Press, Share | Aug 19, 2016
Friday, 19 August 2016
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा पाटनगर, गांधीनगर (गुजरात) में नवनियुक्त गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतुभाई वाघाणी, मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी और उपमुख्यमंत्री श्री नीतिनभाई पटेल के अभिवादन समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
गुजरात में श्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्त्व में लगातार 12 वर्षों तक जो विकास की गाथा चली, उसी के आधार पर देश की जनता ने पिछले लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाया: अमित शाह
************
10 सदस्यों से शुरू हुई भाजपा आज 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सर्वाधिक सदस्यता वाली राजनीतिक पार्टी बन गई है, यह सचमुच हम सब के लिए एक गौरवपूर्ण घटना है: अमित शाह
************
राजर्षि दधीचि की तरह हड्डियां गला कर अपने जीवन की आहुति देनेवाले हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के बल पर भारतीय जनता पार्टी आज इस ऊंचाई तक पहुँची है: अमित शाह
************
2017 में गुजरात में भाजपा की भव्य विजय 2019 के लोकसभा चुनाव के विजय की नींव रखेगी: अमित शाह: अमित शाह
************
विकास की राजनीति के आधार पर कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा के बल पर 2017 में भाजपा गुजरात में दो तिहाई बहुमत से विजय प्राप्त करेगी: अमित शाह
************
एक ओर जहां गुजरात में कांग्रेस के शासन में साल के 300 दिनों में से लगभग 150 दिन तक कर्फ्यू, कौमी तनाव और सामाजिक भेदभाव का आतंकित वातावरण बना रहता था, वहीं श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्त्व में सन 2002 के बाद भाजपा ने ‘सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर चलते हुए सारे गुजरात में शांति और भाईचारे के वातावरण का निर्माण किया: अमित शाह
************
षड्यंत्रों और नकारात्मक राजनीति के द्वारा कौमवाद और जातिवाद को बढ़ावा देकर गुजरात में सत्ता प्राप्त करने का शेखचिल्ली सपना देख रही कांग्रेस का यह स्वप्न कभी पूरा होनेवाला नहीं है: अमित शाह
************
चाहे रोजगार हो, शिक्षा में शून्य ड्रॉप-आउट रेशियो हो, दुग्थ-उत्पादन हो या फिर सहकारिता का ढांचा बनाने और बढ़ाने की बात हो, इन सब में गुजरात अव्वल नंबर पर है: अमित शाह
************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज, शुक्रवार को गुजरात के पाटनगर, गांधी नगर में नवनियुक्त गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतुभाई वाघाणी, मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी और उपमुख्यमंत्री श्री नीतिनभाई पटेल के अभिवादन समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए गुजरात के भाजपा कार्यकर्ताओं की भूरि - भूरि प्रशंसा की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में गुजरात का भाजपा का संगठन एक मॉडल संगठन के रूप में जाना जाता है। उन्होंने सन 1950 से लेकर अब तक के कालखंड में भाजपा के विकास की गाथा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि 10 सदस्यों से शुरू हुई भाजपा आज 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सर्वाधिक सदस्यता वाली राजनीतिक पार्टी बन गई है, यह सचमुच हम सब के लिए एक गौरवपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी के 1000 से अधिक विधाक, 13 राज्यों में सरकारें और संसद के दोनों सदनों में 300 से अधिक सांसद हैं। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों बाद पहली बार देश की जनता ने भाजपा के रूप में एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुना है, इसके पीछे राजर्षि दधीचि की तरह हड्डियां गला कर अपने जीवन की आहुति देनेवाले हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का बल है। उन्होंने कहा कि गुजरात में श्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्त्व में लगातार 12 वर्षों तक जो विकास की गाथा चली, उसी के आधार पर देश की जनता ने पिछले लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाया।
कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि एक ओर जहां भूतकाल में कांग्रेस के शासन में साल के 300 दिनों में से लगभग 150 दिन गुजरात में कर्फ्यू, कौमी तनाव और सामाजिक भेदभाव का आतंकित वातावरण बना रहता था, वहीं श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्त्व में सन 2002 के बाद भाजपा ने ’सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर चलते हुए सारे गुजरात में शांति और भाईचारे के वातावरण का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि आज गुजरात के 18000 गाँवों में 24 घंटे थ्री-फेज बिजली उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि नर्मदा योजना और सुजलाम-सुफलाम योजना के तहत गाँव-गाँव तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचाकर एवं सिंचाई को बढ़ावा दे कर गुजरात को अकाल की समस्या से मुक्त करने का भागीरथ कार्य भाजपा के शासन में हुआ है। उन्होंने कहा कि चाहे रोजगार हो, शिक्षा में शून्य ड्रॉप-आउट रेशियो हो, दुग्थ-उत्पादन हो या फिर सहकारिता का ढांचा बनाने और बढ़ाने की बात हो, इन सब में गुजरात अव्वल नंबर पर है।
श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि षड्यंत्रों और नकारात्मक राजनीति के द्वारा कौमवाद और जातिवाद को बढ़ावा देकर गुजरात में सत्ता प्राप्त करने का शेखचिल्ली सपना देख रही कांग्रेस का यह स्वप्न कभी पूरा होनेवाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सन 1990 से आज तक गुजरात की जनता ने कांग्रेस की राजनीति को भली-भांति जाना है और इसलिए कांग्रेस को उन्होंने सत्ता के गलियारों से हमेशा दूर ही रखा है। उन्होंने कहा कि आनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की दो-तिहाई बहुमत से भव्य विजय निश्चित है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतुभाई वाघाणी, मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी और उपमुख्यमंत्री श्री नीतिनभाई पटेल के नेतृत्त्व में गुजरात भाजपा के एक करोड़ से ज्यादा सदस्य जब विकास की राजनीति के नए आयामों को गुजरात की जनता के समक्ष ले जायेंगें, तब उनके परिश्रम और समर्पण से भाजपा 2017 के विधानसभा चुनावों में निश्चित ही भव्य विजय प्राप्त करेगी, जो निश्चित रूप से 2019 के लोक सभा के आम चुनावों की नींव रखने का काम करेगी।