Press | Sep 22, 2024
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टीके वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा में आयोजित विशालजनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
पहलेचरण के मतदान से यह स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनलकांफ्रेंस का सूपड़ा साफ हो रहा है।
70साल से कांग्रेस और JKNC ने पहाड़ियों कोआरक्षण से वंचित रखा, मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा नेपहाड़ियों को आरक्षण देकर उन्हें उनका अधिकार दिया।
भाजपा आतंकवादपर श्वेत पत्र लाएगी जिससे पता चलेगा कि किसने आतंकवादियों के साथ बिरयानी खायी? औरघाटी में आतंकवाद को कौन लेकर आया?
फारूकअब्दुल्ला और कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले, अब जम्मू-कश्मीरमें सिर्फ और सिर्फ तिरंगा ही फहरेगा।
फारूकअब्दुल्ला सुने लें, कोई भी शंकराचार्य पर्वत का नाम नहीं बदल सकता। ये पर्वत युगों-युगोंतक शंकराचार्य जी के नाम से जाना जायेगा।
गांधीपरिवार और अब्दुल्ला परिवार आरक्षण को समाप्त करने और आतंकवाद को वापिस लाने निकलेहैं। ये मोहब्बत की दुकान से आतंकवाद की बात करते हैं।
जम्मू-कश्मीरकी जनता आतंक की बात करने वाली राहुल गाँधी की मोहब्बत की दुकान को बंद करने वालीहै।
एनसी, पीडीपीऔर कांग्रेस पत्थरबाजों और आतंकवादियों को जेलों से मुक्त कराना चाहते हैं। भाजपाऐसा होने नहीं देगी।
भाजपा नौशेरामें कलेक्टरेट ऑफिस लाएगी और नौशेरा को विकसित बनाएगी। जम्मू में हम दो पर्यटक शहरविकसित करेंगे।
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह नेआज रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा में एक विशाल जनसभा को संबोंधित किया औरजम्मू-कश्मीर की जनता से विकास, शांति एवं खुशहाली के लिए भारतीय जनतापार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीरभाजपा के अध्यक्ष एवं नौशेरा से भाजपा प्रत्याशी श्री रविंद्र रैना, पूर्व सांसद श्री जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, श्रीरणवीर सिंह, श्रीमती नीना शर्मा तथा जिला अध्यक्ष नौशेराश्री जेनब अरशद समेत हजारों हजार लोग उपस्थित थे।
श्रीशाह ने कहा कि श्री रविंद्र रैना की अध्यक्षता में भाजपा जम्मू एवं कश्मीर मेंमजबूत हुई है। श्री रैना को विधायक बनाइए, भाजपा इन्हे बड़ा आदमी बनाएगी।पहाड़ियों को जो आरक्षण मिला है उसमें श्री रविंद्र रैना की बड़ी भूमिका है। लेकिन,सवाल उठता है कि 70 सालों तक जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल, दलितों और पहाड़ी भाइयों का आरक्षण किसने छीन कर रखा था। ये कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपीने आरक्षण की सुविधा से वंचित रखा था। आज भी ये तीनोपार्टियां गुजर, बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देना नहींचाहती थी। आरदणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया कि जम्मू एवंकश्मीर के दलितों, ओबीसी गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे; कांग्रेस, एनसीऔर पीडीपी को जो करना है करे। प्रधानमंत्री जी ने उन्हेंआरक्षण दिया, तो नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्लाने गुर्जर और बकरवाल को भड़काना शुरू कर दिया था कि पहाड़ियों को आरक्षण मिलने पर उनकाआरक्षण घट जाएगा। हमने गुर्जर और बकरवाल के आरक्षण में बिना कटौती किएपहाड़ियों को आरक्षण दिया। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि विधानसभाचुनाव खत्म होते ही पहाड़ियों को सरकारी नौकरी के प्रमोशन में भी आरक्षण देंगे। प्रमोशनमें आरक्षण मिलते ही आपके बच्चे सिर्फ कलेक्टर और एसपी ही नहीं बनेंगे, बल्कि मुख्य सचिव भी बनेंगे। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का एजेंडा हैकि गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी,वाल्मिकी, दलित और ओबीसी को मिले आरक्षण कोख़त्म किया जायेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि अबइनका विकास हो चुका है, इनको आरक्षण की जरूरत नहीं है। राहुल बाबा! आप और उमर अब्दुल्ला उलटा होकर सीधा हो जाओ, तब भी आरक्षण रहेगा, रहेगा और रहेगा। भारतीय जनतापार्टी उन्हें आरक्षण हटाने नहीं देगी।
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के विकास के लिए और यहाँ केलोगों के उत्थान के लिए धारा 370 हटाया गया लेकिन फारूक अब्दुल्ला कहते हैं किवे धारा-370 को फिर से वापिस लाएंगे। अब्दुल्ला साहेब,तीन पीढ़ियां चली गयी और तीन पीढ़ियां और ला दो, तब भी धारा 370 कोई नहीं ला सकता है। श्री रविंद्र रैना ने बताया कि यहां पर बंकर बनाएगए हैं। यह अच्छी बात है, कभी काम आ जाएंगे। लेकिन अबबंकर की जरूरत नहीं है, किसी को गोली चलाने की हिम्मतनहीं है। यदि सीमा पार से गोली चलाने की जुर्रत की गई तो गोली का जवाब गोले सेदिया जाएगा।
श्रीशाह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आज तिरंगा शान से फहरा रहा है। ये (विपक्ष) कहतेहैं कि शेख अब्दुल्ला वाला ध्वज वापिस लाएंगे, क्या उसे वापस लाना चाहिए?मैं कहता हूं कि जितना जोर लगाना हो लगा लो, अब जम्मू एवं कश्मीर में सिर्फ और सिर्फ तिरंगा ही फहरेगा। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से वार्ता करो। फारूक अब्दुल्ला,राहुल बाबा को जान लें कि हम पाकिस्तान से वार्ता नहीं करेंगे। जब तकआतंकवाद समाप्त नहीं होता है, तब तक हम पाकस्तान से वार्तानहीं करेंगे। अगर किसी से बात करनी है तो नौशेरा के शेरोंसे बात करेंगे।
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि एनसी, पीडीपी और कांग्रेसएलओसी से ट्रेड शुरू करना चाहती है। पत्थरबाज और आतंकवादी जेलों में है और ये लोगफिर से आतंकवादियों को जेलों से मुक्त कराना चाहते हैं। ये लोगकहते हैं कि पीर पंजाल,रजौरी, पूंछ, डोडा औरजम्मू में आतंकवाद फैल जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का वादा है कि आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आतंकवादियों को पाताल में इतना नीचेदफाना देगी कि आतंकवादी दोबारा सिर भी उठा नहीं सकेंगे। किसी आतंकवादी औरपत्थरबाज को जेल से मुक्त नहीं किया जाएगा। भले ही, फारूकसाहेब की आतंकवादियों के प्रति जो भी इच्छा हो।
श्रीशाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला शंकराचार्य पर्वत को तख्त-ए-सुलेमान और हरिपर्वत को कोह-ए-मारन का नाम देना चाहते हैं। फारूक अब्दुल्ला की इतनी ताकत नहीं हैकि शंकराचार्य पर्वत और हरि पर्वत का नाम बदल सके। भारतीय जनता पार्टी का वादाहै कि ये पर्वत युगों-युगों तक शंकराचार्य पर्वत और हरि पर्वत के नाम से ही जानाजाएगा।
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मतदान काप्रथम चरण पूरा हो गया है। उससे विधानसभा चुनाव का परिणाम स्पष्ट हो गया किजम्मू एवं कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की सरकार नहीं बन रही है औरकांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का सूपड़ा साफ हो रहा है। 25तारीख को यहां की जनता को तय करना है कि एक सफल नेता को विधायक बनाना है या बार-बारदल बदलने वाले विपक्ष के प्रत्याशी को लाना है। यहां के जनता को तय करना है कि ऐसेप्रत्याशी को लाना है जो दिल्ली सीधा फोन करके तकलीफों को बता पाए या ऐसेप्रत्याशी को लाना है, जो कटे पतंग की तरह हवा में घूमता रहे,जिसका आधार ही नहीं हो। श्री शाह ने नौशेरावासियों से अपील की किभाजपा के प्रत्याशी श्री रविंद्र रैना को विजय बनाएं, जो रातको तीन बजे भी हमें फोन कर नौशेरा की तकलीफ बता सकता है। भाजपा का वादा है कि श्रीरविंद्र रैना को विजयी बना दो, नौशेरा को विकसित हम बनाएंगे। नौशेरा में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टरेट की मांग है। श्री रविंद्र रैना को 20 हजार से अधिक मार्जिन से जिता दो, नौशेरा मेंकलेक्टरेट आफिस लाने की मांग को पूरा कर देंगे।
श्रीशाह ने कहा कि गांधी परिवार और अब्दुल्ला परिवार आरक्षण को समाप्त करने औरआतंकवाद को वापिस लाने निकले हैं। ये मोहब्बत की दुकान से आतंकवाद की बात करते है।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के काउंटिंग के बाद आतंकवाद तो नहीं ला पाओगे, क्योंकिजम्मू एवं कश्मीर की जनता आपकी तथाकथित मोहब्बत की दुकान को बंद कर देगी। श्री शाहने फारूक अब्दुल्ला से सवाल पूछे कि 30 सालों तक जम्मूएवं कश्मीर में आतंकवाद चला, 30 सालों में 3 हजार दिन यहाँ कर्फ्यू रहा। इस दौरान 40 हजार लोगमारे गए थे। फारूक अब्दुल्ला उस दौरान कहां थे? जब यहाँ 3 हजार दिन कर्फ्यू लगा रहा, तब फारूक अब्दुल्ला कहांथे? वे इस बात का हिसाब नहीं देते हैं। सच्चाई यह है किजम्मू-कश्मीर में जब 3 हजार दिन कर्फ्यू लगा औरबंदी का सामना कर रहा था, तब फारूक अब्दुल्ला लंदन में आरामसे छुट्टियां मना रहे थे और उस वक्त जम्मू एवं कश्मीर जल रहा था। क्या ऐसे लोगों को नेतृत्व देना चाहिए क्या?
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते कहा कि भारतयजनता पार्टी के पास जम्मू एवं कश्मीर के भविष्य का एजेंडा है। पिछले दस सालों मेंकेंद्र की मोदी सरकार ने इसे करके दिखाया है। माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को 5लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा वाला आयुष्मान भारत कार्ड दिया। लेकिन, फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को ऐसी सुविधा उपलब्ध करायीथी क्या?क्या फारूक अब्दुल्ला ने गरीबों को मुफ्त पांच किलो अनाज दिया ? आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर गरीब को मुफ्त पांच किलो अनाज दिया।मोदी सरकार किसानों को हरेक साल छह हजार रुपए देती है, आप श्रीरविन्द्र रैना को जिता दो, तो यहाँ भाजपा की सरकार बनने परछह हजार की जगह दस हजार रुपये सालाना मिलेगा।
श्रीशाह ने कहा कि जम्मू में 25,200 करोड़ रुपए की लागत से हाइडो प्रोजेक्ट लगाए गए।साथ ही, जम्मू में एम्स, आईआईएम,निफ्ट, आईआईटी, यूनानीअस्पताल, 8 नए महाविद्यालय और 24 नए महाविद्यालयबनाए गए हैं। जम्मू में दुनिया का सबसे उंचा रेलवे ब्रिज चिनाब नदी पर बना है।सबसे लंबी ट्रांसपोर्टेशन टनल पीर-पंजाल में है। ग्राम सड़क के मामले में जम्मू एवंकश्मीर देश में तीसरे स्थान पर है। हाल ही में, आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने निर्णय लिया है कि 50की आबादी वाले गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा इसीक्षेत्र को होने वाला है।
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर हमला करते हुए कहा किये कहते हैं कि हमने आतंकवाद से लड़ाई लड़ी। फारूक अब्दुल्ला साहेब चिंता नहीं करें, भारतीय जनता पार्टी जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव खत्म होने के बादआतंकवाद पर श्वेत पत्र लाएगी। वो श्वेत पत्र फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती केपरिवार का चेहरा बेनकाब करेगा कि घाटी में आतंकवाद को कौन लेकर आया? किसके शह पर घाटी में आतंकवाद आया? उस वक्त केंद्रमें और यहाँ किसकी सरकार थी? किसने आतंकवादियों के साथबिरयानी खायी है? श्वेत पत्र उन सबका कच्चा चिठ्ठा खोलादेगी।
श्रीशाह ने कहा कि हाल ही में,केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार के तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्रीसुशील कुमार शिंदे ने कहा कि गृह मंत्री रहते हुए उनको श्रीनगर के लाल चौक पर जानेमें डर लगता था। आज मैं भी केंद्रीय गृहमंत्री हूं औरशिंदे साहेब से कहना चाहता हूं कि डरे नहीं, अपने पोता-पोतीके साथ बगैर सुरक्षाकर्मियों के एक सामान्य गाड़ी से लाल चौक चले जाइए, आप लोगों का बाल भी बांका नहीं होगा। क्योंकि यहां आदरणीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है। 30 साल के बाद घाटीमें सिनेमा थिएटर चालू हुए। 35 साल बाद ताजिया का जुलूसनिकला है। 35 साल बाद कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थीमनायी गई। पिछले वर्ष 2023 में दो करोड़ पर्यटक जम्मू एवंकश्मीर घूमने आए।
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जम्मू में पहाड़, हरियाली, प्राकृतिक खूबसरती भी है और बर्फ भी गिरती है तो जम्मू में पर्यटक स्थलविकसित क्यों नहीं किये गए? भारतीय जनता पार्टी कावादा है कि जम्मू की वादियों और पहाड़ियों मे दो पर्यटक शहर विकसित करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यहां पर नेशनल हाईवे 144 ए बनवाया। लम्बेरी में मदर एडं चाइल्ड केयर हॉस्पीटलन बनाया। नौशेरा मंडलअस्पताल में अतिरिक्त सौ बिस्तर लगाए गए। श्री रविंद्र रैना ने यहां सरकारी डिग्रीकॉलेज, युवाओं के लिए खेल स्टेडियम और बंकर बनवाए। यहां कृषिप्रशिक्षण केंद्र खोले गए। पहाड़ी समाज को सम्मान दिया और गुजरों के अधिकार कोसुरक्षित किया। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू एवं कश्मीर में 40 हजार नौकरियां दी है।
श्रीशाह ने भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपाकी सरकार बनने पर हर घर की सबसे बड़ी महिला को सालाना 18हजार रुपए दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो बार दो सिलिंडरमुफ्त दिया जाएगा। और गैस सिलिंडर का मूल्य 500 रुपएतक सीमित कर दिया जाएगा। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को को छह हजार रुपएमिल रहा है और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने पर उसे 4 हजार रुपए और जोड़कर किसानों को दस हजार रुपए दिया जाएगा। कृषि बिजली बिलमें 50 प्रतिशत की कटौती करेंगे। जम्मू में अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डा बनाएंगे। जम्मू में मेट्रो परिचालन शुरू करेंगे। हर साल तोड़े हुए सौमंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे। रणजीत सागर डैम में वाटर स्पोर्टस शुरू कराएंगे।कश्मीर विस्थापितों के पुनर्वसन के लिए नए योजना लाएंगे। पंडित प्रेमनाथ डोगररोजगार योजना के तहत 5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे।प्रगति शिक्षा के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को तीन हजार रुपए देंगे। हायरसेंकडरी के विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट देंगे।
केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की सरकारबनने के बाद डोडा में पर्यटन केंद्र बनवाएंगे। जम्मू मे आईटी हब और उद्यमपुर मेंफार्मास्युटिकल हब बनाएंगे। इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय विकासबोर्ड बनवाएंगे। इस क्षेत्र के विकास, जम्मू एवं कश्मीर कीसुरक्षा, आतंकवाद को मुहंतोड़ जवाब देने और पाकिस्तान को सबक सिखानेके लिए जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए। श्री रविंद्र रैनाभाजपा के प्रमुख नेता हैं। श्री शाह नेनौशेरा की जनता से अपील की कि श्री रविंद्र रैना को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं, जम्मूएवं कश्मीर में कमल फूल की सरकार बनाएं तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी के नेतृतव की सरकार को मजबूती दें।