Press, Share | Feb 20, 2017
Monday, 20 February 2017
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के बस्ती, अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर सदर में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान पूरा हो चुका है, कल हमने वोट डालते हुए अखिलेश का चेहरा देखा था, उनके लटके हुए चेहरे से मालूम पड़ गया कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ढ़ाई साल के शासन में लगभग दो करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, करोड़ों युवाओं को मुद्रा योजना से रोजगार मिला है, गरीबों को देश के अर्थतंत्र से जोड़ा गया है और किसानों की भलाई के काम हुए हैं: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में जैसे ही भाजपा सरकार का गठन होगा, राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराये जायेंगें: अमित शाह
*********
हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में पशुओं के खून की नदियाँ न बहे, दूध-दही की नदियाँ बहे। यूपी में भाजपा सरकार बनने पर पशु-धन की सुरक्षा की जायेगी और इसके लिए यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा: अमित शाह
*********
अखिलेश जी ने जनता की भलाई करने के बजाय उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, बलात्कार, हत्या और लूट जैसे जघन्य अपराधों के मामले में नंबर वन बना दिया है: अमित शाह
*********
जब विकास के कोई काम ही यूपी में नहीं हुए तो फिर अखिलेश कैसे कह सकते हैं कि काम बोलता है। अखिलेश जी, अगर ऐसे ही कारनामों को आप काम कहते हैं तो ऐसे काम आपको ही मुबारक हो: अमित शाह
*********
आज अखिलेश यादव जी ने बलात्कार करने के आरोपी प्रत्याशी गायत्री प्रजापति का प्रचार किया है, ऐसा कर के अखिलेश यूपी की जनता को क्या संदेश देना चाहते है, क्या इस तरह वे उत्तर प्रदेश में अच्छा शासन दे सकते हैं: अमित शाह
*********
आगामी 11 मार्च को जैसे ही काउंटिंग ख़त्म होगी और सपा की सरकार यूपी से जायेगी, उत्तर प्रदेश में उसी दिन परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के अंत की शुरुआत हो जायेगी: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर साल करोड़ों रुपये देते हैं लेकिन वह राज्य के लोगों तक पहुँचता ही नहीं, पता ही नहीं चलता कि यह पैसा चाचा के पास गया कि भतीजा के पास: अमित शाह
*********
ये तो वही बात हो गई कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे, ये (सपा और कांग्रेस) अपना हिसाब तो देते नहीं और हम से हिसाब मांगते हैं: अमित शाह
*********
राहुल जी, देश में 50 वर्ष से अधिक समय तक आपके परिवार की और आपकी पार्टी की सरकार रही, उत्तर प्रदेश की जनता तो आपसे इसका हिसाब मांग रही है कि 50 वर्षों से अधिक समय तक शासन करने के बावजूद आपने क्या किया: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन लाने की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की थी लेकिन वे पांच वर्षों के अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन नहीं ला पाए। 11 मार्च को सपा सरकार की विदाई के साथ ही यूपी के अच्छे दिन की शुरुआत हो जायेगी: अमित शाह
*********
सपा और बसपा का गठबंधन भ्रष्टाचारी कुनबों का अपवित्र गठबंधन है, इसमें से एक ने देश को लूटा है तो दूसरे ने प्रदेश को लूटा है: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के बस्ती, अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर सदर में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान पूरा हो चुका है, कल हमने वोट डालते हुए अखिलेश का चेहरा देखा था, उससे मालूम पड़ रहा है चुनाव किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के लटके हुए चेहरे से मालूम पड़ गया कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उन्होंने राज्य की जनता से किसी विधायक अथवा मुख्यमंत्री को बदलने के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
श्री शाह ने कहा कि 15 साल से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकारों के क्रम ने उत्तर प्रदेश को तबाह कर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के कोई काम नहीं हुए, न ही गाँवों में 24 घंटे बिजली आई, न लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिला, न स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हुई, न माताएं-बहनें सुरक्षित हैं, न किसानों के धान की खरीदी की जा सकती है, न गन्ना-किसानों का पेमेंट होता है, न युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब विकास के इनमें से कोई काम नहीं हुए तो फिर अखिलेश कैसे कह सकते हैं कि काम बोलता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने जनता की भलाई करने के बजाय उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, बलात्कार, हत्या और लूट जैसे जघन्य अपराधों के मामले में नंबर वन बना दिया है। अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, अगर ऐसे ही कारनामों को आप काम कहते हैं तो ऐसे काम आपको ही मुबारक हो।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज अखिलेश यादव जी ने बलात्कार करने के आरोपी प्रत्याशी गायत्री प्रजापति का प्रचार किया है, आखिर अखिलेश जी ऐसा कर के उत्तर प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते है, क्या इस तरह के अपराधी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में अच्छा शासन दे सकते हैं? उन्होंने कहा कि आगामी 11 मार्च को जैसे ही काउंटिंग ख़त्म होगी और सपा की सरकार यूपी से जायेगी, उत्तर प्रदेश में उसी दिन परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के अंत की शुरुआत हो जायेगी।
श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर साल करोड़ों रुपये देते हैं लेकिन वह राज्य के लोगों तक पहुँचता ही नहीं, पता ही नहीं चलता कि यह पैसा चाचा के पास गया कि भतीजा के पास। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास तभी हो सकता है जब राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश के विकास के लिए औसतन 15 दिन में गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के विकास के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है लेकिन यूपी की सपा सरकार इन योजनाओं के फायदे को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अभी पूछ रहे हैं कि ढ़ाई सालों में मोदी जी ने क्या किया, अरे राहुल जी, यह देश की संसद का चुनाव नहीं, उत्तर प्रदेश के विधानसभा का चुनाव है, आपने सपा के साथ गठबंधन किया है, अभी हिसाब देने की बारी आपकी है, 2019 में जब हम लोक सभा के चुनाव में वोट मांगने आयेंगें तब हम अपने पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब देश की जनता को देंगें, आपको इसके लिए हिसाब मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ये तो वही बात हो गई कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे, ये अपना हिसाब तो देते नहीं और हम से हिसाब मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हमें हिसाब देने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन राहुल जी, देश में 50 वर्ष से अधिक समय तक आपके परिवार की और आपकी पार्टी की सरकार रही, उत्तर प्रदेश की जनता तो आपसे इसका हिसाब मांग रही है कि 50 वर्षों से अधिक समय तक शासन करने के बावजूद आपने क्या किया? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ढ़ाई साल के शासन में देश के लगभग दो करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, करोड़ों लोगों को मुद्रा योजना से रोजगार मिला है, देश के गरीब को अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा गया है, किसानों की भलाई के काम हुए हैं और दुनिया भर में भारत के मान-सम्मान में वृद्धि हुई है।
श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन लाने की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की थी लेकिन वे पांच वर्षों के अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन नहीं ला पाए। उन्होंने कहा कि आगामी 11 मार्च को मतगणना पूरी होने के साथ जैसे ही सपा सरकार की यूपी से विदाई होगी, वैसे ही यूपी के अच्छे दिन की शुरुआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन भ्रष्टाचारी कुनबों का अपवित्र गठबंधन है, इसमें से एक ने देश को लूटा है तो दूसरे ने प्रदेश को लूटा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के जरिये उत्तर प्रदेश के विकास का खाका खींचा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 90 दिनों के अंदर ‘आशा’ और आंगनबाड़ी के कर्मचारियों और शिक्षा-मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सीधे मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से एक कमिटी बनाई जायेगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे ही भाजपा सरकार का गठन होगा, राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से उन्हें कृषि के लिए ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराये जायेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने पर पशु-धन की भी सुरक्षा की जायेगी और इसके लिए यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में पशुओं के खून की नदियाँ न बहे, दूध-दही की नदियाँ बहे। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद 14 दिनों के अंदर ही गन्ना किसानों को उनकी फसल का भुगतान किया जाएगा और 120 दिनों के अंदर ही उनके पिछले बकाये का भुगतान कर दिया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो ग्रेजुएशन तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी, 12वीं तक छात्रों को भी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही यदि वे 50% से अधिक अंक लाते हैं तो ग्रेजुएशन तक उन्हें भी मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगें, साथ ही 70 लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के युवाओं को 1GB कनेक्टिविटी के साथ फ्री लैपटॉप देंगें। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि यूपी में भाजपा सरकार बनने पर वर्ग तीन और वर्ग चार में से इंटरव्यू को ख़त्म करके मेरिट के आधार पर बहाली की जायेगी।
राहुल गांधी पर प्रहार जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी सरकार में क्या फर्क पड़ गया, सीमा पर तो आज भी गोलीबारी होती है, अरे राहुल जी, कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय जब सीमा पर गोलीबारी होती थी तो इसकी शुरुआत और अंत, दोनों पाकिस्तान की ही सेना करती थी। उन्होंने कहा कि अब जब कभी सीमा पर गोलीबारी होती है तो शुरुआत पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन इसका अंत हिन्दुस्तान की सेना करती है। उन्होंने कहा कि राहुल जी, आपको फर्क नहीं दिखाई देगा क्योंकि आपकी आँखों पर इटैलियन चश्मा लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि उरी में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले के जवाब में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और सेना के वीर जवानों के शौर्य के फलस्वरूप हमने पाकिस्तान की धरती में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और अपने बहादुर जवानों के शहादत का बदला लिया, ये होती है निर्णायक सरकार।