SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH DURING PUBLIC MEETINGS AT AZAMGARH, JAUNPUR AND MAHARAJGANJ IN UTTAR PRADESH

Press, Share | Feb 26, 2017

Sunday, 26 February 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, आजमगढ़ और जौनपुर में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आंधी चल रही है। यूपी में जैसे - जैसे मतदान आगे बढ़ रहा है, विरोधियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं: अमित शाह
*********
अखिलेश जी कहते हैं कि मुझे प्रधानमंत्री जी की ‘मन की बात' तो समझ में नहीं आती, अरे अखिलेश जी, आपको कैसे समझ में आयेगी ‘मन की बात', इसे समझने के लिए ‘समझ' चाहिए: अमित शाह
*********
देश की जनता प्रधानमंत्री जी की ‘मन की बात' समझती है, उन्हें पता है कि इसी ‘मन की बात' से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई है, प्रधानमंत्री फसल बीमा लागू हुई है, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं लेकिन अखिलेश जी समझते ही नहीं हैं: अमित शाह
*********
एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसरो के माध्यम से दुनिया के कई देशों के 104 सैटेलाईट्स को अंतरिक्ष में भेजने का काम करते हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी पंक्चर हुई साइकिल को धक्का लगाने का काम कर रहे हैं: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यूपी के विकास के लिए करोड़ों रुपये भेजते हैं लेकिन ये पैसा कहाँ चला जाता है, इसका जवाब अखिलेश यादव और राहुल गांधी को देना चाहिए। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि को चाचा-भतीजे की टोली हजम कर जाती है: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त कृषि ऋण दिया जाएगा: अमित शाह
*********
यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो सरकार बनने के 7 दिनों के अंदर ही सारे भू-माफियाओं को या तो जमीनों पर से अवैध कब्जे छोड़ने पड़ेंगें या फिर उन्हें राज्य की सीमा से बाहर जाना होगा: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम आते ही राज्य में जातिवाद, परिवारवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति का अंत हो जाएगा और ‘सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास युग की शुरुआत हो जायेगी: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में हाथी और साइकिल की सरकार जब-जब आती है तब-तब ये दोनों पार्टियाँ लूट-खसोट में व्यस्त हो जाती हैं, जनता की भलाई के काम से इन्हें कोई मतलब नहीं रह जाता: अमित शाह
*********
निकम्मी अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश का विकास करने के बजाय बलात्कार, हत्या और लूट जैसी निंदनीय घटनाओं में यूपी को नंबर एक बना दिया है और फिर भी वे कहते हैं कि काम बोलता है, अखिलेश जी, ये आपका काम नहीं, कारनामा बोलता है: अमित शाह
*********
राहुल गांधी पूछते हैं कि मोदी जी ने ढाई साल में क्या किया, अरे राहुल जी, पहले आप बताइये कि 50 सालों से अधिक समय तक देश में शासन करने के बावजूद आपकी पार्टी कांग्रेस ने और आपके परिवार ने इस देश के लिए और उत्तर प्रदेश के लिए क्या किया: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, आजमगढ़ और जौनपुर में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और यूपी से भ्रष्टाचारी सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी और निर्णायक सरकार बनाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में जैसे - जैसे मतदान आगे बढ़ रहा है, विरोधियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदान अभी पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन शहजादों (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) के चेहरे लटक गए हैं, अखिलेश यादव ने तो चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश जी को उत्तर प्रदेश में अपनी जीत का तनिक भी भरोसा होता तो वे कभी भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते, कांग्रेस से गठबंधन ही इस बात का द्योतक है कि अखिलेश ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोगों को न तो बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, न युवाओं को रोजगार मिल रहा है और न ही महिलायें ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि निकम्मी अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश का विकास करने के बजाय बलात्कार, हत्या और लूट जैसी निंदनीय घटनाओं में यूपी को नंबर एक बना दिया है और फिर भी वे कहते हैं कि काम बोलता है, अखिलेश जी, ये आपका काम नहीं, कारनामा बोलता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाथी और साइकिल की सरकार जब-जब आती है तब-तब ये दोनों पार्टियाँ लूट-खसोट में व्यस्त हो जाती हैं, जनता की भलाई के काम से इन्हें कोई मतलब नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि 15 सालों तक यूपी में सपा और बसपा का शासन रहा लेकिन उत्तर प्रदेश विकास में और पिछड़ ही गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यूपी के विकास के लिए करोड़ों रुपये भेजते हैं लेकिन ये पैसा कहाँ चला जाता है, इसका जवाब अखिलेश यादव और राहुल गांधी को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि को चाचा-भतीजे की टोली हजम कर जाती है।

भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर हमला जारी रखते हुए कहा कि अखिलेश जी कहते हैं कि मुझे प्रधानमंत्री जी की ‘मन की बात' तो समझ में नहीं आई, अरे अखिलेश जी, आपको कैसे समझ में आयेगी ‘मन की बात', इसे समझने के लिए ‘समझ' चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री जी की ‘मन की बात' समझती है, उन्हें पता है कि इसी ‘मन की बात' से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई है, प्रधानमंत्री फसल बीमा लागू हुई है, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं लेकिन अखिलेश जी समझते ही नहीं हैं।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसरो के माध्यम से दुनिया के कई देशों के 104 सैटेलाईट्स को अंतरिक्ष में भेजने का काम करते हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी पंक्चर हुई साइकिल को धक्का लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकता, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूछते हैं कि मोदी जी ने ढाई साल में क्या किया, अरे राहुल जी, पहले आप बताइये कि 50 सालों से अधिक समय तक देश में शासन करने के बावजूद आपकी पार्टी कांग्रेस ने और आपके परिवार ने इस देश के लिए और उत्तर प्रदेश के लिए क्या किया, न तो गाँवों में बिजली पहुँची, न लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिला, न शौचालय बने और न ही महिलाओं को गैस का कनेक्शन मिला जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ढाई सालों में ही देश के दो करोड़ से अधिक माताओं को गैस कनेक्शन देने का काम किया, हर गाँव बिजली पहुँचाई गई, हर घर शौचालय का अभियान चलाया गया और किसानों के लिए फसल बीमा से लेकर स्वायल हेल्थ कार्ड तक की योजना लाँच हुई।

अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए श्री शाह ने कहा कि अखिलेश जी हमसे पूछते हैं कि यूपी के अच्छे दिन कब आयेंगें, अखिलेश जी, आप ये बताइये कि उत्तर प्रदेश में 5 वर्षों से मुख्यमंत्री कौन है, यूपी में अच्छे दिन लाने की ज़िम्मेदारी किसकी थी लेकिन आप पांच वर्षों में राज्य में अच्छे दिन लाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, आगामी 11 मार्च को वोटों की गिनती के बाद जैसे ही अखिलेश सरकार की विदाई होगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयेगी, वैसे ही उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन की शुरुआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम आते ही राज्य में जातिवाद, परिवारवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली सरकार का खात्मा हो जाएगा और ‘सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास युग की शुरुआत हो जायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने विकास को चुनाव का मुद्दा बनाया है, हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास का एजेंडा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त कृषि ऋण दिया जाएगा, साथ ही किसानों के एक-एक किलो धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जायेगी।उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर ही भुगतान की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही उनके पिछले बकाये का भुगतान भी 120 दिनों के अंदर ही कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा किहम उत्तर प्रदेश में गाय, भैंस, बैल के खून की नदियाँ नहीं, बल्कि दूध-घी की नदियाँ बहाना चाहते हैं, इसके लिए राज्य में सभी गैरकानूनी कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा, साथ ही 40 नए डेयरी खोले जायेंगें।

श्री शाह ने कहा कि यदि भाजपा यूपी में सत्ता में आती है तो बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के 1GB कनेक्टिविटी के साथ फ्री लैपटॉप दिए जायेगें। उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगें, साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली में से इंटरव्यू को ख़त्म किया जायेगा और मेरिट के आधार पर नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को ग्रेजुएशन तक और छात्रों को 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त दी जायेगी, साथ ही यदि छात्र 12वीं में 50% से अधिक अंक लाते हैं तो उन्हें भी ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त दी जायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा संरक्षित अपराधी तत्त्व गरीबों की जमीन और सरकार की भी जमीन पर अवैध कब्जा कर लेते हैं, यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो सरकार बनने के 7 दिनों के अंदर ही सारे भू-माफियाओं को या तो जमीनों पर से अवैध कब्जे छोड़ने पड़ेंगें या फिर उन्हें राज्य की सीमा से बाहर जाना होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जायेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा जाति के आधार पर चलने वाली पार्टियाँ हैं, ये उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकती। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है, यदि उत्तर प्रदेश में भी विकास यात्रा का आरंभ करना है तो राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत है, आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, देखते ही देखते ही देखते देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक बन जाएगा।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: