SALIENT POINTS : SPEECH OF BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING INTELLECTUALS MEET IN NOIDA (UTTAR PRADESH)

Press, Share | Jun 30, 2016

Thursday, 30 June 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

जो सरकार अपने पुलिस अधिकारियों की रक्षा नहीं कर सकती, वह अपने नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी: अमित शाह
*************
कैराना में वोट बैंक की राजनीति के कारण लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ी और पलायन की समस्या उत्पन्न हुई: अमित शाह
*************
उत्तर प्रदेश में हर जगह गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है: अमित शाह
*************
यूपी की अखिलेश सरकार मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*************
लखनऊ सरकार की डीपी जल चुकी है, उत्तर प्रदेश से सपा सरकार रूपी जली हुई डीपी को उखाड़ कर फेंक दीजिये: अमित शाह
*************
यदि उत्तर प्रदेश के हर गाँव में शौचालय बन जाए, गाँवों तक सड़कों का निर्माण हो जाय, स्वास्थ्य और शिक्षा की बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या करा दी जाय तो उत्तर प्रदेश की विकास दर सहज ही डबल डिजिट में पहुँच जाएगी: अमित शाह
*************
यदि उत्तर प्रदेश में डबल डिजिट का ग्रोथ हुआ तो देश की आर्थिक विकास दर अपने आप डबल डिजिट में पहुँच जायेगी: अमित शाह
*************
उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें अपार जन-समर्थन दिया है, अतः यह हमारा दायित्त्व बनता है कि हम उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएं: अमित शाह
*************
मैं यूपीए सरकार की तरह देखेंगें, सोचेंगें और करेगें की बात नहीं करना चाहता, मैं उसी पर बात करता हूँ जो हमने करके दिखाया है: अमित शाह
*************
स्पष्ट है कि कांग्रेस आती है तो विकास कम होता है, भाजपा आती है तो विकास बढ़ता है: अमित शाह
*************
आज दो वर्ष बाद मैं यह गर्व से कह सकता हूँ कि हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते, हमने देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है: अमित शाह
*************
हमने गरीबों को देश के अर्थतंत्र और देश के विकास से जोड़ने का काम किया है: अमित शाह
*************
अटल जी की सरकार के बाद आज दुनिया फिर से यह मानने लगी है कि 21वीं सदी भारत की सदी है: अमित शाह
*************
हमने वर्षों से लंबित भूतपूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान करते हुए वन रैंक, वन पेंशन को लागू कर उनके जीवन में खुशियाँ लाने का काम किया है: अमित शाह
*************
उत्तर प्रदेश का भला न तो सपा कर सकती है और न ही बसपा, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है: अमित शाह
*************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज बृहस्पतिवार को नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को सम्बोधित किया और प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी-अभी केंद्र में हमारी सरकार के दो वर्ष पूरे हुए हैं लेकिन दो साल से पहले देश की स्थिति पर विचार करें तो युवा हताश और निराश थे, उन्हें उनका भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा था, महिलाओं में असुरक्षा की भावना घर कर गई थी, देश की जनता भय के वातावरण में जीने को विवश थी, विदेशों में रह रहे भारतीय काफी निराश थे और युवा आक्रोशित होकर सड़क पर आंदोलन करने को विवश थे। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में चुनाव हुआ और देश की जनता ने 30 साल बाद किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर देश को अस्थिरता की अनिश्चितता से बाहर निकाल कर विकास करने की जिम्मेदारी श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी पर सौंपा। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार का चुनाव कर जनता का काम तो ख़त्म हो गया लेकिन वहीं से हमारे प्रधानमंत्री जी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का काम शुरू हुआ और हम उसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अनवरत देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने देश को एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है, हमने देश को एक बोलनेवाला प्रधानमंत्री दिया है, आज समस्याओं के जल्द समाधान के लिए त्वरित निर्णय लिए जाते हैं, सरकार में आज नीतियों के इम्प्लीमेंटेशन में एक दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि यूपीए के 10 सालों के शासन में हर विभाग का मंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री समझता था और प्रधानमंत्री को तो कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 10 वर्षों की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार थी, अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक कांग्रेस ने घोटाले-ही-घोटाले किये। उन्होंने कहा कि आज दो वर्ष बाद मैं यह गर्व से कह सकता हूँ कि हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि हमने देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है, इसी के कारण देश में इतना बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हमने देश की जनता से एडमिनिस्ट्रेशन के अंदर रिफॉर्म्स का वादा किया था और कहा था कि सरकार में आने के बाद हम करप्शन को ख़त्म करेंगें, साथ ही देश में एक कल्याणकारी सरकार की स्थापना करेंगें। उन्होंने कहा कि हमने इस दिशा में काम करते हुए गरीबों को देश के अर्थतंत्र और देश के विकास से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने गैस सब्सिडी को डायरेक्ट गरीबों के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने का काम किया जिसके परिणामस्वरूप केवल इस ‘पहल’ से लगभग 14,900 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना सब्सिडी की चोरी पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि ’गिव इट अप' के माध्यम से स्वयं प्रधानमंत्री जी ने संपन्न लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री की अपील का इतना असर जनता के बीच देखने को मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के एक आह्वान पर देश के लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों ने सब्सिडी छोड़ी। उन्होंने कहा कि सब्सिडी के डायरेक्ट ट्रान्सफर से लगभग 14,900 करोड़ रुपये और ‘गिव इट अप' से लगभग 12,000 करोड़ रुपये यानी लगभग 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई। उन्होंने कहा कि इस राशि को देश के खजाने में जमा करने के बजाय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने लगभग पांच करोड़ गरीब महिलाओं के घरों में फ्री गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं यूपीए सरकार की तरह देखेंगें, सोचेंगें और करेगें की बात नहीं करना चाहता, मैं उसी पर बात करता हूँ जो हमने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में सरकार में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है, गाँव हो या शहर, रोजगार हो या उद्योग, सामाजिक सशक्तिकरण हो या महिला सशक्तिकरण - हमने हर क्षेत्र में कई काम किये हैं जिसका परिणाम यह हुआ है कि अटल जी की सरकार के बाद आज दुनिया फिर से यह मानने लगी है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। पिछले दो वर्षों में देश के गाँव, गरीब, किसान, युवा और मजदूरों की भलाई के लिए शुरू किये गए अनगिनत योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हर 15 दिनों में एक नया इनिशिएटिव लांच किया है। नमामि गंगे, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमने जन-भागीदारी के जरिये समस्याओं को हल करने का एक सार्थक प्रयास किया है जिसके आशातीत परिणाम अब मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने वेलफेयर स्टेट की रचना के स्वप्न को साकार करने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि हमने वर्षों से लंबित भूतपूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान करते हुए वन रैंक, वन पेंशन को लागू कर उनके जीवन में खुशियाँ लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2015 में आजादी के बाद अब तक का सबसे ज्यादा यूरिया का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा एथेनोल का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा कूकिंग गैस का वितरण किया गया, सबसे ज्यादा कोयले का उत्पादन किया गया, सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा मोटरगाड़ी और दुपहिया वाहनों का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा बंदरगाहों में सामानों की आवाजाही हुई, सबसे ज्यादा सॉफ्टवेर का निर्यात किया गया, सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा का भंडार अर्जित किया गया और भारत विश्व की सबसे तेज गति से विकास करनेवाली अर्थव्यवस्था बनी। उन्होंने कहा कि अटल जी के समय हमने देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.8% तक पहुंचा दी थी जो यूपी के 10 वर्षों के शासनकाल में गिरकर 4.4% पर आ गई जिसे हमने फिर से दो वर्षों में 7.9% तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि कांग्रेस आती है तो विकास कम होता है, भाजपा आती है तो विकास बढ़ता है।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें अपार जन-समर्थन दिया है, अतः यह हमारा दायित्त्व बनता है कि हम उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएं। उन्होंने कहा कि संसाधनों की प्रचुरता के बाद भी उत्तर प्रदेश विकास में काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी देखी है तो यूपी में आकर देखी है। उन्होंने कहा कि यूपी में आखिर ऐसी स्थिति क्यों है? फसल बीमा योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में बीमा के लिए एजेंसी तक फ़ाइनल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 13वें वित्त आयोग के माध्यम से उत्तर प्रदेश को लगभग 2.80 लाख करोड़ रूपए दिए थे जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के माध्यम से यूपी को लगभग 7.10 लाख करोड़ रुपया देने का प्रावधान किया है। उन्होंने शंका जताते हुए कहा कि इतने पैसों से उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ हो सकता है लेकिन मैं दावे से कहना चाहता हूँ कि कुछ भी नहीं होगा, ये पैसे राज्य की जनता तक पहुंचेंगें ही नहीं। उन्होंने कहा कि लखनऊ सरकार की डीपी जल चुकी है, उत्तर प्रदेश से सपा सरकार रूपी जली हुई डीपी को उखाड़ कर फेंक दीजिये। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में डबल डिजिट का ग्रोथ हुआ तो देश की आर्थिक विकास दर अपने आप डबल डिजिट में पहुँच जायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश के हर गाँव में शौचालय बन जाए, गाँवों तक सड़कों का निर्माण हो जाय, स्वास्थ्य और शिक्षा की बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या करा दी जाय तो उत्तर प्रदेश की विकास दर सहज ही डबल डिजिट में पहुँच जाएगी। उन्होंने नोएडा के बुद्धिजीवियों से आग्रह करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जागृति लाने की जिम्मेदारी नोएडा की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का भला न तो सपा कर सकती है और न ही बसपा, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। मथुरा कांड की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि मैं सोच भी नहीं सकता कि शहर के बीचों-बीच सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया जाय और पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी जाय। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने पुलिस अधिकारियों की रक्षा नहीं कर सकती, वह अपने नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी? कैराना पलायन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कैराना में वोट बैंक की राजनीति के कारण लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ी और पलायन की समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर जगह गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आने वाले चुनाव में न सपा, न बसपा, केवल भाजपा का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार कमल के निशान पर भरोसा कीजिये और उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए राज्य में भाजपा की लोक कल्याणकारी सरकार की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कीजिये।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: