SALIENT POINTS OF SPEECH OF CONDOLENCE MESSAGE BY BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH

Press, Share | Aug 21, 2019

21 August 2019

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जारी शोक संदेश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मूल्य आधारित राजनीति के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे श्री गौर हमेशा जनता के मुद्दों से जुड़े रहे और उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए काम करते रहे। बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री गौर लगातार दस बार विधायक रहे। वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। उनका पूरा जीवन प्रदेश की जनता की सेवा में समर्पित रहा। बाबूलाल गौर जी ‘भारतीय मजदूर संघ' के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने इंदिरा गाँधी द्वारा लोकतंत्र को कुचलने के लिए थोपे गए आपातकाल का पुरजोर विरोध किया जिसके लिए उन्हें 19 माह की जेल भी हुई। उन्होंने 'गोवा मुक्ति आंदोलन' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सौम्य व्यक्तित्त्व, प्रखर समाजसेवी और जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले एक जुझारू नेता के रूप में श्री गौर सदैव याद किये जायेंगें। उनका निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। जनता की सेवा एवं राष्ट्र के विकास के प्रति उनका समर्पण सदैव हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। दुःख की इस घड़ी में मैं स्वयं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। साथ ही भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: