SALIENT POINTS OF SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH WHILE ADDRESSING A PUBLIC MEETING AT MMRDA GROUND, BKC, BANDRA EAST, MUMBAI

Press, Share | Apr 06, 2018

06 April 2018

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बांद्रा, मुंबई में आयोजित प्रेस वार्ता में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

हम सभी के लिए यह महान गौरव का क्षण है क्योंकि 38 वर्ष की अल्पावधि में ही भारतीय जनता पार्टी देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बन चुकी है
*********
जन संघ से भारतीय जनता पार्टी की हमारी यात्रा कठिन, संघर्षपूर्ण और असीम बलिदानों से भरी हुई है। इस अवसर पर मैं उन सभी वीर एवं शहीद कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से पार्टी को सींचने का काम किया है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की सबसे मजबूत जमापूंजी है। प्रधानमंत्री जी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और देश की जनता को उनमें पूर्ण भरोसा है
*********
आज उस वक्त जब देश को बांटने और तोड़ने वाली शक्तियां दुष्प्रचार में लगी हुई हैं, समाज में वैमनस्यता के बीज बोये जा रहे हैं, तब इस सब के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अहर्निश काम कर रही है
*********
एक प्रमाणिक, पारदर्शी, निर्णायक, संवेदनशील और देशभक्त सरकार कैसी होती है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है
*********
विपक्ष ने संसद न चलने देकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है, इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और केन्द्रीय मंत्री 12 अप्रैल को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में धरना देंगे और एक दिन का उपवास रखेंगे। विपक्ष के कुचक्रों को जनता तक पहुंचाने का यह हमारा व्यापक प्रयास होगा
*********
14 अप्रैल से लेकर पांच मई तक भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षद देश भर के 20 हजार गाँवों में जायेंगे, वहां रात्रि प्रवास करेंगे और मोदी सरकार की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, जन-धन योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना और इन्द्रधनुष योजना को गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे
*********
भाजपा कोई वंशवाद के आधार पर काम करने वाली पार्टी नहीं है बल्कि बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली तथा संगठन और विचारधारा के आधार पर काम करने वाली एक राष्ट्रवादी पार्टी है
*********
मोदी सरकार गरीबों की सरकार है जो देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के हित के प्रति समर्पित है
*********
भाजपा 11 अप्रैल को महात्मा ज्योति बा फूले के जन्मदिन को पूरे देश में बड़े पैमाने पर मनायेगी और देश को बाँटने व तोड़ने वाली शक्तियों को लोकतांत्रिक तरीके से बेनकाब करेगी
*********
14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन है और भारतीय जनता पार्टी देश भर में उनके जन्मदिन को धूमधाम के साथ मनायेगी
*********
पार्टी के सभी कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ आगामी लोक सभा चुनाव के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने को तैयार हैं और हमें पूर्ण भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ पुनः विजय दर्ज करेगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पुनः देश का नेतृत्व करेंगे
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भाजपा के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज सोफिटेल होटल, बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (बांद्रा ईस्ट, मुंबई) में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और गरीब-कल्याण के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।

श्री शाह ने पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के लिए यह महान गौरव का क्षण है क्योंकि 38 वर्ष की अल्पावधि में ही भारतीय जनता पार्टी देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बन चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा कोई वंशवाद के आधार पर काम करने वाली पार्टी नहीं है बल्कि बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली तथा संगठन और विचारधारा के आधार पर काम करने वाली एक राष्ट्रवादी पार्टी है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जन संघ से भारतीय जनता पार्टी की हमारी यात्रा कठिन, संघर्षपूर्ण और असीम बलिदानों से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यदि किसी एक पार्टी के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा शहीद हुए हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी है, इस अवसर पर मैं उन सभी वीर एवं शहीद कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से पार्टी को सींचने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि हमने जन संघ के समय संघर्ष का वह काल भी देखा है जब हमारे केवल दो सांसद हुआ करते थे, तब भी हम अपनी विचारधारों से डिगे नहीं, टूटे नहीं और अंत्योदय एवं राष्ट्रवाद के लक्ष्य को लेकर चलते रहे। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि आज हमारे 330 से अधिक सांसद हैं, देश के 20 राज्यों में हमारी सरकारें हैं और 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि हमारे सिद्धांतों और विचारधाराओं को देश की जनता ने तहेदिल से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं जो जनता की सेवा में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सभी राज्य सरकारों ने सुशासन और पारदर्शी सरकार का उदाहरण देश की जनता के सामने रखा है, इसलिए चुनावी राजनीति में भी भारतीय जनता पार्टी सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश के 68% भू-भाग और 70% आबादी में जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज उस वक्त जब देश को बांटने और तोड़ने वाली शक्तियां दुष्प्रचार में लगी हुई हैं, समाज-समाज में वैमनस्यता के बीज बोये जा रहे हैं, तब इस सब के बीच मोदी सरकार देश के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अहर्निश काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक प्रमाणिक, पारदर्शी, निर्णायक, संवेदनशील और देशभक्त सरकार कैसी होती है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति की दशा व दिशा को बदलने का काम मोदी सरकार ने किया है और आजादी के बाद पहली बार विकास को राजनीति के केंद्र बिंदु में प्रतिस्थापित करने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार गरीब लक्षित सरकार है जो ग्रामीण विकास और किसानों के हित के प्रति समर्पित है। उन्होंने दो महत्वपूर्ण फैसलों का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘आयुष्मान भारत' योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य खर्च भारत सरकार वहन से गरीब वर्ग को काफी फायदा पहुंचेगा, साथ ही किसानों को उनकी फसल के लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिए जाने के फैसले से किसानों की स्थित में व्यापक सुधार होगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा 11 अप्रैल को महात्मा ज्योति बा फूले के जन्मदिन को पूरे देश में बड़े पैमाने पर मनायेगी और देश को बाँटने व तोड़ने वाली शक्तियों को लोकतांत्रिक तरीके से बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन है और भारतीय जनता पार्टी देश भर में उनके जन्मदिन को धूमधाम के साथ मनायेगी। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को दिल्ली में बाबा साहब का स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से लेकर पांच मई तक भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षद देश भर के 20 हजार गाँवों में जायेंगे, वहां रात्रि प्रवास करेंगे और मोदी सरकार की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, जन-धन योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना और इन्द्रधनुष योजना को गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

श्री शाह ने कहा कि विपक्ष ने संसद न चलने देकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है, इस के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और केन्द्रीय मंत्री 12 अप्रैल को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में धरना देंगे और एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुचक्रों को बेनकाब करने का यह हमारा व्यापक प्रयास होगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 2019 का लोक सभा चुनाव 2014 से भी बड़ी बहुमत के साथ जीतेगी और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक महाराष्ट्र में श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की बात है तो महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने भी एक पारदर्शी और किसान हितैषी सरकार का उदाहरण स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि श्री देवेन्द्र फड़णवीस सरकार में किसानों की आत्महत्या-दर में भारी गिरावट आई है और औद्योगिक निवेश भी बढ़ा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की सबसे मजबूत जमापूंजी है। प्रधानमंत्री जी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और देश की जनता को उनमें पूर्ण भरोसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में हुए लगभग सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है और हमारा जन-समर्थन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ आगामी लोक सभा चुनाव के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने को तैयार हैं और हमें पूर्ण भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ विजय दर्ज करेगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी फिर से एक बार देश को सही दिशा में ले जाने के लिए देश का नेतृत्व करेंगे।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: