन कांग्रेस एंड कंपनी अवैध घुसपैठिये के भी समर्थन समर्थन में खड़ी हो गई। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने पर एनआरसी को देश भर में लागू किया जायेगा और एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: