Press, Share | Apr 12, 2018
12 April 2018
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस की विभाजनकारी व विकास विरोधी राजनीति के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत डी. सी. ऑफिस, धारवाड़ (कर्नाटक) के सामने आयोजित धरना कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा में जुड़ने का मन बना लिया है। 2014 के बाद देश में हुए लगभग सभी चुनावों में भाजपा जीती है और कांग्रेस हारी है, अब कर्नाटक की बारी है। कर्नाटक में भी श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है
*********
राहुल गांधी, अब आपकी समाज में फूट डालने की राजनीति नहीं चलने वाली। आपकी विभाजनकारी राजनीति और लोकतंत्र का गला घोंटने की साजिश का माकूल जवाब देने के लिए कर्नाटक सहित पूरे देश की जनता तैयार बैठी है
*********
कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही षड्यंत्र कर सरकार को बदनाम करने के काम में लग जाती है, यही कांग्रेस का इतिहास रहा है
*********
राहुल गांधी जी, लोकतंत्र को आपने अपने घर के अंदर कैद करके रखा और अब आप हमें सिखाते हैं? कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, वह देश के लोकतंत्र को भी बचा नहीं सकती
*********
कांग्रेस ने जान-बूझकर जनता के सवालों से बचने और अपनी पोल खुलने के डर से हंगामा कर संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित किया और कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित नहीं होने दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वयं के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही लगातार 22 दिनों तक ठप्प रही
*********
कांग्रेस के अलोकतांत्रिक एवं विकास विरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त सांसद आज देश भर में हर लोक सभा क्षेत्र में लोकतंत्र बचाने के लिए उपवास रख रहे हैं
*********
इतिहास गवाह है, आजादी के बाद से जो पार्टी सत्ता में होती है, सदन में चर्चा से वही भागती है जबकि इस बार का मामला अलग है - भारतीय जनता पार्टी तो हर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है क्योंकि कांग्रेस में चर्चा का साहस ही नहीं है
*********
हम कथित बैंक घोटाले, अविश्वास प्रस्ताव और आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने के विषय से लेकर हर मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने को तैयार थे लेकिन कांग्रेस अपनी पोल खुलने के डर से चर्चा से भागती रही और हंगामा कर सदन को बाधित करती रही
*********
राहुल गांधी जी, आपके अविश्वास करने से कुछ नहीं होता, देश की सवा सौ करोड़ जनता का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार में अटूट विश्वास है
*********
कर्नाटक सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार का एटीएम है, राहुल गांधी कांग्रेस की सरकार बचाने नहीं बल्कि अपने भ्रष्टाचार के एटीएम को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार का यह एटीएम भी बंद होने वाला है
*********
अभी कांग्रेस ने समाज में अस्थिरता फैलाने के लिए विदेशी एजेंसियों का सहारा लिया है जिसकी परिणिति आज हम देश में नफरत, हिंसा और धर्म में अलगाव के रूप में देख रहे हैं, यही कांग्रेस की फितरत है
*********
कांग्रेस जातियों को तोड़ कर, समाज को बाँट कर और भारत बंद के नारे लगा कर किसी तरह सत्ता पर काबिज होना चाहती है लेकिन देश की जनता कांग्रेस की हर चाल से वाकिफ है, वह कांग्रेस की इन साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने देगी
*********
कर्नाटक में बीते चार सालों में कांग्रेस सरकार की गलत नीति के कारण लगभग 3500 किसानों ने आत्महत्या करने पर मजबूर हुए हैं लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कुंभकरण की नींद सो रहे हैं
*********
सिद्धारमैया 40 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों को मैडल की तरह लगाकर घूमते हैं
*********
कांग्रेस लोकतंत्र में भरोसा ही नहीं करती। राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी का इतिहास देखना चाहिए कि किस तरह देश पर इमरजेंसी थोप कर लाखों बेगुनाह लोगों को जेल में डाल दिया गया था, मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी गई थी और अनगिनत लोगों पर बेइन्तहां जुल्म ढाए गए थे
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने आज कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति और संसद को न चलने देकर विकास विरोध की पॉलिटिक्स के खिलाफ भाजपा द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत डी. सी. ऑफिस, धारवाड़ में आयोजित धरना कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की आम जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर लोकतंत्र की आस्था के साथ खिलवाड़ करने और देश के विकास में रोड़ा अटकाने को लेकर जम कर प्रहार किया।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बड़े ही सुनियोजित तरीके से पूरे देश में भय और भ्रम का वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा नकारे जाने के बाद कांग्रेस अब समाज और धर्म को तोड़ने की साजिश पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जान-बूझकर जनता के सवालों से बचने और अपनी पोल खुलने के डर से हंगामा कर संसद की कार्यवाही को लगातार 22 दिनों तक बाधित किया और कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इसी अलोकतांत्रिक एवं विकास विरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त सांसद आज देश भर में हर लोक सभा क्षेत्र में लोकतंत्र बचाने के लिए उपवास रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस प्रदर्शन के माध्यम से जनता की अदालत में बताना चाहते हैं कि कांग्रेस ने लोकतंत्र के मंदिर संसद के दोनों सदनों को 22 दिनों तक बाधित रख कर किस तरह देश को विकास से महरूम रखने का पाप किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वयं के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही लगातार 22 दिनों तक ठप्प रही। उन्होंने कहा कि संसद चलने के एक घंटे का खर्च लगभग ढाई करोड़ जबकि एक दिन का खर्च लगभग 10 करोड़ रुपये बैठता है, अर्थात् 22 दिन का मतलब लगभग देश का लगभग सवा दौ सौ करोड़ रुपया कांग्रेस ने अपनी राजनीति के लिए बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है, आजादी के बाद से जो पार्टी सत्ता में होती है, सदन में चर्चा से वही भागती है जबकि इस बार का मामला अलग है - भारतीय जनता पार्टी तो हर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है क्योंकि कांग्रेस में चर्चा का साहस ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम कथित बैंक घोटाले, अविश्वास प्रस्ताव और आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने के विषय से लेकर हर मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने को तैयार थे लेकिन कांग्रेस अपनी पोल खुलने के डर से चर्चा से भागती रही और हंगामा कर सदन को बाधित करती रही। उन्होंने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जी, श्री अरुण जेटली जी, श्री विजय गोयल जी, सभी ने विपक्ष से अपील की, विपक्ष के नेताओं से मुलाक़ात भी की कि सदन को सुचारू रूप से चलने दिया जाय लेकिन विपक्ष न अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने को तैयार हुआ, न आंध्र को स्पेशल स्टेटस देने के मुद्दे पर और न ही कथित बैंक घोटाले पर। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियों के अविश्वास प्रस्ताव पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आपके अविश्वास करने से कुछ नहीं होता, देश की सवा सौ करोड़ जनता का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार में अटूट विश्वास है। उन्होंने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कांग्रेस का यही लोकतांत्रिक तरीका है? उन्होंने कहा कि आखिर चर्चा नहीं होगी तो मंथन कैसे होगा और मंथन नहीं होगा तो अमृत कैसे निकलेगा? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने व्यक्तिगत अपील की, लोक सभा अध्यक्ष ने अपील की, उप-राष्ट्रपति जी ने भी अपील की लेकिन कांग्रेस को चर्चा नहीं करना था, उसे तो केवल हो-हल्ला कर सदन की कार्यवाही को बाधित करना था।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में भरोसा ही नहीं करती। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी का इतिहास देखना चाहिए कि किस तरह देश पर इमरजेंसी थोप कर लाखों बेगुनाह लोगों को जेल में डाल दिया गया था, मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी गई थी और अनगिनत लोगों पर बेइन्तहां जुल्म ढाए गए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर कारारा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी, लोकतंत्र को आपने अपने घर के अंदर कैद करके रखा है और आप हमें सिखाते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, वह देश के लोकतंत्र को बचा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही षड्यंत्र कर सरकार को बदनाम करने के काम में लग जाती है, यह कांग्रेस का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस ने समाज में अस्थिरता फैलाने के लिए विदेशी एजेंसियों का सहारा लिया है जिसकी परिणिति आज हम देश में नफरत, हिंसा और धर्म में अलगाव के रूप में देख रहे हैं, यही कांग्रेस की फितरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता द्वारा सिरे से खारिज किये जाने के बाद अब समाज में फूट डाल कर देश को तोड़ने की राजनीति करने निकली है लेकिन कांग्रेस को पता नहीं है कि यह 70-80 का दशक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातियों को तोड़ कर, समाज को बाँट कर और भारत बंद के नारे लगा कर किसी तरह सत्ता पर काबिज होना चाहती है लेकिन देश की जनता कांग्रेस की हर चाल से वाकिफ है, वह कांग्रेस की इन साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी में अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में हुए लगभग सभी चुनावों में भाजपा जीती है और कांग्रेस हारी है, अब कर्नाटक की बारी है, कर्नाटक में भी श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा, अब आपकी समाज में फूट डालने की राजनीति नहीं चलने वाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की विभाजनकारी राजनीति और लोकतंत्र का गला घोंटने की साजिश का माकूल जवाब देने के लिए कर्नाटक सहित पूरे देश की जनता तैयार बैठी है।
श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार का एटीएम है, राहुल गांधी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए नहीं, बल्कि अपने भ्रष्टाचार के एटीएम को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के भ्रष्टाचार का यह एटीएम भी बंद होने वाला है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीते चार सालों में कांग्रेस सरकार की गलत नीति के कारण लगभग 3500 किसानों ने आत्महत्या करने पर मजबूर हुए हैं लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हर क्षेत्र में विकास रुका पड़ा है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया 40 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों को मैडल की तरह लगाकर घूमते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा में जुड़ना चाहता है। उन्होंने राज्य की जनता का करबद्ध आह्वान करते हुए कहा कि कर्नाटक में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, मेहनतकश युवा हैं, अंतर्राष्ट्रीय मंच है, कमी बस एक चीज की ही है और वह है एक प्रमाणिक सरकार जो विकास के प्रति पूर्ण समर्पित हो। उन्होंने कहा कि श्री येदुरप्पा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी राज्य में एक निर्णायक एवं पारदर्शी सरकार का गठन करेगी, इसमें कोई संशय नहीं है।