SPEECH BY BJP NATIONAL PRESIDENT, SHRI AMIT SHAH ADDRESSING “PARIVARTAN RALLY” AT PARADE GROUND, ALLAHABAD UTTAR PRADESH

Press, Share | Jun 13, 2016

Monday, 13 June 2016

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा प्रयाग (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाल परिवर्तन रैली में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

कांग्रेस 60 सालों में जो काम नहीं कर पाई, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने मात्र दो वर्ष में उसे पूरा करके दिखाया है: अमित शाह
*************
मोदी सरकार देश के गाँव, गरीब एवं किसानों की सरकार है, विकास के जरिये गरीबों की सेवा और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है: अमित शाह
*************
हमने देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन युक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है: अमित शाह
*************
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई जनोपयोगी योजनायें उत्तर प्रदेश में नीचे तक पहुँच ही नहीं पाती क्योंकि प्रदेश की अखिलेश सरकार इन योजनाओं को जनता तक पहुँचने ही नहीं देती: अमित शाह
*************
जब राज्य की जनता सपा से परेशान होती है तो बसपा को लाती है, जब बसपा से परेशान होती है तो सपा को लाती है, ये बसपा-सपा, सपा-बसपा का सिलसिला उत्तर प्रदेश को विकास कभी नहीं दे सकती: अमित शाह
*************
चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस हो - इन सबका एजेंडा एक ही है और वह है - मोदी जी को काम न करने देने का एजेंडा: अमित शाह
*************
उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज़ नहीं रह गयी है, पूरे देश में ’लॉ एंड आर्डर’ का मतलब है क़ानून और व्यवस्था जबकि उत्तर प्रदेश में ’लॉ एंड आर्डर' का मतलब है ’लो और आर्डर दो': अमित शाह
*************
समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में ऐसी भ्रष्टाचार की गंगा बहाई है कि राज्य से प्रशासन पूर्णतया ध्वस्त हो गई है: अमित शाह
*************
मथुरा की घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक ईमेल kabja.hatao@bjp.org जारी किया है, उसका नाम है ’कब्जा हटाओ ईमेल’। इस ईमेल पर अपनी फ़रियाद रजिस्टर कराएं, भारतीय जनता पार्टी इसके लिए लड़ाई लड़ेगी और जमीनों को सपा के अवैध कब्जे से मुक्त करवायेगी: अमित शाह
*************
कैराना का पलायन आँखें खोल देने वाला पलायन है। यदि आप चाहते हैं कि कैराना की घटना की पुनरावृत्ति उत्तर प्रदेश में न हो तो उखाड़ कर फेंक दीजिये राज्य से समाजवादी पार्टी की सरकार को: अमित शाह
*************
सपा-बसपा, बसपा-सपा से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता, यदि उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर करना है तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये, हम उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर गतिशील करेंगें: अमित शाह
*************
यदि उत्तर प्रदेश का विकास होता है तभी देश का विकास हो सकता है, उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती: अमित शाह
*************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश की संगम नगरी, प्रयाग (इलाहाबाद) में आयोजित विशाल परिवर्तन रैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से उत्तर प्रदेश को विकास से महरूम रखनेवाली भ्रष्टाचारी सपा सरकार को उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी की एक लोकप्रिय एवं लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई जनोपयोगी योजनायें उत्तर प्रदेश में नीचे तक पहुँच ही नहीं पाती क्योंकि प्रदेश की अखिलेश सरकार इन योजनाओं को जनता तक पहुँचने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के गरीब, किसान, बेरोजगार, गाँव, मजदूर - सबके लिए कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इन योजनाओं का लाभ ले ही नहीं पाती। श्री शाह ने कहा कि जब राज्य की जनता सपा से परेशान होती है तो बसपा को लाती है, जब बसपा से परेशान होती है तो सपा को लाती है, ये बसपा-सपा, सपा-बसपा का सिलसिला उत्तर प्रदेश को विकास कभी नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि क्यों उत्तर प्रदेश में अब भी न तो ठीक से लोगों को बिजली मिलती है, न अच्छी शिक्षा की व्यवस्था है और न ही बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं ही मयस्सर हैं।

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज़ नहीं रह गयी है, उन्होंने कहा कि पूरे देश में ’लॉ एंड आर्डर’ का मतलब है क़ानून और व्यवस्था जबकि उत्तर प्रदेश में ‘लॉ एंड आर्डर' का मतलब है ‘लो और आर्डर दो'। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिना लिए कोई आर्डर पास ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में जो भ्रष्टाचार की गंगा बहाई है कि राज्य से प्रशासन पूर्णतया ध्वस्त हो गई है। मथुरा की घटना का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि मथुरा की घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक ईमेल kabja.hatao@bjp.org जारी किया है, उसका नाम है ‘कब्जा हटाओ ईमेल’। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में जहां कहीं भी लोगों की जमीनों पर कब्जा हुआ है, वह इस ईमेल पर अपनी फ़रियाद रजिस्टर कराएं, भारतीय जनता पार्टी इसके लिए लड़ाई लड़ेगी और जमीनों को सपा के अवैध कब्जे से मुक्त करवायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है, जब जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने पुलिस अधिकारी जाते हैं तो पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी जाती है। कैराना के पलायान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को कैराना से पलायन के मुद्दे को हल्के से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैराना का पलायन आँखें खोल देने वाला पलायन है। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आप चाहते हैं कि कैराना की घटना की पुनरावृत्ति उत्तर प्रदेश में न हो तो उखाड़ कर फेंक दीजिये राज्य से समाजवादी पार्टी की सरकार को।

भाजपा अध्यक्ष ने राज्य की जनता को आगाह करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को न तो कांग्रेस हरा सकती है और न ही बहुजन समाजवादी पार्टी ही हरा सकती है, समाजवादी पार्टी को केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा, बसपा-सपा से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता, यदि उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर करना है तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये, हम उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर गतिशील करेंगें।

बसपा और कांग्रेस के परदे के पीछे के अनैतिक गठजोड़ पर कटाक्ष करते हुए श्री शाह ने कहा कि आजकल कांग्रेस और बसपा के बीच काफी-कुछ चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कल ही संपन्न हुए राज्य सभा चुनावों में और संसद में भी ये एकसाथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस हो - इन सबका एजेंडा एक ही है और वह है - मोदी जी को काम न करने देने का एजेंडा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने 2014 के लोक सभा चुनावों के वक्त भी कहा था कि देश का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और अब भी कहता हूँ कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की जनता 2014 की ही तरह पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार राज्य में बनाती है तो 2019 के लिए प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी का रास्ता बिल्कुल साफ़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य सरकारों ने विकास की एक नई कहानी लिखी है, उत्तर प्रदेश में भी हमने श्री कल्याण सिंह और श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्त्व में विकास करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश का विकास होता है तभी देश का विकास हो सकता है, उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस 60 सालों में जो काम नहीं कर पाई, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने मात्र दो वर्ष में उसे पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार देश के गाँव, गरीब एवं किसानों की सरकार है, हमने श्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, मजदूर, पिछड़े और युवाओं की भलाई एवं उनके उत्थान के लिए अनवरत कार्य किया है और अनेकों नए इनिशिएटिव्स की नींव रखी है जिसके आशातीत परिणाम अब मिलने शुरू हो गए हैं। श्री शाह ने कहा कि विकास के जरिये गरीबों की सेवा और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है, विरोधी भी हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि हमने देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन युक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है।

उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि हमें उत्तर प्रदेश को विकसित राज्यों की सूची में शामिल करना है, सुशासन वाली लोकप्रिय सरकार की स्थापना करनी है, राज्य के सर्वांगीण विकास का सपना देखना है तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइये और प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत कीजिये।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: