Salient Points of speech of BJP National President, Shri Amit Shah addressing a sammelan of incharges, convenors & co-convenors of Shakti Kendra at BJP office, Raipur Chhattisgarh

Press, Share | Sep 21, 2018

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

कार्यकर्ताओं के जनसैलाब और भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से यह निश्चित है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा इस बार 65 से भी अधिक सीटों पर विजय के साथ सरकार बनाने जा रही है
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार गरीबों के घर में उजाला लाने के लिए प्रतिबद्ध है
*********
2019 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार आने के बाद हम देश में एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने देंगे, यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है
*********
राहुल गाँधी को स्वप्न देखने की आजादी है लेकिन 2014 से लेकर आज तक देश में हुए लगभग सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई और कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हश्र होने वाला है
*********
जीत के दिवास्वप्न देखना कांग्रेस पार्टी की निशानी है जबकि भारतीय जनता पार्टी की पहचान विजयश्री को जमीन पर उतारने और हकीकत में तब्दील करने की रही है
*********
राहुल गाँधी हमारी सरकार से चार साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस से उनकी चार पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है
*********
जब हमारी सेना सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उसी के घर में घुस कर जवाब देती है तो राहुल गाँधी सेना की वीरता को खून की दलाली की संज्ञा देते हैं। भला राहुल गाँधी वीरता का मोल क्या जाने!
*********
राहुल गाँधी एंड कंपनी को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता तो है लेकिन देश के नागरिकों के मानवाधिकार की चिंता नहीं है, देश के लोगों की सुरक्षा और रोजगार की चिंता नहीं है
*********
कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोट मांगने से पहले स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें घुसपैठियों की चिंता है या देशवासियों की
*********
कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह देश तोड़ने वाले को क्यों बचा रही है? कांग्रेस पार्टी माओवादी नक्सलियों के साथ है फिर देश की जनता के साथ
*********
कांग्रेस पार्टी को भले ही देश की सुरक्षा की चिंता न हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी और भाजपा सरकार की हमेशा से देशद्रोहियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है
*********
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया, श्री रमण सिंह जी ने इसे संवारा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं
*********
छत्तीसगढ़ को सबसे अधिक वित्तीय सहायता मोदी सरकार ने ही पिछले चार सालों में दी है। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रमण सिंह सरकार, दोनों मिल कर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है
*********
भारतीय जनता पार्टी नेताओं के आधार पर नहीं बल्कि बूथ कार्यकर्ताओं, संगठन की शक्ति और विचारधारा के आधार पर चुनाव जीतती है
*********
जनसंपर्क करना, विचारधारा के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ना, इस जनमत को जनादेश में तब्दील करना और फिर इसके बल पर लोक-कल्याणकारी सरकार की स्थापना - यही हमारी कार्यप्रणाली है
*********
अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम परिश्रम की ऐसी पराकाष्ठा करें कि आने वाले लगभग 50 वर्षों तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी को देश की सेवा करने का मौक़ा मिल सके
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यालय, रायपुर में शक्ति केंद्र के संयोजकों, सह-संयोजकों एवं प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से पुनः राज्य में दो तिहाई से अभी अधिक बहुमत के साथ भाजपा की रमण सिंह सरकार बनाने का आह्वान करते हुए राहुल गाँधी पर करारा प्रहार किया।

श्री शाह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जनसैलाब और भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन को देखकर यह निश्चित है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा इस बार 65 से भी अधिक सीटों पर विजय के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का वर्तमान वैभव हमारे मनीषी नेताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का विधान सभा चुनाव किसी को विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि बूथ के कार्यकर्ताओं का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेताओं के आधार पर नहीं बल्कि बूथ कार्यकर्ताओं, संगठन की शक्ति और विचारधारा के आधार पर चुनाव जीतती है। उन्होंने कहा कि श्री रमण सिंह जैसा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में किसी और पार्टी में नहीं है। महाभारत के कृष्ण-अर्जुन संवाद का उद्धरण देते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में रमण सिंह सरकार और 2019 के लोक सभा चुनाव में मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाएँ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र जन-संपर्क रहा है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क करना, विचारधारा के के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ना, इस जनमत को जनादेश में तब्दील करना और फिर इसके बल पर लोक-कल्याणकारी सरकार की स्थापना - यही हमारी कार्यप्रणाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार गरीबों के घर में उजाला लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री शाह ने कहा कि यह हमारे पूर्वज मनीषियों के परिश्रम के पुण्य का ही प्रतिफल है कि 10 सदस्यों के साथ शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी आज 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, 19 राज्यों में हमारी सरकारें हैं, 330 से अधिक सांसद हैं और देश के 70% भू-भाग पर भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अबयह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम परिश्रम की ऐसी पराकाष्ठा करें कि आने वाले लगभग 50 वर्षों तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी को देश की सेवा करने का मौक़ा मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता “भारतमाता की जय" के उद्घोष के साथ हर चुनाव में जीत का संकल्प लेकर ही उतरता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दिवास्वप्न आ रहा है हालांकि यह बात दीगर है कि वे भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों से इतने बेचैन हो गए हैं कि अब उन्हें दिन में भी स्वप्न आने लगा है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को स्वप्न देखने की आजादी है लेकिन 2014 से लेकर आज तक देश में हुए लगभग सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई और कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हश्र होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में उन राज्यों में भी जीत हासिल करेगी, जिनराज्यों में हम अभी तक सत्ता में नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा कि जीत के दिवास्वप्न देखना कांग्रेस पार्टी की निशानी है जबकि भारतीय जनता पार्टी की पहचान विजयश्री को जमीन पर उतारने और हकीकत में तब्दील करने की है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को कठघरे में खड़ा करते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी हमारी सरकार से चार साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस से उनकी चार पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में 30 करोड़ से अधिक लोगों के जन-धन खाते खोले, साढ़े 5 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर दिए, 7।5 करोड़ से अधिक करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया, दो करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई है, 18 करोड़ छोटे गरीब बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है एवं दो करोड़ घरों का निर्माण किया गया है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि 56 साल से अधिक समय तक देश में कांग्रेस पार्टी का शासन रहा लेकिन कांग्रेस सरकार ने न तो देश के लिए और न ही छत्तीसगढ़ के लिए कोई काम किया। उन्होंने कहा कि हमने आजादी के 70 सालों तक किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए ‘आयुष्मान भारत' योजना लेकर आये हैं जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को अर्थात् 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की मुफ्त बीमा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है, आगे भी इसी तरह से देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे। श्री शाह ने कहा कि जब हमारी सेना सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उसी के घर में घुस कर जवाब देती है तो राहुल गाँधी सेना की वीरता को खून की दलाली की संज्ञा देते हैं। भला राहुल गाँधी वीरता का मोल क्या जाने! उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी एंड कंपनी और यूपीए के कुनबे को देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें केवल वोट बैंक की राजनीति करनी है।

एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश की जनता घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर करने के पक्ष में है और जब हमने असम में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में घुसपैठिये के पहचान के लिए एनआरसी को बनाना शुरू किया तो कांगेस एंड कंपनी में हायतौबा मच गई, वे घुसपैठियों के पक्ष में खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी एंड कंपनी को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता तो है लेकिन देश के नागरिकों के मानवाधिकार की चिंता नहीं है, देश के लोगों की सुरक्षा और रोजगार की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोट मांगने से पहले स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें घुसपैठियों की चिंता है या देशवासियों की। उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार आने के बाद हम देश में एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने देंगे, यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है।

श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में श्री रमण सिंह सरकार ने पूरे क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने के लिए काफी प्रभावी कदम उठाये हैं, जिसके परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं।

अर्बन नक्सलियों की गिरफ्तारी पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी हाल ही में देश में अस्थिरता पैदा करने और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की हत्या का षड़यंत्र रचने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने कुछ अर्बन नक्सलियों की जैसे ही गिरफ्तारी की, फिर से कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी देशद्रोहियों के पक्ष में खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह देश तोड़ने वाले को क्यों बचा रही है? कांग्रेस पार्टी माओवादी नक्सलियों के साथ है फिर देश की जनता के साथ। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भले ही देश की सुरक्षा की चिंता न हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी और भाजपा सरकार की हमेशा से देशद्रोहियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। श्री शाह ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया, श्री रमण सिंह जी ने इसे संवारा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की रमण सिंह सरकार ने राज्य में सस्ता अनाज बांटने की पारदर्शी व्यवस्था शुरू की गई जिसे अन्य राज्यों को भी सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों से एक-एक किलो धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। इतना ही नहीं, मनरेगा में छत्तीसगढ़ सरकार 150 दिन का रोजगार दे रही है और गर्भवती महिलाओं को मनरेगा में एक महीने का मुफ्त वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की रमण सिंह सरकार देश की ऐसी पहली राज्य सरकार है जिसने युवाओं के लिए 16% बजट का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लैपटॉप और फोन वितरित किये जा रहे हैं, साथ ही आदिवासियों के जीवन के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनायें सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ को सबसे अधिक वित्तीय सहायता मोदी सरकार ने ही पिछले चार सालों में दी है। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रमण सिंह सरकार, दोनों मिल कर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: