SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI AMIT SHAH DURING PUBLIC MEETINGS AT SAIDPUR, JAMANIYA, MOHAMMADABAD (GHAZIPUR) AND GOSAINPUR (VARANASI) IN UTTAR PRADESH.

Press, Share | Mar 03, 2017

Friday, 03 March 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और वाराणसी में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

पांच चरणों के चुनाव में ही उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देने का काम समाप्त कर दिया है, छठा और सातवाँ चरण भाजपा को दो-तिहाई बहुमत से विजयी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना कर एक इंजन तो लगा दिया है और वह सरकार लगातार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है लेकिन यूपी की निकम्मी सपा सरकार इसे राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में जैसे ही भाजपा सरकार का गठन होगा, सबसे पहले राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से उन्हें कृषि के लिए ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराये जायेंगें: अमित शाह
*********
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश को विकास में नंबर एक बनाने के बजाय बलात्कार, हत्या, लूट और अपहरण जैसी निंदनीय घटनाओं में नंबर एक बना दिया है, अखिलेश जी, शायद आप इसी को काम समझते होंगें, ये काम नहीं, कारनामा है: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश का पूरा चुनाव समाप्त होने को आया लेकिन अब तक यूपी पुलिस ने गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार नहीं किया और अब पुलिस कहती है कि वे मिल ही नहीं रहे: अमित शाह
*********
अपराधी को गिरेबाँ पकड़ के जेल के पीछे डाला जाता है लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री अपने चहेते आरोपी मंत्री से सरेंडर करने का आग्रह कर रहे हैं, अखिलेश जी, यूपी की जनता को गुमराह करना बंद कीजिये: अमित शाह
*********
पांच साल बाद ये दो शहज़ादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) इकट्ठे होकर कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश को बदलने आये हैं। ये दोनों शहज़ादे ऐसे हैं कि एक ने देश को लूटा है तो दूसरे ने प्रदेश को, इन दोनों शहजादों से उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है: अमित शाह
*********
राहुल गांधी अभी पूछ रहे हैं कि मोदी जी ने ढ़ाई सालों में क्या किया, अरे राहुल जी, पहले आप बताइये कि देश में 50 वर्ष से अधिक समय तक आपके परिवार और आपकी पार्टी की सरकार रहने के बावजूद आपने देश के लिए और उत्तर प्रदेश के लिए क्या किया: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ढ़ाई साल के शासन में लगभग दो करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, करोड़ों लोगों को मुद्रा योजना से रोजगार मिला है, देश के गरीब को अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा गया है और किसानों की भलाई के काम हुए हैं: अमित शाह
*********
राहुल गांधी की तरह अब अखिलेश यादव भी सवाल पूछने लगे हैं, हालांकि उनका अंदाज़ अब बदल गया है, पहले दोनों इकट्ठे आते थे, अब अखिलेश अकेले आने लगे हैं, उन्हें पता चल गया है कि साथ में आने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला: अमित शाह
*********
उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन लाने की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की थी लेकिन वे पांच वर्षों के अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन लाने में असफल रहे। 11 मार्च को मतगणना के बाद सपा सरकार की यूपी से विदाई होते ही यूपी के अच्छे दिन की शुरुआत हो जायेगी: अमित शाह
*********
यूपी की जनता के लिए सपा और बसपा कुएँ और खाई की तरह हैं, ये उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते, विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और वाराणसी में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और यूपी से भ्रष्टाचारी सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी और निर्णायक सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो गया है और पश्चिमी यूपी से भाजपा के पक्ष में शुरू हुई आंधी पूर्वांचल आते-आते सुनामी में परिवर्तित हो गई है। उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में ही उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देने का काम समाप्त कर दिया है, छठा और सातवाँ चरण भाजपा को दो-तिहाई बहुमत से विजयी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

यूपी की अखिलेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव के पांच सालों में उत्तर प्रदेश में विकास के कोई काम तो हुए नहीं लेकिन अखिलेश कहते हैं कि काम बोलता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने उत्तर प्रदेश को विकास में नंबर एक बनाने के बजाय बलात्कार, हत्या, लूट और अपहरण जैसी निंदनीय घटनाओं में नंबर एक बना दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, शायद आप इसी को काम समझते होंगें, ये काम नहीं, कारनामा है।

अखिलेश यादव के चहेते और नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि यूपी पुलिस ने कम्प्लेंट के बावजूद गायत्री प्रजापति पर केस दर्ज नहीं किया, माननीय सर्वोच्च अदालत को प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर यूपी पुलिस को आदेश देना पड़ा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का पूरा चुनाव समाप्त होने को आया लेकिन अब तक यूपी पुलिस ने गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार नहीं किया और अब पुलिस कहती है कि वे मिल ही नहीं रहे। अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश अब गायत्री प्रजापति को सरेंडर करने के लिए कह रहे हैं, अपराधी को गिरेबाँ पकड़ के जेल के पीछे डाला जाता है लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री अपने चहेते आरोपी मंत्री से सरेंडर करने का आग्रह कर रहे हैं, अखिलेश जी, यूपी की जनता को गुमराह करना बंद कीजिये।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल बाद ये दो शहज़ादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) इकट्ठे होकर कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश को बदलने आये हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों शहज़ादे ऐसे हैं कि एक ने देश को लूटा है तो दूसरे ने प्रदेश को, इन दोनों शहजादों से उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी अभी पूछ रहे हैं कि ढ़ाई सालों में मोदी जी ने क्या किया, अरे राहुल जी, देश में 50 वर्ष से अधिक समय तक आपके परिवार की और आपकी पार्टी की सरकार रही, उत्तर प्रदेश की जनता तो आपसे इसका हिसाब मांग रही है कि 50 वर्षों से अधिक समय तक शासन करने के बावजूद आपने क्या किया? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ढ़ाई साल के शासन में देश के लगभग दो करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, करोड़ों लोगों को मुद्रा योजना से रोजगार मिला है, देश के गरीब को अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा गया है, किसानों की भलाई के काम हुए हैं और दुनिया भर में भारत के मान-सम्मान में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में इन ढाई वर्षों में देश में एक ऐसी निर्णायक और पारदर्शी सरकार चल रही है जिस पर हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी की तरह अब अखिलेश यादव भी सवाल पूछने लगे हैं, हालांकि उनका अंदाज़ अब बदल गया है, पहले दोनों इकट्ठे आते थे, अब अखिलेश अकेले आने लगे हैं, उन्हें पता चल गया है कि साथ में आने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी पूछते हैं कि यूपी में अच्छे दिन कब आयेंगें? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन लाने की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की थी लेकिन वे पांच वर्षों के अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन लाने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि आगामी 11 मार्च को मतगणना पूरी होने के साथ जैसे ही सपा सरकार की यूपी से विदाई होगी और भाजपा की सरकार आयेगी, वैसे ही यूपी के अच्छे दिन की शुरुआत हो जायेगी।

मायावती पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि बहन जी कहती हैं कि हम गुंडागर्दी समाप्त कर देंगें जबकि उनकी पूरी की पूरी पार्टी आपराधिक तत्त्वों से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सपा और बसपा कुएँ और खाई की तरह हैं, ये उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते, विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' के जरिये उत्तर प्रदेश के विकास का खाका खींचा है। उत्तर प्रदेश में जैसे ही भाजपा सरकार का गठन होगा, सबसे पहले राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें और आगे से उन्हें कृषि के लिए ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराये जायेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने पर पशु-धन की भी सुरक्षा की जायेगी और इसके लिए गैरकानूनी यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में पशुओं के खून की नदियाँ न बहे, दूध-दही की नदियाँ बहे, इसके लिए यूपी की भाजपा सरकार 40 नए डेयरी ओपन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद 14 दिनों के अंदर ही गन्ना किसानों को उनकी फसल का भुगतान किया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो ग्रेजुएशन तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी, साथ ही 12वीं तक छात्रों को भी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगें, साथ ही 70 लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के युवाओं को 1GB कनेक्टिविटी के साथ फ्री लैपटॉप देंगें। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि यूपी में भाजपा सरकार बनने पर वर्ग तीन और वर्ग चार में से इंटरव्यू को ख़त्म करके मेरिट के आधार पर बहाली की जायेगी।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास के डबल इंजन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना कर एक इंजन तो लगा दिया है और वह सरकार लगातार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है लेकिन यूपी की निकम्मी सपा सरकार इन योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, शोषित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए 90 से अधिक योजनाओं की शुरुआत की है लेकिन अखिलेश सरकार की उदासीनता के चलते यूपी के गरीब लोगों को इन योजनाओं का कोई फायदा नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार का विकास रूपी ट्रान्सफर्मर जल चुका है। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि उखाड़ कर फेंक दीजिये उत्तर प्रदेश की इस भ्रष्टाचारी सपा सरकार को भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाइये।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: