SALIENT POINTS : SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING PASHCHIM KSHETRA BOOTH SAMMELAN IN MEERUT (UTTAR PRADESH)

Press, Share | Jun 30, 2016

Thursday, 30 June 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा मेरठ, उत्तर प्रदेश में आयोजित पश्चिम क्षेत्र बूथ सम्मेलन में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

उत्तर प्रदेश ने देश को सरकार तो दिया ही है, प्रधानमंत्री भी दिया है और इसलिए यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है कि उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बने लेकिन प्रदेश में सपा सरकार के रहते यह संभव नहीं है: अमित शाह
*************
मथुरा कांड से उत्तर प्रदेश का नाम बदनाम हुआ है, जहां ऐसे कांड होते हों, वहां विकास नहीं हो सकता: अमित शाह
*************
कैराना से पलायन के लिए राज्य की अखिलेश सरकार जिम्मेदार है, कैराना की घटना को हम हलके में नहीं ले सकते: अमित शाह
*************
किसी भी राज्य में एक मुख्यमंत्री होता है लेकिन यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हैं और जिस प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हो, वह प्रदेश कभी विकास नहीं कर सकता: अमित शाह
*************
उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में संलिप्त सरकार है। केंद्र द्वारा प्रदेश के विकास के लिए दिया गया लाखों-करोड़ों रुपया भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा लेकिन जनता तक नहीं पहुँच पायेगा: अमित शाह
*************
इस डर से कि कहीं मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई लोक-कल्याणकारी योजनाओं का यश भाजपा को न मिल जाए, प्रदेश की अखिलेश सरकार इन योजनाओं को नीचे तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*************
उत्तर प्रदेश देश का भविष्य बदल सकने का दम रखता है: अमित शाह
*************
जनता यह पूरी तरह से समझ गई है कि जब-जब समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है, तब-तब राज्य में गुंडागर्दी बढ़ जाती है और कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा जाती है: अमित शाह
*************
जहां क़ानून-व्यवस्था ठीक नहीं रहता, वहां कभी विकास नहीं हो सकता, उद्योग नहीं लग सकते: अमित शाह
*************
यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आती है तो हम गन्ना किसानों के बकाये को जीरो करने का प्रयास करेंगें, हमने ऐसा करके दिखाया है: अमित शाह
*************
इस बार उत्तर प्रदेश से सपा और बसपा - दोनों को निकालकर भाजपा को लाना है और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाना है: अमित शाह
*************
उत्तर प्रदेश की जनता यह जान ले कि सोनिया-मनमोहन की सरकार जो 10 वर्षों तक चली वह पूरे दस वर्षों तक सपा और बसपा के समर्थन से चली, यूपीए सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार थी: अमित शाह
*************
भारतीय जनता पार्टी अगर चुनाव जीतती है तो बूथ के कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनाव जीतती है: अमित शाह
*************
भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां एक अदना सा बूथ अध्यक्ष भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है: अमित शाह
*************
क्या कांग्रेस में कोई बूथ अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, यदि वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना है तो गांधी परिवार में जन्म लेना पड़ेगा: अमित शाह
*************
भाजपा ने देश को एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है: अमित शाह
*************
हमने देश को एक ऐसी सरकार दी है जिसपर इन दो वर्षों में भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है: अमित शाह
*************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज बृहस्पतिवार को मेरठ, उत्तर प्रदेश में आयोजित पश्चिम क्षेत्र बूथ सम्मेलन को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार को जड़ से उखाड़कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की एक लोकप्रिय एवं विकासोन्मुखी सरकार बनाने का आह्वान किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने देश को एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का भविष्य बदल सकने का दम रखता है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश एक बार विकास के रास्ते पर चल पड़ता है तो पूरा देश विकास की एक नई कहानी लिखेगा। मोदी सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए किये जा रहे अनगिनत कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान और युवाओं की भलाई के लिए कई योजनायें शुरू की हैं पर इन सभी योजनाओं को उत्तर प्रदेश की जनता तह पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की बनती है। उन्होंने कहा कि इस डर से कि कहीं इन योजनाओं का यश भाजपा को न मिल जाए, प्रदेश की अखिलेश सरकार इन योजनाओं को नीचे तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा का कोई लाभ अभी तक उत्तर प्रदेश के किसानों तक नहीं पहुँच पाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार चल रही है जिसका कोई मालिक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में एक मुख्यमंत्री होता है लेकिन यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हैं और जिस प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हो, वह प्रदेश कभी विकास नहीं कर सकता। श्री शाह ने कहा कि ये साढ़े तीन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं, यह मालूम ही नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि जनता यह पूरी तरह से समझ गई है कि जब-जब समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है, तब-तब राज्य में गुंडागर्दी बढ़ जाती है, कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा जाती है और जहां क़ानून-व्यवस्था ठीक नहीं रहता, वहां कभी विकास नहीं हो सकता, उद्योग नहीं लग सकते।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश को सरकार तो दिया ही है, प्रधानमंत्री भी दिया है और इसलिए यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है कि उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बने लेकिन प्रदेश में सपा सरकार के रहते यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी यह आरोप लगाते हैं कि केंद्र उत्तर प्रदेश को पैसे नहीं देती। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय 13वें वित्त आयोग में उत्तर प्रदेश को 2.80 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई जबकि 14वें वित्त आयोग में प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश को लगभग 7.10 लाख करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा प्रदेश के विकास के लिए दिया गया यह पैसा भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा लेकिन जनता तक नहीं पहुँच पायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए हैं। छात्रवृत्ति घोटाला, यादव सिंह घोटाला, जननी सुरक्षा घोटाला, मनरेगा घोटाले, बुंदेलखंड अवैध खनन घोटाले समेत कई अन्य घोटालों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में संलिप्त सरकार है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को गन्ना किसानों की भूमि बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार ने कुछ धनपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाखों टन रॉ शुगर का आयात किया जिससे चीनी के मूल्य में गिरावट आई और गन्ना किसानों को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि रॉ शुगर इम्पोर्ट पर 40% ड्यूटी बढ़ाकर और एथेनोल की मूल्यवृद्धि करके हमने गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 6000 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त लोन सीधा किसान के अकाउंट में डालने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि आज भी यूपी के गन्ना किसानों का लगभग 3900 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आती है तो हम गन्ना किसानों के बकाये को जीरो करने का प्रयास करेंगें, हमने ऐसा करके दिखाया है।

श्री शाह ने कहा कि 15 सालों से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा, बसपा-सपा की सरकारें रही हैं लेकिन इन दोनों ने उत्तर प्रदेश को विकास के नक़्शे पर काफी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश से सपा और बसपा - दोनों को निकालकर भाजपा को लाना है और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाना है। मथुरा कांड का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री के शह पर मथुरा में शहर के बीचों-बीच सरकार की जमीन हड़प ली गई और सरकार कुछ भी नहीं कर पाई, अवैध कब्जे को हटाने गए पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी गई, ऐसी सरकार मैंने कहीं नहीं देखी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की भलाई के लिए होती है, सरकार की जमीन विकास के लिए होती है, गरीबों को देने के लिए होती है लेकिन उत्तर प्रदेश में तो प्रदेश सरकार गरीबों की जमीन तक हड़प लेती है। उन्होंने कहा कि मथुरा कांड से उत्तर प्रदेश का नाम बदनाम हुआ है, जहां ऐसे कांड होते हों, वहां विकास नहीं हो सकता।

कैराना पलायन के मुद्दे की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जब इसका विषय उठाया तो अखिलेश जी कहते हैं कि यह तो लॉ एंड आर्डर के कारण हुआ है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ललकारते हुए कहा कि अखिलेश जी, मान लीजिये कि यह लॉ एंड आर्डर का ही इश्यू है तो राज्य के लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी किसकी है। उन्होंने कहा कि कैराना से पलायन के लिए राज्य की अखिलेश सरकार जिम्मेदार है, कैराना की घटना को हम हलके में नहीं ले सकते।

श्री शाह कहा कि आज यदि केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है और इसका शत-प्रतिशत श्रेय यदि किसी एक प्रदेश को देना है तो वह उत्तर प्रदेश है जहां से जनता ने 80 में से 73 सीटें हमारी झोली में डाल दी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हमारी सरकार के अभी-अभी दो वर्ष पूरे हुए हैं और हम जनता के बीच ’विकास पर्व' के माध्यम से अपने कामों का हिसाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अभी विदेश में है, विदेश जाने से पहले वह प्रश्न पूछ रहे थे कि मोदी सरकार ने इन दो वर्षों में क्या किया? श्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा, हमें तो 2019 तक का मेंडेट मिला है, 2019 में हम देश की जनता के सामने अपने कार्यकाल का पूरा हिसाब-किताब रखेंगें, लेकिन मैं यह बताना चाहता हूँ कि हमने इन दो वर्षों में क्या किया है। उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहला काम तो यह किया है कि हमने देश को एक बोलनेवाला प्रधानमंत्री दिया है, यूपीए की सरकार के समय तो देश की जनता के कान प्रधानमंत्री को सुनने के लिए तरस गए थे। उन्होंने कहा कि हमने देश को एक ऐसी सरकार दी है जिसपर इन दो वर्षों में भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है लेकिन राहुल बाबा, 10 वर्षों में आपकी सरकार ने क्या किया? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता यह जान ले कि सोनिया-मनमोहन की सरकार जो 10 वर्षों तक चली वह पूरे दस वर्षों तक सपा और बसपा के समर्थन से चली, यूपीए सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया, अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक घोटाले किये। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार इस तरह से चलती थी कि सरकार के हर विभाग का मंत्री अपने आपको प्रधानमंत्री समझता था।

बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरठ की धरती से ही देश का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था, मंगल पांडेय ने यहीं से स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई शुरू की थी, यह चौधरी चरण सिंह की भूमि है जहां उन्होंने कहा था कि इस देश में किसान को छोड़कर विकास का कोई काम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर चुनाव जीतती है तो बूथ के कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनाव जीतती है। उन्होंने कहा कि हमारे हर आंदोलन, हर कार्यक्रम के केंद्र बिंदु में कार्यकर्ता ही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां एक अदना सा बूथ अध्यक्ष भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कांग्रेस में कोई बूथ अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, यदि वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना है तो गांधी परिवार में जन्म लेना पड़ेगा, सपा या बसपा में क्या ऐसा हो सकता है?

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हम उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं लेकिन सपा-बसपा के रहते राज्य का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बसपा, सपा को राज्य से नहीं हटा सकती और सपा, बसपा को नहीं हटा सकती। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा को यदि कोई हरा सकती है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है और इसकी जिम्मेदारी हमारे बूथ कार्यकर्ता की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप घर-घर जाकर माहौल बनाइये, जीत के लिए बूथों को मजबूत करिए, सपा को राज्य से निकाल कर दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाइये, मोदी जी के हाथों को मजबूत कीजिये और उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास कीजिये।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: