Salient Points of speech of Hon’ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Badshahpur, Nangal Chaudhary and Indri, Haryana

Press | Sep 29, 2024

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनतापार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के बादशाहपुर, नांगलचौधरी एवं इंद्री विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मोदीजी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में कमल खिल रहा है और भाजपा जीत की हैट्रिक लगानेवाली है।



मुख्यमंत्रीपद के लिए कांग्रेस के नेता आपस में झगड़ रहे हैं। हरियाणा में न कांग्रेस की सरकारआएगी,न मुख्यमंत्री बनेगा, हरियाणा में इस बार भीभाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।



‘शक्ति’का अपमान करने वाले राहुल गाँधी और कांग्रेस को हरियाणा की जनता जवाब देगी।



हिमाचलप्रदेश,कर्नाटक और तेलंगाना में राहुल गाँधी ने जितने वादे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ।



चुनावआने पर वादों की बारात लगाने वाले राहुल बाबा की सभी गारंटियां फुस्स हो गयी हैं।



कांग्रेसको हरियाणा के युवाओं का विकास की नहीं, बल्कि दिल्ली के दामाद काकल्याण करना है।



हरियाणामें एक ओर कांग्रेस के परिवार व दामाद के कल्याण के दस साल हैं, तोदूसरी ओर भाजपा के सुशासन के 10 साल हैं।



अग्निवीरोंपर झूठ बोलने वाले राहुल गाँधी सुन लें, हरियाणा के एक-एक अग्निवीरको हरियाणा की भाजपा सरकार पेंशन वाली नौकरी देगी।



डीलरोंऔर दामाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस ने दिल्ली के दामाद को धनवान बनाने के लिएकिसानों की सैंकड़ों एकड़ जमीन भेंट कर दी।



कांग्रेसतुष्टीकरण में अंधी हो चुकी है, इनके मंचों पर पाकिस्तानजिंदाबाद के नारे लगते हैं और इनके नेता चुप रहते हैं।



कांग्रेसके जमाने में नौकरियों के लिए घूस देनी पड़ती थी, भाजपाकी सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र देता है



केन्द्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह नेआज रविवार को हरियाणा के बादशाहपुर, नांगल चौधरी एवं इंद्री मेंआयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और हरियाणा के विकास के लिए आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः डबल इंजन वालीभाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में स्थानीय प्रत्याशी सहितपार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार दलाल, डीलरऔर दामादों वाली 3D सरकार थी। कांग्रेसकी सरकार में हरियाणा के कोने-कोने की जमीन अपने दामादों की दी। एक ओर,कांग्रेस के दस साल यानी परिवार और दामाद कल्याण के दस साल। दूसरी ओर, भाजपा के दससाल यानी बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं के विकास के दस साल। एक ओर कांग्रेस के दससाल यानी लूट के दस साल। दूसरी ओर भाजपा के दस साल यानी सुशासन के दस साल। एक ओरकांग्रेस के दस साल यानी दलितों एवं पिछड़ों के अपमान के दस साल। दूसरी ओर भाजपा केदस साल यानी हरियाणा के 36 बिरादरी के कल्याण के दस साल। हरियाणा की जनता नेदोनों में से भाजपा को चुन लिया है।

 

श्रीशाह ने कहा कि एक कहावत है एक अनार और सौ बीमार। हरियाणा में कांग्रेस कीस्थिति भी ऐसी ही है। हुड्डा साहेब कहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। उनकेयुवराज कहते हैं कि पिता जी आपकी उम्र हो गयी, मुझेबनने दो। कुमारी शैलजा भी तैयार बैठी हैं। बहन प्रियंका जी के कैंप से रणदीपसुरजेवाला भी तैयार हो गए हैं। श्री शाह ने कांग्रेस नेताओं को सलाहदी कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में बहुमत नहीं मिलने वाला है, इसलिएउनका मुख्यमंत्री भी नहीं बनेगा। हरियाणा में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी काही बनेगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भैंस तोअभी गांव के बाहर है और यहां घी के लिए झगड़ा कर रहे हैं।

 

श्रीशाह ने कहा कि हर स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के भाई-बहनों ने बढ़चढ़कर योगदानदिया है। हरियाणा वीर भूमि है और भारतीय सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का रहनेवाला है। नांगल चौधरी की जनसभा में उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला रामजी का स्मरण किया,जिन्होंने सन 57 की क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे।उन्होंने कहा कि हरियाणा के माताओं को प्रणाम करता हूं जिन्होंने अपने नौनिहालोंको मां भारती की रक्षा के लिए सेना में भेजा। हरियाणा की वीर भूमि से ही वर्ष 2014 मे आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में परिवर्तन लाने के लिए चुनावप्रचार शुरू किया था। श्री मोदी जी ने वादा किया था कि वन रैंक वन पेंशन की लंबितमांग को पूरी करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2015 में वन रैंक वन पेंशन को लागू कर दिया। जबकि 40वर्षों तक कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया। इंदिरागांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी ने भारतीयसेना का सम्मान नहीं किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वन रैंकवन पेंशन का तीसरा संस्करण भी लागू कर दिया है। अब नयी तनख्वाह के साथ पेंशन  मिलेगी।

 

राहुलगाँधी पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राहुल बाबाकह रहे हैं कि अग्निवीरों से हरियाणा के युवा बेकार हो जाएंगे और सरकार अग्निवीरयोजना इस वजह से लाई है कि उन्हें पेंशन नहीं देना पड़े। उन पर भरोसा नहीं करना, वेझूठ बोलने की फैक्टी हैं। अग्निवीर हमारी सेना को युवा रखने काकार्यक्रम है। भाजपा का वादा है एक-एक अग्निवीर को भारत सरकार और हरियाणा सरकारपेंशन वाली नौकरी देगी। जो जवान अग्निवीर बनकर आएगा, वह30 लाख रुपये की एफडी साथ लेकर आएगा। उसे सीआरपीएफ, बीएसएफ,आईटीबीपी और हरियाणा सरकार में पक्की नौकरी मिलेगी। किसी को डरने कीजरूरत नहीं है, पांच साल के बाद कोई अग्निवीर ऐसा नहीं होगा,जिसके पास पेंशन वाली नौकरी नहीं होगी।


श्रीशाह ने कहा कि तीन अक्टूबर को माता रानी का त्यौहार नवरात्रि शुरू हो रहा है।सरकार बनाने के लिए 5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता को मतदान करना है। 5अक्टूबर को वोट डालते वक्त ‘शक्ति’ का अपमान करने वाले राहुल बाबा और उसकीकांग्रेस पार्टी को जवाब देना है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिएतुष्टिकरण में अंधे हो गए हैं। हरियाणा की जनता बताए किअयोध्या में श्रीराम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? हरियाणाकी जनता कहती है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनना चाहिए था जबकि राहुल गांधीगर्व से कहते हैं कि हमने आयोध्या के विचार को हरा दिया। राहुल बाबा! सीटों परहार-जीत होती रहती है, इसे राम लला के अपमान से नहींजोड़ो। 550 सालों से राम लला टेंट में थे, इन लोग 70 सालों से कुछ नहीं किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या मे भूमि पूजन किया,श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया और राम लला के प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा भी कर दिया।  

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा के आने से पहले यहां कांग्रेस कीसरकार एक जाति और एक जिले का विकास करती थी। वर्ष 2014मे भाजपा की सरकार हरियाणा में बनी और पूरे हरियाणा का विकास किया। पहली बारहरियाणा में भाजपा ने 36 बिरादरी की चिंता करने वाली प्रदेशसरकार दी।पहले एक सरकार आती थी और एक जिले का विकास होता था और गुंडागर्दी बढ़ जाती थी। उसकेबाद दूसरी सरकार आती थी और दूसरे जिले का विकास होता था और भ्रष्टाचार बढ़ जाता था।

 

श्रीशाह ने कहा कि हुड्डा साहेब, आज भी आपके लोग तैयार बैठे हैं। एक वायरल वीडियोदेखा,उसमें कांग्रेस का प्रत्याशी कह रहा है कि मुझे विधायक बना दो,हर समर्थक को 50-50 नौकरियां दूंगा। श्री शाहने कांग्रेस से सवाल पूछे कि नौकरियां कैसे दोगे? क्या कोईनियम है या नहीं है? अपने समर्थक को 50नौकरियां दोगे तो हरियाणा की जनता क्या करेगी? कांग्रेसका जब-जब शासन आता है तब खर्ची और पर्ची पर नौकरियां मिलती है। भारतीय जनता पार्टीकी सरकार आयी और हरियाणा में युवाओं को नौकरी के लिए न खर्ची और न पर्ची की जरूरतपड़ी। कांग्रेस के जमाने में नौकरी लेने के लिए घूस देनेपड़ते थे। हरियाणा में भाजपा सरकार ने ऐसा शासन दिया कि डाकिया 51 रुपए का शगुन लेकर युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र दे जाता है। उन्होंनेजनता से अपील की कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बना दो, पांचसाल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे और युवाओं को खर्ची औरपर्ची की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि हरियाणा मेंहथिन से लेकर थानेसर तक और थानेसर से पलवल तक कांग्रेस के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबादके नारे लग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पाकिस्तान जिंदाबाद केनारे लगा रहे हैं और राहुल गांधी क्यों चुप हैं? उन्हेंनारे लगाने से क्यों नहीं रोकते हैं?

 

श्रीशाह ने कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए कहते हैं कि धारा-370को फिर से लागू करेंगे। राहुल गांधी फिर से कश्मीर में गुलामी वाला झंडा लानाचाहते हैं। जब तक मोदी सरकार है, जम्मू-कश्मीर में एक ही झंडा तिरंगा फहरेगा औरकोई झंडा नहीं फहरेगा। धारा 370 को कोई वापिस नहीं ला सकता। जम्मू-कश्मीरकी रक्षा के लिए हरियाणा के जवानों ने बहुत बड़ी कुर्बानियां दी है, उसकुर्बानी को बर्बाद होने नहीं देंगे। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारणदेश में नक्सलवाद और आतंकवाद पनपा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेआतंकवाद को 200 गज नीचे जमीन में दफना दिया है। एक जमाना था जब पाकिस्तान से आएआतंकवादी बम धमाका करके चले जाते थे। कांग्रेस नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्रीमनमोहन सिंह चुप्पी साध लेते थे और सोनिया गांधी विदेश चली जाती थी। कोई जवाब नहींदेता था। 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आई औरपाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में आतंकी हमला कराया। हमारे जवानों ने दस दिनों मेंपाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्टाइक और एयर स्टाइक करके आतंकवादियों का चिथड़े उड़ादिए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया को संदेश दिया कि भारतकी ओर आंख उठाकर देखने वालों को ऐसा ही जवाब मिलेगा।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि चुनाव आने पर कांग्रेस पार्टी ढेर सारेवादों की बारात लगा देती है - हम ये देंगे, हम वो देंगे। हिमाचलप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के चुनाव में कांग्रेस ने ढेरसारे वादे किए किन्तु उन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक भी वादापूरा नहीं कर रहे हैं। राहुल बाबा की सभी गारंटियां फुस्स हो गयी है। हिमाचलप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने कहा कि उन वादों को पूरा करना संभव ही नहीं है। जबवादों को पूरा करना संभव नहीं है तो कांग्रेस पार्टी ने जनता के सामने झूठे वादेक्यों किये? भारतीयजनता पार्टी ऐसा कोई वादा नहीं करती है, जो पूरा न हो सके।

 

श्रीशाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित और पिछड़ा वर्ग का विरोधी है। कांग्रेसने काका साहेब कालेकर का रिपोर्ट कभी प्रकाशित नहीं किया। पिछड़ों के आरक्षण के लिएबनी मंडल कमीशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबाया। जब हम लोग इसे लेकर आए तोराजीव गांधी ने इसका विरोध किया। आज मेडिकल, इंजीनियरिंग, स्कूल, कॉलेज, नौकरियों मेंओबीसी आरक्षण लागू हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कीकैबिनेट में 27 मंत्री ओबीसी समाज से हैं। दो ओबीसी मंत्री हरियाणा से हैं। अतिपिछड़ा समाज से बने पहले प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। राहुलगांधी ने अमेरिका जाकर अंग्रेजी में बोलते हैं कि दलित, आदिवासीऔर पिछड़ा समाज का विकास हो चुका है अब आरक्षण की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी नेलोकसभा चुनाव में भाजपा पर आरोप लगाते थे कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी लेकिनराहुल गाँधी अमेरिका में अंग्रेजी में बोलते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुलबाबा के हाथी की तरह दिखाने और चबाने की दांत अलग-अलग है। वे क्या समझते हैं किअमेरिका में अंग्रेजी में बोलेंगे तो वे बातें हरियाणा में नहीं पहुंचेगी?जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तब तक कांग्रेस को एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे।

 

श्रीशाह ने कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलेन की मशीन है। राहुल बाबा हमेशा एमएसपी कीबात करते हैं,जब केंद्र और हरियाणा में, दोनो जगहों परकांग्रेस की सरकार थी, तब हरियाणा के कितनी फसलों कीखरीददारी एमएसपी पर हुई थी। उस समय सिर्फ गेंहू और चावल एमएसपी पर खरीदते थे।भाजपा की सरकार में आज 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदी जाएगी। बाजरे कीएमएसपी दो गुना बढ़ाई। सरसों की एमएसपी 3000 रुपये से 5,600 रुपए कर दी। राहुल बाबा! आपके समय से एमएसपी को दोगुना-ढाई गुना कर दीहै। कांग्रेस राज की तुलना में भाजपा सरकार ने धान एवं गेंहूं की खरीददारी में ढाईगुना बढोत्तरी की है। गेहूं की एमएसपी को 1400 रुपये से बढ़ा कर भाजपा सरकार ने2275 रुपये कर दी। पहले चने की एमएसपी 3100 रुपये थी और मोदी ससरकार ने 5400 रुपयेकर दी।

 

श्रीशाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजनाके तहत हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज, ऑपरेशन, डायलेसिस आदि की सुविधा दी। हरियाणा मेंभाजपा सरकार बना दो, इस पांच लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री कर देंगे। यदि घर में 70वर्ष से ज्याद आयु के बुजुर्ग है, तो 10 लाख रूपए की जगह 15 लाख रुपए तक की इलाज फ्री कीजाएगी। हम पीएम सूर्य घर योजना से 5 लाख घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाएंगे। भाजपासरकार ने दस सालों में 24 घंटें बिजली 92 प्रतिशत गांवों में पहुंचायी। हमारीसरकार में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय 1.38 लाख रुपये से बढ़ कर 3.26 लाख रुपये होगई। वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन को हमारी सरकार ने 1,000रुपये से बढ़ा कर 3,000 रुपये कर दिया। मुख्यमंत्री शगुनविवाह योजना की राशि 31 हजार रुपये को बढ़ा कर 71 हजार रुपये कर दिया गया। आँगनवाड़ीमानदेय को भी 7500 रुपये से बढ़ा कर हमारी सरकार ने 14 हजार रुपये कर दिया। आशावर्कर को पहले 500 रुपये मिलते थे, भाजपा ने उसे बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्ष 2004-14 तक केंद्र मेंकांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी, तब दस साल मेंयूपीए सरकार ने हरियाण को 41 हजार करोड़ रुपए दिए जबकि मोदीजी ने 2014-24 तक दस साल में हरियाणा को 2.92 हजार करोड़ रुपए दिए।

 

श्रीशाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने हुड्डा सिटी से पुराने गुरुग्राम साइबर सिटी तक सड़कका निर्माण कराया गया। गुरूग्राम में बिजली एवं पानी आर्पूति और स्वास्थ्य सेवा केलिए 940 करोड़ रुपए खर्च किए गए। 576 एकड़ भूमि को विकसितकिया गया। 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से 30 किलोमीटर लंबा पहला एलीवेटेड आठ लेन का द्वारिका एक्सप्रेस-वे बनाया। 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा में उत्तर भारत का पहला परमाणु उर्जासयंत्र गोरखपुर में स्थापित किया गया। भारत माला परियोजना के तहत 45 हजार करोड़ रुपए की लागत से एक हजार किलोमीटर रोड बनाया। 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से गुरूग्राम मेट्रो रेल परियोजना पूरी की। 1700 करोड़ रुपए की लागत से रेवाड़ी में एम्स बनाया। एम्स झज्जर में 700 बिस्तर वाला कैंसर अस्पताल बनाया। कुरुक्षेत्र में 240 करोड़ रुपए का अनुभव केंद्र बनाया। अमृत भारत योजना के तहत हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया। हरियाणा में रेलवे नेटवर्क का शतप्रतिशत विद्युतीकरण किया गया।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि विकास के मामले में कांग्रेस का योगदान शून्यहै। भाजपा ने 93 हजार किसानों को मेरा ब्यौरा-मेरी योजना में शामिल किया गया।25 मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन शुरू की गयी। महेंद्रगढ़, रेवाड़ीमाधोगढ़, नारनोल में पर्यटक सर्किट बनाया गया। महेंद्रगढ़ केविकास के लिए 30 करोड़ रुपये दिए गए। नारनौल में 5,800 करोड़ रुपये दिए गए।महेंद्रगढ़ में 866 करोड़ रूपये की लागत से लॉजिस्टिक पार्क बना रहे हैं। महेंद्रगढ़में 15 खेल नर्सरी बनायी गयी है। भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा महेंद्रगढ़ मेंग्रीन हाइडोजन हब बनाएगी। महेंद्रगढ़ में एक नया मेडिकल कॉलेज बनायेंगे। कौशल विकासके लिए विश्वकर्मा महाविद्यालय खोलेंगे। ओलम्पिक के लिए टैंलेंट सर्च सेंटरबनाएंगे। 3,500 सीटों वाला एक अत्याधुनिक सभागार भी बनाएंगे। लगभग 5 लाख गरीबों कोआवास देंगे।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा किहरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद गुरूग्राम में 700बिस्तर वाला नया अस्पताल खोलेंगे। गुरुग्राम में 100 एकड़भूमि पर फिनटेक हब बनायेंगे, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।जीरो लैंड फीड और सीवरेज प्लांट भी लगाएंगे। गुरूग्राम में विश्वकर्मा महाविद्यालयखोला जाएगा। सिटी स्कैन, एमआरआई, डायग्नोसिसऔर डायलेसिस सरकारी अस्पतालों में मुफ्त करेंगे। भाजपा सरकार बादशाहपुर में खरगोदाकी तर्ज पर एक औद्योगिक नगर बनाएगी। 24 फसलों को एमएसपी परखरीदी जाएगी। माताओं-बहनों को 500 रुपए में गैस सिलिंडरमिलेगा। कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगा। 36बिरादरियों के विकास के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा।ओबीसी के बच्चों को 25 लाख रुपए तक की लोन पर हरियाणा सरकारगारंटी देगी। भाजपा की सरकार अरावली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सफारी बनाएगी।

श्रीशाह ने कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी हरियाणा का विकास नहीं कर सकती है। केंद्रमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बन गयी और हरियाणा में कमलफूल की सरकार बना दो,डबल इंजन की सरकार हरियाणा के विकास को सुनिश्चित करेगी। भाजपा देशकी सीमाओं को सुरक्षित करेगी और आरक्षण की रक्षा करेगी। धारा 370 को कभी वापिस आने नहीं देंगे। वक्फ बोर्ड के कानून से बहुत परेशानी होरही है, संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में वक्त बोर्डके कानून में सुधार कर सही कर दिया जाएगा।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: