Press | Sep 23, 2024
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताश्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के टोहाना एवं जगाधरी में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिएगए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
हरियाणा में जनता के आशीर्वाद से लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी।
कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है, इसने हमेशा दलित नेताओं का अपमानकिया है
हरियाणा चुनाव में एक ओर भरोसेमंद भाजपा है, तो दूसरी ओर भ्रष्ट कांग्रेस
हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए रणदीप सुरजेवाला और कुमारीशैलजा के बाद अब बड़े हुड्डा और छोटे हुड्डा में भी घमासान हो रहा है।
कांग्रेस की सरकार में दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा केकिसानों की भूमि कौड़ियों के भाव दे दी
हुड्डा सरकार में डीलरों, दामाद और भ्रष्टाचार का दबदबा था। भाजपा नेइसे ख़त्म किया।
कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ नहींकर सकती ।
जिनको 10 साल से भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिला है, वे दिल्ली मेंबैठ कर राह देख रहे हैं कि कब हरियाणा में भ्रष्टाचार करने का मौका मिले।
राहुल गाँधी देश को तोड़ने और देश को बदनाम करने का एजेंडा चलाना चाहतेहैं लेकिन देश ने मोदी जी का विकास वाला एजेंडा अपना लिया है
हुड्डा सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी नहीं मिलती थी, भाजपा सरकारने बिना खर्ची-पर्ची के पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की।
कांग्रेस को जिताने का मतलब है - युवाओं से 25-30 लाख रुपए लेकर नौकरियांदेना और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना।
सिखों का अपमान करने का कांग्रेस पार्टी का एक लंबा इतिहास रहा है।
राहुल बाबा, अपनी रैलियों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगवाकर आपकिसे खुश करना चाहते हो?
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीयजनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सोमवार को हरियाणा के टोहाना एवं जगाधरीमें आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोंधित करते हुए प्रदेश की जनता से हरियाणा में विकासकी गति और तेज करने के लिए फिर से एक बार भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। टोहानाके कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली, टोहाना से भाजपाप्रत्याशी श्री देवेंद्र बबली तथा रतिया से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुनीता दुग्गलसहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे जबकि जगाधरी में मुख्यमंत्री श्रीनायब सिंह सैनी, इलाके के सभी भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर पाल गुर्जर, श्री घनश्यामदास अरोड़ा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री बलवंत सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीउपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि हरियाणा में पहले केवल दो दलों की सरकारें आती थी और जाती थी। एक दल की सरकारआती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और दूसरे दल की सरकार आती थी, तब गुंडागर्दी बढ़ती थी।हरियाणा में भाजपा की सरकार आने से पहले परिवारवादऔर जातिवाद चरम सीमा पर था। भाजपा ने प्रदेश से भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को समाप्तकर पहली बार पूरे हरियाणा की सरकार बनायी है। भारतीय जनता पार्टी ने विकसित हरियाणाका संकल्प लिया और 3700 करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछा दिया। आदरणीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा मे 47 हजार करोड़ रुपए की 51 परियोजनाएं पूरी की है।35 हजार करोड़ रुपए की 30 परियोजनाएं प्रगति पर है और 20 हजार करोड़ रुपए का डीपीआर बनचुका है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किभाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा में खर्चीऔर पर्ची पर नौकरी मिलती थी। भारतीय जनता पार्टी ने हजारों युवाओं को बिना खर्ची औरपर्ची की सरकारी नौकरियां दी। भाजपा ने पारदर्शिता से युवाओं को नौकरियां दी है।कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है। कांग्रेसपार्टी और राहुल गांधी को याद होगा कि 2005 में टोहाना कांड हुआ जिसके लिए तत्कालीनकांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। 2010 में मिर्चपुर कांड हुआ तो उसके लिए भी कांग्रेससरकार ही जिम्मेदार थी। सरकारी नौकरियों का परीक्षा परिणाम आने पर नॉट फांउड फॉरसुटेबल लिखकर कांग्रेस ने दलितों, आदिवासी और ओबीसी को आरंक्षण से वंचित रखा। यही नहीं,कांग्रेस ने हमेशा से दलित नेताओं का भी अपमानकिया है चाहे अशोक तंवर हो या बहन कुमारी शैलजा हो।
श्री शाह ने कहा कि जब तक देश में कांग्रेसकी सरकार रही. तब तक संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी भारत रत्ननहीं दिया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहेब के लिए पंचतीर्थ बनाया और संविधान दिवस मनाने की घोषणा की। राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है कि विकास होने के बाद आरक्षण को हटा देंगे।हरियाणा तो विकसित है, तो क्या प्रदेश के ओबीसी,दलित और आदिवासियों को आरक्षण चाहिए या नहीं चाहिए? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी ही एससी और एसटी के अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। एक ओर राहुल गांधी आरक्षणको समाप्त करने की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर सीएम श्री नायब सिंह सैनी क्रीमी लेयरको बढ़ाकर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। दो पार्टियों के बीच में यह फर्क है। राहुल बाबा! यह सुन लो, जब तक भारतीय जनता पार्टीहै आरक्षण समाप्त करने नहीं देगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किहरियाणा वीरों की भूमि है। छोटे से प्रदेश से देश के हर 10वें जवान को हरियाणा की मांभेजती है। देश भर के लोग हरियाणा की मातृशक्ति को प्रणाम करते हैं, जो देश की सुरक्षाके लिए अपने नौनिहालों को भारतीय सेना में भेजती हैं। पिछले 40 सालों से हमारे जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग करते थे। मगर कांग्रेसके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। वर्ष 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी की सरकार बनी और 2015 में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को लागू कर देश के जवानों कोसम्मान दिया। इसका तीसरा संस्करण लागू हो चुका है अर्थात तीन बार ‘वन रैंक, वनपेंशन’ में बढ़ोत्तरी की गयी है।
श्री शाह ने कहा कि हथिन से पलवल तक कांग्रेस की रैलियां होती है जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद केनारे लगते हैं। मैं टीवी पर कांग्रेस की रैली में लगने वाले नारे सुनकर और देखकर बहुतचिंतित हूं। राहुल गांधी ऐसे नारे लगाने वालों को रोकते भी नहीं हैं। जिस पार्टी कीसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगे, तो हरियाणा के लोग उसके साथ रह सकते हैं क्या?राहुल बाबा! आप अपनी पार्टी की सभा में पाकिस्तानजिंदाबाद के नारे लगवाते हो, आखिर किसको खुश करना चाहते हो? यह हरियाणा है, यहां सेनौनिहालों ने देश की रक्षा के लिए अपना खून बहाया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किराहुल गांधी नेशनल कांफ्रेंस के साथ जाकर जम्मूएवं कश्मीर में कहते हैं कि धारा-370 को फिर से वापस लाएंगे। वे कहते हैं कि हम सभीआतंकवादियों को जेल से छोड़ देंगे। टोहाना वालों, बताओ कि क्या धारा-370 लानी चाहिए?आतंकवादियों को जेल से छोड़ना चाहिए क्या? राहुल बाबा! आप तो क्या आपके तीसरी पीढ़ी भीआ जाए, तब भी धारा 370 वापिस नहीं आएगा। यह इतिहास बन गया है, पंडित नेहरू के समयमें धारा-370 ने जम्मू-कश्मीर पर सवालिया निशान लगाया था। माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी ने उस सवालिया निशान हटा दिया है।
श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब दिल्ली के दामाद को खुशकरने के लिए हरियाणा के किसानों की भूमि कौड़ियों के मोल दे दी और बड़े-बड़े भ्रष्टाचारकिए। उस वक्त हुड्डा सरकार में डीलरों, दामाद और भ्रष्टाचार का दबदबा था। भाजपा ने डीलरों और दामाद वाली सरकार को समाप्तकर दिया। हुड्डा साहेब ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में दावा किया है कि युवाओं कोनौकरियां देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरी दी हैऔर आगे भी देगी लेकिन हुड्डा साहेब बताएं किये नौकरियां किसको दोगे? जो युवा योग्यहैं, उसको दोगे या जो युवा आपको खर्ची देता है और आपके पास जिसका पर्ची है उसे दोगे?कांग्रेस को जिताने का मतलब है - युवाओं से25-30 लाख रुपए लेकर नौकरियां देना और प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना। भाजपाको जिताने का मतलब है कि डाकिए को सगुन का 100 रुपए देना जो आपका नियुक्ति पत्र आपकेघर पहुंचा देगा। इस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलायाहै जबकि कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि बिना घपले-घोटाले के कांग्रेस की सरकार नहींचल सकती है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किहरियाणा से सटा राज्य पंजाब है। पूरा देश सिख गुरुओं पर नाज करता है। दशम पिता का सम्मानहर घर में होता है। राहुल गांधी अमेरिका मेंकहते हैं कि सिखों को भारत में पगड़ी और कड़ा-कृपाण पहनने की स्वतंत्रता नहीं है। सिखोंको भारत में गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं है। राहुल बाबा! कौन से भारत में जीतेहो! यहां सिर्फ सिख भाई ही नहीं, हम सब लोग बड़े शान से गुरुद्वारा जाते हैं, पगड़ी पहनकर श्री गुरुग्रंथ साहेब का मत्था टेकते हैं। राहुल गांधी, सिखों और भारत को क्योंअपमानित करते हो? यह सब कहां से सीखकर आए हो? हम सब सिख पंथ का सम्मान करते हैं।सिख पंथ का अपमान करने का इतिहास कांग्रेसऔर गांधी परिवार का रहा है। 1984 में कांग्रेस सरकार में दिल्ली दंगे हुए। हजारों सिखोंका सड़कों पर कत्लेआम हुआ। दंगाइयों ने बच्चों एवं माताओं को भी नहीं बख्शा था।उस वक्त राहुल गांधी के पिता जी, तत्कालीनप्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी ने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। राहुलगांधी, पगड़ी पहनकर गुरुद्वारा जाओ और सिख भाई-बहनों से माफी मांगों। कांग्रेस पार्टीने सिखों का हमेशा अपमान किया है चाहे हरमंदिर साहिब का सिखों का नरसंहार हो। कांग्रेसने तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का भी अपमान किया।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह नेकहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करनेके लिए कुछ भी नहीं छोड़ा। मुस्लिम बहनों के हित में तीन तलाक कब का हट जाना चाहिएथा लेकिन कांग्रेस पार्टी ने तीन तलाक को नहीं हटाया, उलटे कांग्रेस तीन तलाक को हटाने का विरोध करती है। कांग्रेस ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का विरोध किया। आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश से आतंकवाद को ख़त्म किया लेकिन कांग्रेसपार्टी इसका भी विरोध करती है। राहुल गाँधी जी, कितना भी उछल-कूद कर लो, देश का एजेंडानहीं बदलने वाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का एजेंडा सेटकर दिया है।
श्री शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीयजनता पार्टी ने हरियाणा को धुआं मुक्त बनाया है। पढ़ी-लिखी पंचायत दी है। बासमती चावलमें हरियाणा देश का सबसे बड़ा निर्यातक बना है। कांग्रेस पार्टी केवल एमएसपी की बातकरती है किसी अंग्रेज ने एमएसपी लिखकर दे दिया है, क्या एमएसपी का फूल फार्म भी उन्हेंमालूम है? राहुल बाबा की जब देश में सरकार थी तब कांग्रेस की सरकार ने एमएसपी पर कितनीखरीदी की, इसका हिसाब लेकर आ जाओ, भाजपा प्रत्याशी श्री देवेंद्र सिंह बबली चौराहेपर आकर हिसाब किताब दे देगा। हरियाणा में भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा 24 फसलों को एमएसपीपर खरीदा है। भावांतर योजना भी किसानों का कल्याण करती है। गांवों में लाल डोरे कासमाप्त करने वाला और मालिकाना हक देने वाला पहला राज्य हरियाणा है। पंचायतों में माताओं-बहनोंकी 50% भागीदारी देने वाला पहला राज्य हरियाणा है। गांवों के हर घर में नल से पेयजलपहुंचाने वाला राज्य हरियाणा है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किफतेहाबाद तीन विधानसभा क्षेत्रों का जिला है। मोदी जी ने केवल फतेहाबाद में पीएम ग्रामसड़क योजना के तहत 75 करोड़ रुपए की लागत से 187 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया। किसानसम्मान निधि योजना के तहत जिले के एक लाख किसान लाभार्थियों को दो सौ करोड़ रुपए दिएगए हैं। सिंचित भूमि में अतिरिक्त 1,900 हेक्टर भूमि में सिंचाई की सुविधा दी गयी।700 मेगावाट के दो स्वदेशी रिएक्टर बनाए गए। रेहड़ी-पटरी वालों को लगभग 5.50 करोड़ रुपएका ऋण दिया गया। 62 हजार घरों में नल से पेयजल पहुंचाया गया। हर घर में शौचालय, हरघर में गैस सिलिंडर और हर घर में बिजली पहुंचाया गया। 580 स्कूलों में शौचालय और पानीपहुंचाया गया। कांग्रेस बताये कि उसने आजादी के बाद से हरियाणा में लोगों के लिए क्याकिया है? इसका हिसाब लेकर आओ, तब भी भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा। भाजपासरकार ने यहां के अमरूद को जीआई टैग देकर विश्व के बाजार में पहुंचाया है।
श्री शाह ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्रकरते हुए कहा कि भाजपा ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों के कोचिंग के लिए मुफ्तआवास उपलब्ध कराएगी। फतेहाबाद में नया मेडिकल कॉलेज खोलेंगे। विश्वकर्मा योजना के तहतकौशल विकास के कार्य शुरू करेंगे। सौ बिस्तर वाले अस्पताल को अपग्रेड कर दो सौ बिस्तरवाला बनाएंगे। आबादी के हिसाब से यहां एक बहुत बड़ा सभागार भी बनाएंगे। ओलंपिक की नर्सरीभी बनाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि चुनाव केबाद हर माता-बहन के एकाउंट 2,100 रुपए का चेक भेजेंगे। हरियाणा के माताओं को 500 रुपएमें गैस सिलिंडर मिलेगा। आइ्रएमटी खरखौदा की तर्ज पर फतेहाबाद को आधुनिक शहर बनाएंगे।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार कोपांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देते हैं। अब हरियाणा में दस लाख रुपए तकमुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। अगर घर में बुजुर्ग है तो हरेक परिवार को 15 लाख रुपएतक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य के 24 फसलों को पूर्ण एमएसपी पर खरीदारीहोगी। भाजपा दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसरसृजित करेगी। प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। 5 लाख गरीबों के लिए पक्काघर बनवाया जाएगा।
अव्वल बालिका योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वालीप्रत्येक छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किराहुल बाबा अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा सरकार बननेपर हरियाणा के हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी तथा केंद्र एवं राज्य सरकार पेंशनदेगी। नयी वंदे भारत ट्रेन चलाएंगे। भाजपा की प्रदेश सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़नेवाले एससी और ओबीसी छात्रों को 25 लाख रुपए की ऋण की गारंटी देगी। जिनको दस साल से भ्रष्टाचार करने का मौका नहींमिला है वो दिल्ली में बैठ कर राह देख रहे हैं कि कब उन्हें हरियाणा में भ्रष्टाचारकरने का मौका मिले। क्या हरियाणा को कमीशनखोरों के हवाले करना है? क्या कांग्रेसपार्टी हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दे सकती है? कांग्रेस पार्टी किसानों औरदलितों का सम्मान नहीं कर सकती है। पिछले 10 साल से भाजपा ने हर गांव का विकास कियाहै। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र में सरकार आ गयी है और हरियाणामें भी कमल फूल की सरकार बनाइए। यह डबल इंजन सरकार हरियाणा को देश का नंबर वन प्रदेशबनाएगी।