Press, Share | Feb 17, 2017
Friday, 17 February 2017
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर और बस्ती में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
यूपी में चुनाव का संग्राम शुरू हो चुका है, पहले दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और पश्चिमी यूपी से शुरू हुई भाजपा की लहर पूर्वांचल आते-आते सुनामी में परिवर्तित हो गई है। भाजपा स्पष्ट रूप से उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सत्ता में आने के साथ ही पूर्वांचल के विकास के लिए गोरखपुर में एम्स दिया, खाद का कारखाना शुरू करवाया और कई सारे बंद पड़े प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करवाने की पहल की: अमित शाह
*********
गायत्री प्रजापति पर बलात्कार का आरोप लगता है लेकिन अखिलेश सरकार उसपर कोई कार्रवाई नहीं करती बल्कि उसे मंत्रिमंडल में भी बनाए रखती है और जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश होता है तब कहीं जाकर उस पर बलात्कार का केस दर्ज होता है: अमित शाह
*********
ऐसा नहीं है कि अखिलेश ने कोई काम नहीं किया है, उन्होंने काम किया है लेकिन उन्होंने हत्या, बलात्कार, लूट जैसी निंदनीय घटनाओं में यूपी को नंबर एक बना दिया है, अखिलेश जी, आपका काम नहीं, आपके कारनामे बोलते हैं: अमित शाह
*********
हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से उन्हें ज़ीरो परसेंट पर कृषि ऋण उपलब्ध कराये जायेंगें: अमित शाह
*********
हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' में अगले पांच सालों में उत्तर प्रदेश के 70 लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था का खाका खींचा है: अमित शाह
*********
सपा और कांग्रेस का गठबंधन दो विचारधाराओं अथवा दो पार्टियों का गठबंधन नहीं बल्कि दो भ्रष्टाचारियों का अपवित्र गठबंधन है, यूपी को लूटने के लिए किया गया गठबंधन है: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में न तो महिलायें सुरक्षित हैं और न ही व्यापारी, हर तरफ अपराध और गुंडागर्दी का बोलबाला है, विकास का कोई काम नहीं हुआ है तो ऐसे में अखिलेश कैसे कह सकते हैं कि काम बोलता है: अमित शाह
*********
लखनऊ मेट्रो सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई और अखिलेश जी ने हरी झंडी दिखा दी, अखिलेश जी, इस तरह से काम नहीं होता है: अमित शाह
*********
राहुल जी, आपकी पार्टी और आपके परिवार ने तो देश में 50 सालों से अधिक समय तक शासन किया है, आपने इन 50 सालों में देश के लिए क्या किया, पूर्वांचल की जनता इसका हिसाब आपसे मांग रही है: अमित शाह
*********
राहुल जी, 2019 के लोक सभा चुनाव में जब हम वोट मांगने जनता के बीच आयेंगें तो हम अपने पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब देंगें, अभी तो अपने पांच साल के काम का हिसाब यूपी की अखिलेश सरकार को देना है: अमित शाह
*********
सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते, यूपी में विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही ला सकती है: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर और बस्ती में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए राज्य में भाजपा की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने की अपील की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में चुनाव का संग्राम शुरू हो चुका है, पहले दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और पश्चिमी यूपी से शुरू हुई भाजपा की लहर पूर्वांचल आते-आते अब सुनामी में परिवर्तित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
श्री शाह ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप किसी विधायक अथवा मुख्यमंत्री को बदलने के लिए वोट न करें बल्कि पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए मतदान कीजिये। उन्होंने कहा कि 15 सालों से सपा-बसपा सरकारों के क्रम ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो महिलायें सुरक्षित हैं और न ही व्यापारी, हर तरफ अपराध और गुंडागर्दी का बोलबाला है, विकास का कोई काम नहीं हुआ है तो ऐसे में अखिलेश कैसे कह सकते हैं कि काम बोलता है। उन्होंने कहा कि यूपी की सपा सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति पर बलात्कार का आरोप लगता है लेकिन अखिलेश सरकार उसपर कोई कार्रवाई नहीं करती बल्कि उसे मंत्रिमंडल में भी बनाए रखती है और जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश होता है तब कहीं जाकर उस मंत्री पर बलात्कार का केस दर्ज होता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अखिलेश ने कोई काम नहीं किया है, उन्होंने काम किया है लेकिन उन्होंने हत्या, बलात्कार, लूट जैसी निंदनीय घटनाओं में यूपी को नंबर एक बना दिया है, अखिलेश जी, आपका काम नहीं, आपके कारनामे बोलते हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में दो शहज़ादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) इकट्ठे हो गए हैं, अभी तक तो उत्तर प्रदेश एक ही शहज़ादे से परेशान था, अब तो दूसरे शहज़ादे भी आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन दो विचारधाराओं अथवा दो पार्टियों का गठबंधन नहीं बल्कि दो भ्रष्टाचारियों का अपवित्र गठबंधन है, यूपी को लूटने के लिए किया गया गठबंधन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 सालों में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए जबकि सपा की अखिलेश सरकार ने यूपी में भर्ती घोटाले, जमीन घोटाले, खनन घोटाले, सड़क बनाने में घोटाले जैसे एक-के-बाद-एक घोटाले किये और अब ये दोनों घोटालेबाज पार्टियाँ मिलकर कहती हैं कि हम उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं! उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते, यूपी में विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही ला सकती है।
श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी पूछते हैं कि ढ़ाई साल में मोदी जी ने क्या किया, अरे राहुल जी, हमें तो आये हुए अभी ढ़ाई साल ही हुए हैं, आपकी पार्टी और आपके परिवार ने तो देश में 50 सालों से अधिक समय तक शासन किया है, आपने इन 50 सालों में देश के लिए क्या किया, पूर्वांचल की जनता इसका हिसाब आपसे मांग रही है। उन्होंने कहा कि 50 वर्षों से अधिक समय तक देश में शासन करने के बावजूद गरीबों के घर में न तो बिजली पहुँची, न गरीबों के बैंक अकाउंट खोले गए, न लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिला और न ही गरीब महिलाओं को लकड़ी के धुएँ से निजात ही मिली। उन्होंने कहा ढ़ाई सालों में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस के फ्री कनेक्शन उपलब्ध करवाए, 21 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट खोले और आज़ादी के बाद भी बिजली से वंचित रहे गाँवों में बिजली पहुंचाने का प्रबंध किया। उन्होंने कहा कि राहुल जी, 2019 के लोक सभा चुनाव में जब हम वोट मांगने जनता के बीच आयेंगें तो हम अपने पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब देंगें, अभी तो अपने पांच साल के काम का हिसाब यूपी की अखिलेश सरकार को देना है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी कहते हैं कि हमने मेट्रो बनाई लेकिन क्या मेट्रो सही तरीके से शुरू हुई है? उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई और अखिलेश जी ने हरी झंडी दिखा दी, अखिलेश जी, इस तरह से काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सत्ता में आने के साथ ही पूर्वांचल के विकास के लिए गोरखपुर में एम्स दिया, खाद का कारखाना शुरू करवाया और कई सारे बंद पड़े प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करवाने की पहल की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश को विकास के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपया ज्यादा भेजते हैं लेकिन गरीबों की भलाई में लगने के बजाय यह सपा नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं के हक़ का पैसा सपा के नेता लूट कर ले गए हैं, यह उत्तर प्रदेश की जनता नहीं भूल सकती।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से ज़ीरो परसेंट पर उन्हें कृषि ऋण उपलब्ध कराये जायेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर गन्ना किसानों के बकाये भुगतान 120 दिनों के अंदर ही कर दिया जाएगा, साथ ही आगे से उन्हें गन्ना का वजन कराते समय ही 14 दिनों के अंतराल का चेक दे दिया जाएगा ताकि उन्हें अपने फसल के भुगतान के लिए भागदौड़ न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार राज्य के पशु-धन की भी सुरक्षा का ज़िम्मा उठायेगी और इसके लिए राज्य के सभी यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि सपा सरकार तो लैपटॉप बांटने में भी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करती है, हमने तय किया है कि हम किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के बगैर राज्य के सभी युवाओं को 1GB कनेक्टिविटी के साथ फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली में से इंटरव्यू को ख़त्म कर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' में अगले पांच सालों में उत्तर प्रदेश के 70 लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था का खाका खींचा है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के बनने पर छात्राओं को ग्रेजुएशन तक और छात्रों को बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी, साथ ही 40 नए डेयरी, 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 नए इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जायेंगें।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं, उन्होंने हर 15 दिन में औसतन एक नई योजना की शुरुआत की है लेकिन यूपी की अखिलेश सरकार इन योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती क्योंकि यह सरकार उत्तर प्रदेश का विकास करना ही नहीं चाहती। उन्होंने राज्य की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है, अब यूपी में भी भाजपा की सरकार बना दीजिये, दोनों सरकारें एक ही दिशा में काम करेगी तो उत्तर प्रदेश का विकास डबल इंजन की गति से होगा और देखते ही देखते यूपी देश का सबसे विकसित प्रदेश बन जाएगा।