SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH DURING PUBLIC MEETINGS AT AKBARPUR (AMBEDKAR NAGAR), PADRAUNA AND TUMKUHIRAJ (KUSHINAGAR), SALEMPUR (DEORIA) AND BANSDIH (BALLIA) IN UTTAR PRADESH

Press, Share | Feb 25, 2017

Saturday, 25 February 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर और देवरिया में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है, अभी तक संपन्न हुए चारों चरणों के चुनाव में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिला है। भाजपा यूपी में दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनाने जा रही है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री जी हर साल उत्तर प्रदेश को विकास के लिए करोड़ों रुपये भेजते हैं लेकिन राज्य की जनता की भलाई में खर्च होने के बजाय इस पैसे को चाचा-भतीजे की टोली हजम कर जाती है: अमित शाह
*********
हमने तय किया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण पूर्णतया माफ़ कर दिए जायेगें, साथ ही कृषि के लिए आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा: अमित शाह
*********
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में गाय, बैल के खून की नदियाँ नहीं, बल्कि दूध-घी की नदियाँ बहाना चाहती है और इसके लिए राज्य में 40 नए डेयरी खोले जायेंगें एवं सभी गैरकानूनी यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा: अमित शाह
*********
यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा: अमित शाह
*********
बेहतर शिक्षा के लिए यूपी में 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगें। वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली में से इंटरव्यू को ख़त्म किया जाएगा और अगले पांच सालों में यूपी के 70 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी: अमित शाह
*********
यूपी में विकास के काम करने के बजाय अखिलेश यादव ने बलात्कार, हत्या और लूट जैसी घटनाओं में उत्तर प्रदेश को नंबर एक बना दिया है और फिर भी वे कहते हैं कि काम बोलता है, अखिलेश जी, ये काम नहीं कारनामा बोलता है: अमित शाह
*********
अभी तक तो उत्तर प्रदेश की जनता केवल सपा और बसपा से ही परेशान थी, अब तो तीसरा (कांग्रेस) भी आ गया है: अमित शाह
*********
सपा-कांग्रेस का गठबंधन दो पार्टियों अथवा दो विचारधाराओं का गठबंधन नहीं बल्कि दो भ्रष्टाचारी कुनबों का गठबंधन है: अमित शाह
*********
ये सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकते, यूपी का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है: अमित शाह
*********
राहुल गांधी आजकल मोदी जी से ढाई साल के काम का हिसाब मांगते हैं, अरे राहुल जी, पहले आप बताइये कि 50 सालों से अधिक समय तक देश में शासन करने के बावजूद आपकी पार्टी और आपके परिवार ने इस देश के लिए क्या किया: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर और देवरिया में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और यूपी से भ्रष्टाचारी सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी और निर्णायक सरकार बनाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है, अभी तक संपन्न हुए चारों चरणों के चुनाव में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट रूप से आगामी 11 मार्च की मतगणना के बाद यूपी में दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह चुनाव यूपी का भाग्य बदलने का चुनाव है, यह चुनाव उत्तर प्रदेश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को ख़त्म करने का चुनाव है।

श्री शाह ने कहा कि 15 सालों से यूपी में सपा और बसपा का शासन रहा लेकिन उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो पाया, बुआ-भतीजे ने पूर्वांचल को बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास का कोई काम तो किया नहीं अखिलेश यादव ने, उलटे उन्होंने बलात्कार, हत्या, लूट तथा अपहरण जैसी आपराधिक वारदातों में उत्तर प्रदेश को नंबर एक बना दिया है और फिर भी वे कहते हैं कि काम बोलता है, अखिलेश जी, ये काम नहीं कारनामा बोलता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक तो उत्तर प्रदेश की जनता केवल सपा और बसपा से ही परेशान थी, अब तो तीसरा (कांग्रेस) भी आ गया है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन दो पार्टियों अथवा दो विचारधाराओं का गठबंधन नहीं बल्कि दो भ्रष्टाचारी कुनबों का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले तक उत्तर प्रदेश में “27 साल, यूपी बेहाल” के नारे लगा रहे थे, अब वे 17 साल का नारा लगाते हैं, इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो केवल 10 साल का ही नाम लेते हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में यूपी की एक रैली में राहुल गांधी ने तो यहाँ तक कह दिया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, हर तरफ बेरोजगारी बढ़ गई है, उन्हें याद ही नहीं रहा कि उत्तर प्रदेश में उन्हीं के सहयोगी अखिलेश यादव की सरकार है। उन्होंने कहा कि ये सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकते, यूपी का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी आजकल मोदी जी से ढाई साल के काम का हिसाब मांगते हैं, अरे राहुल जी, जब हम 2019 में जनता के बीच वोट मांगने आयेंगें, तब हम अपने पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब देंगें, हिसाब देने की तो हमारी परंपरा रही है लेकिन पहले आप ये बताइये कि 50 सालों से अधिक समय तक देश में शासन करने के बावजूद आपकी पार्टी ने और आपके परिवार ने इस देश के लिए क्या किया, पहले आप अपने कारनामों का हिसाब दीजिये। उन्होंने कहा कि देश में 50 वर्ष से अधिक समय तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन न तो लोगों को लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिला, न शौचालय बनवाये गए, न बैंक अकाउंट खोले गए और न ही गरीब माताओं को लकड़ी के चूल्हे के धुएँ से निजात मिल सकी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के ढाई सालों में ही देश के दो करोड़ से अधिक गरीब माताओं के घर में गैस का चूल्हा पहुंचा है, 21 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए हैं, गाँवों में बिजली पहुँचाई गई है, शौचालय बनवाये गए हैं और किसानों की भलाई के लिए कई काम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं की भलाई के लिए औसतन हर 15 दिन में एक नई योजना शुरू की है, ढ़ाई सालों में 90 से अधिक योजनायें लागू की गई हैं लेकिन इन योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश की जनता तक नहीं पहुँच पाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हर साल उत्तर प्रदेश को विकास के लिए करोड़ों रुपये भेजते हैं लेकिन राज्य की जनता की भलाई में खर्च होने के बजाय इस पैसे को चाचा-भतीजे की टोली हजम कर जाती है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के जरिये उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास का खाका खींचा है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण पूर्णतया माफ़ कर दिए जायेगें, साथ ही कृषि के लिए आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने संकल्प पत्र में हमने गन्ना किसानों को 14 दिनों के अंदर ही भुगतान कर दिए जाने की व्यवस्था की है, साथ ही उनके पिछले बकाये का भुगतान भी राज्य में भाजपा की सरकार बनने के 120 दिनों के अंदर ही कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में गाय, बैल के खून की नदियाँ नहीं, बल्कि दूध-घी की नदियाँ बहाना चाहती है और इसके लिए राज्य में 40 नए डेयरी खोले जायेंगें एवं सभी गैरकानूनी यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि यदि भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो बेहतर शिक्षा के लिए 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 इंजीनियरिंग कॉलेज ओपन किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार राज्य के छात्राओं को ग्रेजुएशन तक और छात्रों को 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त देगी। हमने तय किया है कि वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली में से इंटरव्यू को ख़त्म किया जाएगा और मेरिट के आधार पर नौकरी दी जायेगी, साथ ही अगले पांच सालों में यूपी के 70 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के सभी युवाओं को 1GB इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ फ्री लैपटॉप दिया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा, जमीनों पर अवैध कब्जा जाए हुए अपराधियों को सात दिनों के अंदर ही या तो जमीन छोड़ना पड़ेगा या फिर उन्हें उत्तर प्रदेश छोड़ कर तड़ीपार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में क़ानून-व्यवस्था बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है, लड़कियाँ बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं, लड़कियों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आपने सपा और बसपा, दोनों को मौके दिए लेकिन उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में पीछे चला गया, आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, हम पांच वर्षों में ही उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनायेंगें।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: