Salient Points of the speech given by Hon’ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Hingoli, Umarkhed and Chandrapur, Maharashtra

Press | Nov 15, 2024

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र के हिंगोली,उमरखेड और चंद्रपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

महाराष्ट्र में एक ओर विकास एवं विरासत का संगम लाने वाली मोदी जी केनेतृत्व वाली महायुति है तो दूसरी ओर औरंगजेब फैन क्लबकी गोद में बैठने वाली महाअघाड़ी है।


महायुति की सरकार बनना तय है। जनता महाविकास आघाडी का डब्बा गोल करेगी।


एक ओर उद्धव ठाकरे अज़ान प्रतियोगिता आयोजित करवाते हैं तो दूसरी ओर हनुमानचालीसा पढ़ने वालों को पिटवाते हैं।


महाविकास अघाड़ी कितना भी जोर लगा ले, महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने दियाजाएगा।


बाला साहेब ठाकरे महाराष्ट्र को जिस रास्ते पर ले गए और उद्धव उसके खिलाफ चलरहे हैं।


अगर राहुल गांधी सच बोलने का दावा करते हैं तो उन्हें वीर सावरकर और बाला साहेबठाकरे की भी प्रशंसा करनी चाहिए।


उद्धव बाबू, असली शिवसेना कभी धाराशिव, छत्रपति संभाजीनगर, अहिल्यानगर नामकरण का विरोध नहीं कर सकती। आपके पास जो सेना है वो उद्धवसेनाहै। असली शिवसेना भाजपा के साथ है।


महाराष्ट्र में उलेमाओं को मुस्लिम के लिए 10% आरक्षण, मौलानाओं को प्रतिमाह 15,000 रुपए और मस्जिदों के लिए 1,000 करोड़ रुपये देने का आश्वासन महाविकास अघाड़ीसे मिला है।


 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार कोमहाराष्ट्र के हिंगोली, उमरखेड और चंद्रपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित कियाऔर एनडीए की डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करतेहुए विकास विरोधी महाअघाड़ी की जमकर आलोचना की। कार्यक्रम में भाजपा के सभी स्थानीयप्रत्याशियों सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

श्री शाहने कहा कि आने वाली 20 नवम्बर को महाराष्ट्र मेंविधायक या सरकार चुनने के लिए मतदान नहीं है, बल्कि यह चुनाव तय करेगा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकरके रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब की राह पर चलेगा। महायुतिगठबंधन ने छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है, लेकिन महाविकास अघाड़ीऔरंगजेब फैन क्लबबन गया है। आगामी विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र की संस्कृति की रक्षा, शिवाजी महाराज के स्वप्नों को पूरा करने और महान बालासाहब ठाकरे के सिद्धांतों पर चलने वाली सरकार चुनने का चुनाव है। इस चुनाव में सत्यऔर असत्य के दो खेमे बंट चुके हैं। एक ओर विकास एवं विरासत का संगम लाने वाले माननीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महायुति है, दूसरी ओर सत्ता के लिएऔरंगजेब फैन क्लबकी गोद में बैठने वाले उद्धव ठाकरे और शरद पवार की महाविकास अघाड़ी है। महाराष्ट्र की जनता का हर वोट भारत को भविष्य को मजबूत बनाएगा, किसानों को समृद्ध करेगा, लाड़ली बहनों को उनका अधिकार और सम्मान दिलाएगा, युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा और राज्य की संस्कृति, शिवाजी महाराज, वीर सावरकर, धर्मवीरसंभाजी महाराज और तिलक महाराज का सम्मान करने का काम करेगा। सोनिया गांधी ने “राहुलबाबा” नाम के प्लेन को 20 बार लॉन्चकराने का प्रयास किया और 20 बार येप्लेन क्रैश हो गया। अब फिर से महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बलबूते पर 21वीं बार लॉन्च करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन 21वीं बार भी ये प्लेन क्रैश होना तय है।

 

केन्द्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरानराहुल गांधी ने कहा कि वह जीत चुके हैं, मगर परिणामोंमें कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और भाजपा की सरकार बनी। माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी के साथ पूरा देश है, महाराष्ट्रकी हर लाडली बहना श्री एकनाथ शिंदे और श्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ है और महाराष्ट्रका हर गरीब एनडीए के साथ है। आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद महाराष्ट्र मेंमहायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस ने 70 वर्षों तक धारा 370 को संभाल कर रखा, लेकिन माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया। कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हटाने के बाद खून की नदियां बह जाएंगी, मगर 6 साल में किसी की कंकर मारने की भी हिम्मत नहीं है।यूपीए सरकार के तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे नेकहा कि गृहमंत्री होने के बावजूद उन्हें कश्मीर जाने में डर लगता था। मगर, आज वह अपनेबच्चों के साथ बिना किसी चिंता के लाल चौक में शिकारा पर घूम सकते हैं। राहुल गांधीकी कांग्रेस पार्टी ने जम्मू और कश्मीर में यह प्रस्ताव पारित किया है कि धारा 370 की पुनः बहाली की जाएगी। राहुलगांधी की बात तो दूर है, उनकी चौथी पीढ़ी भी वापस आ जाए, तो भी जम्मू और कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं आएगी। देश में 10 वर्षों तक सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और शरद पवार की सरकार रही, इस दौरान आतंकी पाकिस्तान से आकर बम धमाके करते थेऔर सोनिया-मनमोहन सरकार की कानों परजूं तक नहीं रेंगती थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकालमें पाकिस्तान से आए आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला करने की गलती की और मात्र 10 ही दिनों के भीतर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तानके घर में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया गया।

 

श्री शाहने कहा कि महाविकास अघाड़ी के सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड में किएजाने वाले सुधार का विरोध कर रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने कई गांवोंको वक्फ संपत्ति होने का दावा किया है, इन गांवों में 500 साल पुरानेमंदिर, किसानों की जमीन और यहां तक ​​कि लोगों के घर को वक्फ संपत्ति घोषित किया गया है। इसके बाद भी कांग्रेस और शरद पवार एंड कंपनी वक्फ बोर्ड कानून में बदलावोंका विरोध कर रही है। विपक्ष चाहे कितना भी विरोध कर ले, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार वक्फकानून में संशोधन करके रहेगी।

 

केन्द्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह ने कहा कि जितना विकास कार्य हिंगोली विधानसभा मेंहुआ है, उतना कहीं और नहीं हुआ। हिंगोली के विकास के लिए लगभग 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। 300 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण सड़के बनाई गई, 70 करोड़ रुपए खर्च कर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किए गए और 84 करोड़ की लागत से हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराजकी प्रतिमा लगाई गई, भगवान बाबा उद्यान बनाया गया और गोपीनाथ मुंडे सेठकरीभवन का निर्माण किया गया। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा 3300करोड़ की लागत से बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 361 पर 90% कार्य पूरा कर लिया गया है। 2400 करोड़ की लागत से बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 161 पर 4 लेन का कार्य पूरा किया गया। 1500करोड़ की लागत से किसान संपदा योजना के तहत पैन गंगा प्रोजेक्ट शुरू किया गयाऔर 100 विद्यार्थियों की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज को शुरूकिया गया। 215 करोड़ रुपए की लागत से 8 मिलियन क्यूसेक वाटर स्टोरेज बनाने का कार्य किया गया।इसके साथ ही राज्य के हर किसान को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए किसान सम्मान निधि प्रदान की गई। महाराष्ट्र में पुनः महायुति सरकारबनने पर इसे बढ़ाकर 15 हजार कियाजाएगा। 1 लाख 71 हजार घरों में जल जीवन मिशनके तहत कनेक्शन प्रदान किए गए, 25 हजार लखपति दीदी बनाई गई और 3 लाख 84 हजार लोगों को आयुष्मान भारतयोजना के तहत 5 लाख का निशुल्क इलाज प्रदान किए गया। अब देश के प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को 5 लाख का मुफ्त इलाज अलग से उपलब्ध करवाया जाएगा। भाजपाने क्षेत्र में 19 हजार घर बनाए और 1 लाख 57 हजार शौचालयों का निर्माणकिया। सोयाबीन और कपास के किसानों को 125 करोड़ रुपए वितरित किए गए। अभी राज्य में लाडली बहिन योजना के तहत महिलाओंको 1500 रुपयेदिए जा रहे हैं, महाराष्ट्र की माताएं एक बारपुनः महायुती की सरकार बना दें, 1500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा।

 

श्री शाहने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि लोगों के खातों में खटाखट पैसे पहुँच जाएंगे, मगर तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद भी जनता को कुछनहीं दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी को नसीहत दी कि वादेउतने ही किए जाएं जो जीतने के बाद पूरे हो सकें। कांग्रेसने जितने वादे कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में किए थे, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ। लेकिन माननीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वादे पत्थर की लकीर हैं। महायुति ने तयकिया है कि सरकार बनने के बाद वृद्ध, विधवा और दिव्यंगों की पेंशन 1500रुपए की जाएगी, महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्थाको 1 ट्रिलियन का बनाया जाएगा औरराज्य की हल्दी को पूरे विश्व में एक्सपोर्ट करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस कार्य के लिए एक बोर्ड कागठन किया है और महायुति सरकार ने 500 करोड़ रुपए की लागत से बाला साहब ठाकरे हरिद्रा प्रशिक्षण और संशोधन केंद्र कीस्थापना की। वर्धा-नांदेडरेल परियोजना को 5 वर्षों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। यवतमाल में सिंचाईक्षेत्र को बढ़ाया जाएगा और मुंबई-नागपुर एक्स्प्रेस वे से उमरखेड को जोड़ा जाएगा। महिलाओंको 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे, किसानों के 3 लाख का ऋण माफ किया जाएगा। किसानों की खेती संबंधी खरीदीपर एसजीएसटी माफ की जाएगी और किलों के रख-रखाव केलिए किला प्राधिकरण बनाया जाएगा। श्री एकनाथ शिंदे और श्री देवेंद्र फड़णवीस की सरकारगरीबों को समर्पित सरकार है।

 

केन्द्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे को अटका कर रखा था, लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया, मंदिर निर्माण भी करवाया और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को भी पूर्ण किया। 550 वर्षों के बाद,  बाबर द्वारा मंदिर तोड़नेके बाद, पहली बार रामलला ने दिवालीअपने भव्य मंदिर में मनाई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने औरंगजेबद्वारा तोड़े गए, काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाने का कार्य भीकिया है। गुजरात में सोमनाथ के मंदिर को भी सोने का बनाने का कार्य प्रारंभ हो गयाहै।

 

श्री शाहने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना "औरंगजेब फैन क्लब" की गोद में बैठी है। उद्धव ठाकरे अब उन लोगों केसाथ जुड़ गए हैं, जिन्होंने औरंगाबाद का नामबदलकर संभाजीनगर करने का विरोध किया, राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया और जो कसाब का समर्थन करते थे। उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को असली शिवसेना बताते हैं, मगर उनके पास केवल उद्धव सेना बची है, असली शिवसेना भाजपा के साथ है। उन्हें सोचना चाहिए कि बाला साहेब ठाकरे नेमहाराष्ट्र को जिस रास्ते पर ले गए और उद्धव उसके खिलाफ चल रहे हैं। महाविकास अघाड़ीझूठे वादों का एक समूह है। अगर राहुल गांधी सच बोलने का दावा करते हैं तो उन्हेंवीर सावरकर के बारे में कम से कम दो अच्छे वाक्य कहने चाहिए। उन्हें बाला साहेब ठाकरेकी भी प्रशंसा करनी चाहिए, जिन्होंने अपना पूरा जीवनहिंदुत्व के लिए बिताया। उद्धव ठाकरे को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राहुल गांधीवीर सावरकर और बाला साहेब की प्रशंसा करें। एक तरफ उद्धव ठाकरे अज़ान प्रतियोगिताआयोजित करते हैं और दूसरी तरफ हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को पीटते हैं। कुछ दिनोंपहले महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक समूह ने कांग्रेस को एक आवेदन पत्र दिया है, जिसमें मुस्लिम समाज के लिए 10% आरक्षण की मांग, मौलानाओं को प्रतिमाह 15 हजार रुपए, मस्जिदों को ठीक करने के लिए 1 हजार करोड़ और एससी, एसटी ओबीसी की आरक्षण खत्म कर, विशेष वर्ग को आरक्षण देने की मांग की है। एक ओरउद्धव ठाकरे राम मंदिर नहीं गए और दूसरी ओर एक वर्ग को 1 हजार करोड़ देने की बात मान गए हैं। महाविकास अघाड़ी कितना भी जोर लगा ले, महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा।महाराष्ट्र के लोगों को चुनना है कि अघाड़ी चाहिए या महायुति।

 

केन्द्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि महायुति सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव और अहमदनगर का नाम अहिल्यानगरकर दिया। वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदलकरवीर सावरकर के नाम पर रखा गया और उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय का नाम बदलकर बहिनबाईचौधरी विश्वविद्यालय कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी ने हमेशाअपने परिवार पर ही ध्यान केंद्रित किया है, संस्थानों का नाम केवल पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं के नाम पर रखा है। कांग्रेस ने हमेशाबाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और जब कांग्रेस सत्ता से हटी, तब बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। अमृत भारत के तहत हिंगोली रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, पीने के पानी पर ₹100करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, नरसी नामदेव मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

 

श्री शाहने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्धबनाया है। अब कोई भी आतंकवाद फैलाने की हिम्मत नहीं करता। महाराष्ट्र नक्सलवाद से मुक्तहो गया है। सोनिया-मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्थाको वैश्विक रूप से 11वें स्थान पर छोड़ दिया था और अनुमान है कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनजाएगा। श्री शाह ने कहा कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र के लोगों कोकमलके पक्ष में अपना वोट डालकर, महायुति का हर उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: