Press, Share | Aug 13, 2016
Saturday, 13 August 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक काकोरी में तिरंगा यात्रा के तहत 'आजादी 70 साल: ज़रा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित रैली में दिए गए भाषण के मुख्य अंश
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के इस पावन मौके पर हम हर जिला, हर तहसील, हर गाँव में जाएँ और भुला दिए गए आजादी के हर दीवानों की कुर्बानियों को याद करें: अमित शाह
************
देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले भारत माँ के वीर सपूतों के दो ही लक्ष्य थे, पहला लक्ष्य था देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराना और दूसरा स्वतंत्रता के बाद देश के गरीब से गरीब व्यक्ति के घर में भी दो वक्त की रोटी, बिजली और रोजगार पहुंचाना: अमित शाह
************
यह दुर्भाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में आजादी के 70 साल बाद भी न तो युवाओं के पास रोजगार है, न शुद्ध पीने का पानी है, न दवाई और एम्बुलेंस की व्यवस्था है और न ही बिजली है। क्या इसी दिन के लिए भारत माँ के वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया था: अमित शाह
************
काकोरी में चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह ने अंग्रेज सरकार को हिला देने वाले पराक्रम को अंजाम दिया था: अमित शाह
************
देश के वीर सपूतों न तो अपने बारे में सोचा, न अपने परिवार के बारे में, सोचा तो बस अपने देश के बारे में और सर पर कफ़न बांधकर देश की आजादी के लिए मर मिटे: अमित शाह
************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार काकोरी को देश के एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ताकि देश की युवा पीढ़ी सालों तक इससे प्रेरणा, चेतना और देशभक्ति के संस्कार की शिक्षा ले सकें: अमित शाह
************
हम यदि आज यह संकल्प लें कि आज से हम अपना सारा जीवन देश के लिए जियेंगें तो यही उन वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी: अमित शाह
************
उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती लेकिन यूपी में सपा-बसपा के रहते विकास संभव नहीं है: अमित शाह
************
यूपी का विकास सपा-बसपा नहीं कर सकती, सपा जब सत्ता में आती है तो केवल एक जाति विशेष का विकास करती है और जब बसपा सत्ता में आती है तो बहनजी केवल अपना विकास करती हैं: अमित शाह
************
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के रहते न तो बुलंदशहर और मथुरा कांड जैसी घटनाएं रुक सकती हैं, न भ्रष्टाचार और गुंडाराज रुक सकता है, न युवाओं को रोजगार मिल सकता है और न ही राज्य में उद्योग और कल-कारखाने लग सकते हैं: अमित शाह
************
केवल केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने से ही यूपी का विकास नहीं हो सकता बल्कि इसके लिए प्रदेश में भी भाजपा की विकासोन्मुखी और लोक-कल्याणकारी सरकार बनानी पड़ेगी: अमित शाह
************
मोदी जी ने देश के गरीब, दलित, पिछड़े, किसान और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अनगिनत लोक-कल्याणकारी योजनाओं की नींव डाली है लेकिन उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार इन योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक पहुँचने नहीं देती: अमित शाह
************
केवल भारतीय जनता पार्टी ही उत्तर प्रदेश का विकास कर सकती है क्योंकि हम ’सबका साथ - सबका विकास’ की नीति पर काम करते हैं: अमित शाह
************