Press, Share | Apr 05, 2019
05 April 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा चांगलांग (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विजय की शुरुआत हो चुकी है, हमारे तीन प्रत्याशी अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, मैं इसके लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई देता हूँ
*********
आज से पांच वर्ष पूर्व देश का पूरा उत्तर-पूर्व का हिस्सा अशांति, भ्रष्टाचार और अस्थिरता की समस्या से जूझ रहा था लेकिन आज कहीं भी नॉर्थ-ईस्ट में बम-बंदूक के धमाके सुनाई नहीं पड़ते। आज पूरे उत्तर-पूर्व में शांति है और विकास के पथ पर उत्तर-पूर्व का यह पूरा क्षेत्र तेज गति से अग्रसर हो रहा है
*********
पहली बार अरुणाचल प्रदेश ने वित्तीय आत्मनिर्भरता में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाते हुए लगभग 927 करोड़ की रेवेन्यू अर्जित की है, अन्यथा पहले विकास योजनाओं के लिए अरुणाचल प्रदेश को हर हमेशा केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था
*********
अरुणाचल प्रदेश के लिए अलग से पहली बार दूरदर्शन चैनल “ डीडी अरुणप्रभा' की शुरुआत की गई है। लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से अरुणाचल प्रदेश में सड़कों को विकसित किया जा रहा है
*********
14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग की तुलना में अरुणाचल प्रदेश को विकास के लिए लगभग 258% अधिक राशि प्रदत्त की है। हर 15 दिन में कोई न कोई केन्द्रीय मंत्री उत्तर-पूर्व में आते हैं और यहाँ के विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं
*********
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर एम्स की स्थापना की जायेगी जिससे अरुणाचलवासियों को इलाज के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पडेगा
*********
पहली बार अरुणाचल प्रदेश में भर्ती के लिए अरुणाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की स्थापना की है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अरुणाचल में भर्ती में होने वाले भ्रष्टाचार को ख़त्म किया है
*********
150 से अधिक कैंप लगा कर आजादी के बाद पहली बार हर ब्लॉक तक राज्य सरकार को पहुंचाया गया है। 40-40 वर्षों तक NEC (North-East Council) की बैठक नहीं हुई थी। प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई भाई के बाद पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिलोंग में NEC की बैठक की
*********
एक दौर था जब कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री भरी सभा में असम को, पूर्वात्तर को गुडबाय कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश के शूरवीर प्रदेश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे रहे थे। मैं आज यदि यहाँ खड़े होकर बात कर रहा हूँ तो इसका संपूर्ण श्रेय देश की सेना के जवानों और अरुणाचलवासियों की देशभक्ति को जाता है
*********
पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक से देश भर में ख़ुशी की लहर थी लेकिन दो जगह मातम भी था, पहला पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गाँधी के चेहरे पर। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकवादियों पर बम क्यों गिराए, इनसे बातचीत करना चाहिए
*********
यह ‘न्यू इंडिया' है। हमारे जवानों को, हमारे देश के नागरिकों को शहीद करने वालों से बातचीत नहीं होगी, उसे जड़ से ख़त्म किया जाएगा। आतंकवादियों की गोलियों का जवाब गोले से दिया जाएगा
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 50 करोड़ गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। आयुष्मान भारत की योजना से देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्च से निजात दिलाई गई है
*********
एक ओर कांग्रेस पार्टी है जिसने 55 सालों तक गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जो किसानों के एकाउंट में सहायता राशि के तौर पर 6000 रुपये डाल रही है
*********
राज्य का पहला मेडिकल कॉलेज और केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बन रहा है। टाटा ट्रस्ट के सहयोग से मुख्यमंत्री रोगी कल्याण के लिए बहुत बड़ा सेंटर तैयार किया जा रहा है
*********
एक जमाने में नॉर्थ-ईस्ट के सातों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, आज एक भी राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं है। यही बताता है कि पूर्वोत्तर की जनता ने पूरी तरह से कांग्रेस को खारिज कर दिया है।
*********
समग्र भारतवर्ष में अरुणाचल प्रदेश से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक देश की जनता ने यह तय कर लिया है कि केंद्र में अगली सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की बनने वाली है
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आजादी के 70 साल तक देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से को विकास से दूर रखने के लिए कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया।
श्री शाह ने कहा कि भगवान् सूर्य की पहली किरण जहां पड़ती है, ऐसी पावन भूमि अरुणाचल प्रदेश को मैं नमन करता हूँ। यहीं पर भगवान् परशुराम ने तपस्या की थी। अरुणाचलवासियों को मोपिन और पोम्प टुकु फेस्टिवल की अग्रिम बधाई देते हुए उन्होंने 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुए अरुणाचल प्रदेश को भारत के साथ अक्षुण्ण रखने के लिए अरुणाचल प्रदेश के सभी नागरिकों की तहेदिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि 1962 की लड़ाई में अरुणाचलवासियों ने भरत की सेना के साथ मिल कर चीनियों का डट कर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी की सरकार के प्रधानमंत्री भरी सभा में असम को, पूर्वात्तर को गुडबाय कर रहे थे, दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश के शूरवीर प्रदेश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे रहे थे। मैं आज यदि आपके साथ अरुणाचल प्रदेश की इस पावन भूमि पर खड़े होकर बात कर रहा हूँ तो इसका संपूर्ण श्रेय देश की सेना के जवानों और अरुणाचलवासियों की देशभक्ति को जाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2019 में भारतीय जनता पार्टी की विजय की शुरुआत भी अरुणाचल प्रदेश से ही हुई है, हमारे तीन प्रत्याशी निर्विरोध विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं, मैं इसके लिए अरुणाचल प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई देता हूँ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार अरुणाचल प्रदेश का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि लोक सभा के साथ-साथ प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समग्र भारतवर्ष में अरुणाचल प्रदेश से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक देश की जनता ने यह तय कर लिया है कि केंद्र में अगली सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की बनने वाली है। साथ ही, अरुणाचल प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार का बनना तय है।
श्री शाह ने कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व देश का पूरा उत्तर-पूर्व का हिस्सा अशांति, भ्रष्टाचार और अस्थिरता की समस्या से जूझ रहा था लेकिन आज कहीं भी नॉर्थ-ईस्ट में बम-बंदूक के धमाके सुनाई नहीं पड़ते। आज पूरे उत्तर-पूर्व में शांति है और विकास के पथ पर उत्तर-पूर्व का यह पूरा क्षेत्र तेज गति से अग्रसर हो रहा है। आज पूर्वोत्तर के सभी राज्य रेलवे, रोड और एयरवे से जुड़ चुके हैं। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियों को एयरपोर्ट से जोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया है। अरुणाचल प्रदेश के हवाई अड्डे का भूमि पूजन भी मोदी सरकार ने ही किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 40-40 वर्षों तक NEC (North-East Council) की बैठक नहीं हुई थी। जनता पार्टी की सरकार के समय प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई भाई के बाद पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिलोंग में NEC की बैठक की।
श्री शाह ने कहा कि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग की तुलना में अरुणाचल प्रदेश को विकास के लिए लगभग 258% अधिक राशि प्रदत्त की है। आजादी के बाद पहली बार हर 15 दिन में कोई न कोई केन्द्रीय मंत्री उत्तर-पूर्व में आते हैं और यहाँ के विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं। अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट और ईंटानगर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है। नहार्लगुन से गुवाहाटी तक शताब्दी एक्सप्रेस और नहार्लगुन से नई दिल्ली अरुणाचल प्रदेश की शुरुआत की गई है। सुदूर तवांग को भी रेल नेटवर्क से जोड़ा गया है। उड़ान के तहत पासीघाट और तेजू में हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है। ईंटानगर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की नींव खुद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखा है। अलग से अरुणाचल प्रदेश के लिए दूरदर्शन चैनल “ डीडी अरुणप्रभा' की शुरुआत की गई है। लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से अरुणाचल प्रदेश में सड़कों को विकसित किया जा रहा है। नेशनल हाइवे की लंबाई 60% तक बढ़ी है। इसके अतिरिक्त लगभग 1516 किलोमीटर लंबी ट्रांस अरुणाचल हाइवे परियोजना को तवांग तक पहुंचाया गया है। लगभग 2000 किलोमीटर का अरुणाचल फ्रंटियर हाइवे बनाया जा रहा है। ब्रह्मपुत्र, लोहित, दिबांग नदियों पर बड़े-बड़े पुलों का निर्माण किया गया है। बोगीबिल का ब्रिज तो पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग का अजूबा है। लगभग 7000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। कई जनजातियों को जोड़ने का भी काम किया गया है। पहली बार अरुणाचल प्रदेश में भर्ती के लिए अरुणाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की स्थापना की है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अरुणाचल में भर्ती में होने वाले भ्रष्टाचार को ख़त्म किया है। राज्य में लगभग 6000 नई नौकरियां सृजित की गई हैं। साथ ही, 150 से अधिक कैंप लगा कर आजादी के बाद पहली बार हर ब्लॉक तक राज्य सरकार को पहुंचाया गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री समस्त शिक्षा योजना के तहत 770 क्लास रूम तैयार किये गए हैं। राज्य का पहला मेडिकल कॉलेज और केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बन रहा है। टाटा ट्रस्ट के सहयोग से मुख्यमंत्री रोगी कल्याण के लिए बहुत बड़ा सेंटर तैयार किया जा रहा है। राज्य के पांच जिलों में लगभग 1001 एकड़ के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया है और पहली बार अरुणाचल प्रदेश ने वित्तीय आत्मनिर्भरता में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाते हुए लगभग 927 करोड़ की रेवेन्यू अर्जित की है, अन्यथा पहले विकास योजनाओं के लिए अरुणाचल प्रदेश को हर हमेशा केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था।
श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, मुद्रा बैंक योजना आदि योजनाओं से अरुणाचल प्रदेश के नागरिकों को काफी फायदा पहुंचा है। अकेले अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 39000 महिलाओं को गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में लगभग 44 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारतीय जनता पार्टी ने सबसे बड़ा काम अरुणाचल प्रदेश में स्थिरता प्रदान करने का किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र में अरुणाचल प्रदेश के लिए कई योजनायें लेन वाली हैं लेकिन एक घोषणा का जिक्र मैं यहाँ करना अवश्य चाहूंगा। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर एम्स की स्थापना की जायेगी जिससे अरुणाचलवासियों को इलाज के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पडेगा।
देश की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकियों के खिलाफ उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयरस्ट्राइक करके हिन्दुस्तान ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के किसी भी नेता में आतंकवाद और पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत नहीं है, यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत वर्षों से आतंकवाद का भीषण दंश झेल रहा है लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसको लेकर कभी कोई कदम नहीं उठाये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक से देश भर में ख़ुशी की लहर थी लेकिन दो जगह मातम भी था, पहला पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गाँधी के चेहरे पर। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकवादियों पर बम क्यों गिराए, इनसे बातचीत करना चाहिए। मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूँ कि हमारे जवानों को शहीद करने वालों से बातचीत करनी चाहिए या उसे बम से उड़ा देना चाहिए? लोगों ने एक स्वर में आतंकवादियों को ख़त्म करने की बात कही।
श्री शाह ने कहा कि एक जमाने में नॉर्थ-ईस्ट के सातों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, आज एक भी राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं है। यही बताता है कि पूर्वोत्तर की जनता ने पूरी तरह से कांग्रेस को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 50 करोड़ गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। आयुष्मान भारत की योजना से देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्च से निजात दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है जिसने 55 सालों तक गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जो किसानों के एकाउंट में सहायता राशि के तौर पर 6000 रुपये डाल रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अरुणाचल प्रदेश की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि स्थिरता और विकास के संगम को अरुणाचल प्रदेश में प्रवाहित करने के लिए आप और राज्य, दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।