Salient Points of Speech BJP National President, Shri Amit Shah addressing karyakarta mahakumbh on the occasion of Pt. Deendayal Upadhyay ji's birth Anniversary in Bhopal Madhya Pradesh

Press, Share | Sep 25, 2018

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित ऐतिहासिक कार्यकर्ता महाकुंभ में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में और श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है
*********
कांग्रेस हमसे किसी भी विषय में प्रतिस्पर्द्धा नहीं कर सकती चाहे वह विकास की बात हो, सुरक्षा की बात हो, राष्ट्रभक्ति की भावना की बात हो या देश के अर्थतंत्र को सुधारने की बात
*********
मोदी सरकार ने देश के सोचने के स्केल को ऊपर उठाया है। कांग्रेस की सरकारें ये तय किया करती थीं कि इतने लोगों को बिजली, घर, गैस देना है जबकि मोदी सरकार का लक्ष्य यह है कि देश में ऐसा कोई घर नहीं बचना चाहिए जहां बिजली न पहुँची हो, गैस न पहुँची हो, शौचालय का निर्माण न हुआ हो
*********
जब भी चुनाव का समय आता है तो कांग्रेस पार्टी जनता को मुद्दों से भटका कर गुमराह करने का कुत्सित प्रयास करने लगती है
*********
भारतीय जनता पार्टी के लिए प्राथमिकता देश की सुरक्षा है, वोटबैंक नहीं
*********
भारतीय जनता पार्टी का स्वर्णिम अध्याय 2019 में आने वाला है, हमें हर गाँव, हर बूथ, हर राज्य और देश के कोने-कोने में भारतीय जनता पार्टी और कमल को पहुंचाना है, इस संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है
*********
कांग्रेस कितना भी करे, घुसपैठिये को मतदाता सूची से निकाल कर ही दम लिया जाएगा। कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष क्यों न अवैध घुसपैठियों के पक्ष में खड़े जाएँ, एनआरसी की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है, कांग्रेस को एनआरसी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए
*********
राहुल गाँधी को स्वप्न देखने की आजादी है लेकिन वे जनता से वोट किस आधार पर मांगने जायेंगे - 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले करने वाली सरकार के आधार पर या एक ऐसी अनिर्णायक सोनिया-मनमोहन सरकार के आधार पर जिसने देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया? क्या राहुल गाँधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की राजा, महाराजा और उद्योगपति की तिकड़ी राजनीति के आधार पर प्रदेश में वोट मांगने जायेंगे?
*********
2014 के लोक सभा चुनाव से लेकर आज तक देश में हुए लगभग सभी चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है जबकि भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय हुई है, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का यही बुरा हश्र होने वाला है
*********
आज एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार उन्हीं के दिखाए मार्गों और सिद्धांतों पर देश को आगे बढ़ा रही है
*********
भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार ने तय किया है कि राजमाता जी की शान के मुताबिक़ 12 अक्टूबर से उनका जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा और उनके संदेश को घर-घर पहुंचाया जायेगा जिन्होंने देश और पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया
*********
जब लोक सेवा के संकल्प के साथ विकास को ही सरकार का मूल मंत्र बनाया जाता है, तभी ऐसा संभव हो सकता है और श्री शिवराज जी ने मध्य प्रदेश में यह चरितार्थ करके दिखाया है
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर जम्बूरी मैदान, भोपाल (मध्य प्रदेश) के ‘सुंदरलाल पटवा सभागार' में आयोजित ऐतिहासिक कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया और देश को विकास से महरूम रख कर जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जम कर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में और श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

श्री शाह ने कहा कि आज एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार उन्हीं के दिखाए मार्गों और सिद्धांतों पर देश को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, 1700 से अधिक विधायक हैं, 19 राज्यों में हमारी सरकारें हैं, 330 से अधिक सांसद लोकतंत्र के मंदिर संसद में जनता की आवाज बन कर खड़े हैं और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा आज देश के 70% भू-भाग पर जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगला वर्ष देश का भविष्य तय करने वाला है। भारतीय जनता पार्टी का स्वर्णिम अध्याय 2019 में आने वाला है, हमें हर गाँव, हर बूथ, हर राज्य और देश के कोने-कोने में भारतीय जनता पार्टी और कमल को पहुंचाना है, इस संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भूरि-भूरि सराहना करते हुए श्री शाह ने कहा कि जिस तरह से बिना किसी कागज़ के श्री शिवराज जी ने मध्य प्रदेश की विकास गाथा के आंकड़े प्रस्तुत किये, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि जब लोक सेवा के संकल्प के साथ विकास को ही सरकार का मूल मंत्र बनाया जाता है, तभी ऐसा संभव हो सकता है और श्री शिवराज जी ने मध्य प्रदेश में यह चरितार्थ करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर है, आने वाले पांच सालों में हम प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

राहुल गाँधी पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, तीनों राज्यों में जीत का स्वप्न देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को स्वप्न देखने की आजादी है लेकिन वे जनता से वोट किस आधार पर मांगने जायेंगे - यूपीए की उनकी सरकार ने 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये, इस आधार पर या एक अनिर्णायक सरकार के आधार पर जिसने सोनिया-मनमोहन के नेतृत्व में देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए देश को कमजोर कर दिया, देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया? क्या राहुल गाँधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की राजा, महाराजा और उद्योगपति की तिकड़ी राजनीति के आधार पर प्रदेश में वोट मांगने जायेंगे? उन्होंने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव से लेकर आज तक देश में हुए लगभग सभी चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है जबकि भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय हुई है, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का यही बुरा हश्र होने वाला है।

श्री शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पहले 10 साल तक श्रीमान बंटाधार सरकार के नाम से मशहूर कांग्रेस की सरकार थी। राज्य में 45 से अधिक वर्षों तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन उसका परिणाम यह हुआ कि मध्य प्रदेश विकास में लगातार पिछड़ता ही चला गया। उन्होंने कहा कि आज राज्य में 18 सालों से भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा कर रही है और विकास दिन दुगुने, रात चौगुने की गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तो मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव किया जाता था, केंद्र की विकास परियोजनाओं में मध्य प्रदेश सहित भाजपा शासित तमाम राज्यों के साथ अन्याय किया जाता था लेकिन अब जनता के आशीर्वाद से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार है, अब मध्य प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन काम कर रहा है और विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश है, यहाँ भारतीय जनता पार्टी का संगठन इतना मजबूत है कि कांग्रेस के नाम पर तो यहाँ की जनता विचार भी नहीं करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए कई कार्य किये हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के गौरव को प्रतिष्ठापित करने का अद्भुत प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि दावोस में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदी में उद्घाटन भाषण देकर पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि की। आज पूरे विश्व में लोग हिन्दुस्तान के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लालायित रहते हैं, यह 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान है।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सोचने के स्केल को ऊपर उठाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें ये तय किया करती थीं कि इतने लोगों को बिजली देनी है, घर देना है, गैस देना है, शौचालय का निर्माण करना है जबकि मोदी सरकार का लक्ष्य यह है कि देश में ऐसा कोई घर नहीं बचना चाहिए जहां बिजली न पहुँची हो, गैस न पहुँची हो, शौचालय का निर्माण न हुआ हो।उन्होंने कहा कि सरकार की इन नीतियों का परिणाम यह हुआ कि देश के हर गाँव में बिजली पहुंचा दी गई है, दो करोड़ से अधिक घरों का निर्माण हो गया है, दो करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली पहुंचा दी गई है, साढ़े सात करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ है, 18 करोड़ से अधिक गरीब बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है और स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप एवं मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक लोगों को सुलभ ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराये गए हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 12 अक्टूबर से राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी का जन्म शताब्दी वर्ष आरंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार ने तय किया है कि राजमाता जी की शान के मुताबिक़ उनका जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा और उनके संदेश को घर-घर पहुंचाया जायेगा जिन्होंने देश और पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। श्री शाह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि राजमाता को याद कर कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय के लिए उद्यत हो जाएँ, भारतीय जनता पार्टी को दुनिया का सबसे बड़ा परिवार बनाना है।

श्री शाह ने कहा कि केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे हमारे कार्यकर्ताओं को सर नीचा करके चलना पड़े। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव का समय आता है तो कांग्रेस पार्टी जनता को मुद्दों से भटका कर गुमराह करने का कुत्सित प्रयास करने लगती है।

एनआरसी पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही हमने अवैध घुसपैठिये की पहचान के लिए एनआरसी बनाने की शुरुआत की तो कांग्रेस एंड कंपनी ने हाय-तौबा मचाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश से अवैध घुसपैठिये जाने चाहिए और इसकी शुरुआत एनआरसी से हो गई है। कांग्रेस को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितना भी करे, घुसपैठिये को मतदाता सूची से निकाल कर ही दम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए प्राथमिकता देश की सुरक्षा है, वोटबैंक नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष क्यों न अवैध घुसपैठियों के पक्ष में खड़े जाएँ, एनआरसी की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है, कांग्रेसको एनआरसी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस हमसे किसी भी विषय में प्रतिस्पर्द्धा नहीं कर सकती चाहे वह विकास की बात हो, सुरक्षा की बात हो, राष्ट्रभक्ति की भावना की बात हो या देश के अर्थतंत्र को सुधारने की बात।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: