SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH DURING PUBLIC MEETINGS AT MAHARAJGANJ AND DEORIA UTTAR PRADESH

Press, Share | Feb 23, 2017

Thursday, 23 February 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और देवरिया में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

उत्तर प्रदेश चुनाव के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है और मैं देख पा रहा हूँ कि उत्तर प्रदेश में हर जगह भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं, वे हर वर्ष यूपी को विकास के लिए करोड़ों रुपया भेजते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई में लगने के बजाय यह पैसा सपा के भ्रष्ट मंत्रियों और नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है: अमित शाह
*********
हमने तय किया है कि यूपी में भाजपा के सत्ता में आते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें, उन्हें ब्याज-मुक्त कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाएगा: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के सात दिनों के अंदर ही भू-माफियाओं को जमीनों पर से अवैध कब्जा छोड़ना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का भी गठन किया जाएगा: अमित शाह
*********
सपा की अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास के तो कोई काम नहीं किये, हाँ, उन्होंने हत्या, बलात्कार और लूट जैसी निंदनीय वारदातों में राज्य को ज़रूर नंबर एक बना दिया है: अमित शाह
*********
अभी तक उत्तर प्रदेश की जनता सपा और बसपा से ही परेशान थी, अब तो तीसरा (कांग्रेस) भी आ गया है: अमित शाह
*********
राहुल जी, पहले आप ये बताइये कि देश में 50 सालों से अधिक समय तक शासन करने के बावजूद आपकी पार्टी और आपके परिवार ने इस देश के लिए क्या किया, उत्तर प्रदेश की गरीब जनता आपके 50 सालों का हिसाब मांग रही है: अमित शाह
*********
मोदी सरकार ने ढ़ाई साल में ही देश के दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है, हर घर शौचालय का अभियान चलाया है, हर गाँव बिजली पहुंचाने का प्रबंध किया है और गरीबों को अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है: अमित शाह
*********
राहुल जी, आपकी सरकार के समय सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत और अंत, दोनों पाकिस्तान की सेना ही करती थी लेकिन आज जब कभी भी सीमा पर गोलीबारी होती है तो इसकी शुरुआत आज भी पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन अंत हिन्दुस्तान की सेना करती है: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा को भी मौके दिए, बसपा को भी दिए लेकिन यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है, आप एक मौक़ा हमें दीजिये, हम पांच वर्षों में ही प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगें और विकास की एक नई कहानी लिखेंगें: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और देवरिया में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और यूपी से भ्रष्टाचारी सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी और निर्णायक सरकार बनाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है और मैं देख पा रहा हूँ कि उत्तर प्रदेश में हर जगह भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के कुशासन से उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है, सपा और बसपा ने 15 सालों में उत्तर प्रदेश को तबाह कर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास के तो कोई काम नहीं किये, हाँ, उन्होंने हत्या, बलात्कार और लूट जैसी निंदनीय वारदातों में उत्तर प्रदेश को ज़रूर नंबर एक बना दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश की जनता सपा और बसपा से ही परेशान थी, अब तो तीसरा (कांग्रेस) भी आ गया है, सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकती, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी आजकल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से ढाई साल के काम का हिसाब मांगते दिख रहे हैं, अरे राहुल जी, आप क्या हिसाब मांगते हो, हम जब 2019 के लोक सभा चुनाव में जनता के बीच वोट मांगने आयेंगें तो हम अपने पाई-पाई का और पल-पल का हिसाब देंगें, पहले तो आप ये बताइये कि देश में 50 सालों से अधिक समय तक शासन करने के बावजूद आपकी पार्टी और आपके परिवार ने इस देश के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की गरीब जनता आपके 50 सालों का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि ढ़ाई सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसी पारदर्शी और निर्णायक सरकार चलाई है जिस पर इन ढाई वर्षों में हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश से सांसद हैं, वाराणसी से चुन कर आये हैं, वे उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं, वे हर वर्ष उत्तर प्रदेश को विकास के लिए करोड़ों रुपया भेज रहे हैं लेकिन ये सारा पैसा उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई में लगने के बजाय सपा के भ्रष्ट मंत्रियों और नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए 90 से अधिक योजनाओं की शुरुआत की है लेकिन इनमें से एक भी योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की आम जनता तक नहीं पहुँच पाता, विकास के बीच में राज्य की अखिलेश सरकार आड़े आ जाती है, वह इन लोक-कल्याणकारी योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुंचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ढ़ाई साल में ही देश के दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है, हर घर शौचालय का अभियान चलाया है, हर गाँव बिजली पहुंचाने का प्रबंध किया है और गरीबों को अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास का एजेंडा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि यूपी में भाजपा के सत्ता में आते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें, उन्हें ब्याज-मुक्त कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो गन्ना किसानों के पिछले सभी बकाये का भुगतान कर दिया जाएगा, साथ ही आगे से उन्हें 14 दिनों के अंदर ही उनके फसल का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुधन की सुरक्षा के लिए सभी गैरकानूनी यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा, साथ ही राज्य में श्वेत क्रांति के लिए 40 नए डेयरी खोले जायेंगें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर छात्राओं को ग्रेजुएशन और छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर पांच सालों के अंदर राज्य के 70 लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के युवाओं को 1GB इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के सात दिनों के अंदर ही भू-माफियाओं को जमीनों पर से अवैध कब्जा छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि सीमा पर तो आज भी गोलीबारी होती है, क्या फर्क पड़ गया मोदी सरकार में, अरे राहुल जी, आपको फर्क कैसे दिखाई पड़ेगा, आपकी आँखों पर इटैलियन चश्मा जो चढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल जी, जब देश में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तो सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत भी पाकिस्तान की सेना करती थी और अंत भी पाकिस्तान की सेना ही करती थी, आज जब कभी भी सीमा पर गोलीबारी होती है तो इसकी शुरुआत आज भी पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन उसका अंत हिन्दुस्तान की सेना करती है। उन्होंने कहा कि राहुल जी, आपको पता नहीं है कि देश में सरकार बदल चुकी है, सेना का मिज़ाज बदल चुका है।

उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आप ने सपा को भी मौके दिए, बसपा को भी दिए लेकिन उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है, आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, हम पांच वर्षों में ही उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगें और विकास की एक नई कहानी लिखेंगें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत है, एक इंजन तो यूपी की जनता ने केंद्र में लगा ही दिया है, दूसरा इंजन उत्तर प्रदेश में भाजपा की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनाकर लगा दीजिये, देखते ही देखते उत्तर प्रदेश देश का सबसे विकसित प्रदेश बन जाएगा।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: