Salient points of speech of Union Home and Cooperation Minister and senior leader of Bharatiya Janata Party, Shri Amit Shah in the huge public meetings organized in Chandauli and Kerakat (Jaunpur) of Uttar Pradesh

Press, Share | Mar 02, 2022

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के चंदौली और केराकत (जौनपुर) में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में ही यूपी की जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस का पूर्णतया सफाया कर दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार पुनः 300 से अधिक सीटों पर भव्य विजय के साथ सरकार बनाने जा रही है।

 

यह चुनाव माफियावाद बनाम विकासवाद का चुनाव है, भ्रष्टाचार बनाम पारदर्शी सरकार का चुनाव है और गरीबों से लूट बनाम गरीबों को सशक्त बनाने का चुनाव है।

 

सपा-बसपा सरकार में जिस मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान की तूती बोलती थी, आज ये माफिया जेल की सलाखों के पीछे अपने पापों की सजा भुगत रहे हैं। अगर इन्हें जेल में ही रखना है तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः भारी बहुमत से बनानी होगी।

 

अखिलेश यादव की आँखों पर चढ़े चश्मे में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का जो ग्लास लगा हुआ है, उसके कारण उन्हें यूपी का विकास दिखाई नहीं देता। वास्तव में वे अपने परिवार, एक जाति और एक धर्म से अधिक कुछ सोच ही नहीं पाते।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी में विकास को एक नया आयाम देते हुए जन-जन के उत्थान के लिए काम किया है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें केवल एक परिवार के लिए तिजोरी भरने का काम किया करती थी।

 

अखिलेश यादव की सरकार में ताजिया, मुहर्रम और ईद पर तो बिजली आती थी लेकिन महाशिवरात्रि, दिवाली, होली आदि पर्वों पर बिजली में कटौती कर दी जाती थी। आज इन सभी पावन पर्वों पर गाँवों में भी 24 घंटे तक बिजली पहुँच रही है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी को दुग्ध, गन्ना, चीनी, आलू, आंवला और हरी मटर के उत्पादन में नंबर एक बनाया है जबकि अखिलेश यादव की सरकार में यूपी डकैती, खून, हत्या, फिरौती और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में नंबर एक था। 

 

अखिलेश यादव के समय यूपी में कट्टे और गोलियां बनती थी, अब डिफेंस कॉरिडोर में तोप के गोले और मिसाइल बन रहे हैं जो देश की रक्षा के लिए जरूरी है। यही है बदलता उत्तर प्रदेश।

 

पिछले पांच वर्षों में यूपी में दो एम्स, 30 नए मेडिकल कॉलेज, 10 नए विश्वविद्यालय, 77 नए कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज और 771 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए।

 

पूर्वांचल में मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल बना है, होमी भाभा कैंसर अस्पताल बना है, गोरखपुर में भी एम्स बना है तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक्स बनाए गए हैं।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को 1.80 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। यूपी में भी लगभग ढाई करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।

 

सपा और बसपा की सरकार के 10 वर्षों में गन्ना किसानों को जितना भुगतान हुआ, उससे कहीं अधिक लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान योगी सरकार ने किया है।

 

यूपी में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर किसी भी किसान को सिंचाई हेतु कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। हर साल होली और दिवाली पर माताओं-बहनों को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा।

 

बारहवीं पास छात्राओं को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी और इंटर में नामांकन लेने वाले सभी छात्र और छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा।

 

अखिलेश यादव के कार्यकाल में यूपी देश की सातवीं अर्थव्यवस्था थी, विगत पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने यूपी को सातवें स्थान से ऊपर उठा कर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

 

ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, बाबा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया, धारा 370 को ख़त्म किया और आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक किया।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली और केराकत (जौनपुर) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार को 300 से अधिक सीटों पर विजयी बनाते हुए विकास के प्रति समर्पित गरीब कल्याण सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि यूपी में अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में ही यूपी की जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस का पूर्णतया सफाया कर दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार पुनः 300 से अधिक सीटों पर भव्य विजय के साथ सरकार बनाने जा रही है। यह चुनाव माफियावाद बनाम विकासवाद का चुनाव है, भ्रष्टाचार बनाम पारदर्शी सरकार का चुनाव है और गरीबों से लूट बनाम गरीबों को सशक्त बनाने का चुनाव है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश से माफिया को चुन-चुन कर समाप्त करने का काम किया है। इतना ही नहीं, सपा-बसपा की सरकार में भू-माफियाओं ने सरकार की लगभग 2000 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था, आज योगी सरकार में ये सरकारी जमीनें माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई है और इस पर गरीबों के लिए पक्के घर बन रहे हैं। जिस मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान की तूती सपा-बसपा सरकार में चारों और बोलती थी, आज ये माफिया जेल की सलाखों के पीछे अपने पापों की सजा भुगत रहे हैं। अगर अपराधियों और माफियाओं को इसी तरह जेल में बंद रखना है तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार पुनः भारी बहुमत से बनानी होगी। यह यूपी के डबल इंजन सरकार के सुशासन का परिणाम है कि पिछले पांच वर्षों में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामलों में 52% की कमी यूपी में आई है।

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी में विकास को एक नया आयाम देते हुए जन-जन के उत्थान के लिए काम किया है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें केवल एक परिवार के लिए तिजोरी भरने का काम किया करती थी। डबल इंजन की सकरार ने यूपी में उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है, स्वच्छता अभियान के तहत लगभग 1.61 करोड़ घरों में शौचालय बनवाने का काम किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 42 लाख आवास का निर्माण कराया है और सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश के लगभग 1.42 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। अखिलेश यादव की सरकार में ताजिया, मुहर्रम और ईद पर तो बिजली आती थी लेकिन महाशिवरात्रि, दिवाली, होली आदि पर्वों पर बिजली में कटौती कर दी जाती थी। आज गाँवों में भी 24 घंटे तक बिजली पहुँच रही है।    

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के पांच वर्षों में लखनऊ, कुशीनगर, वाराणसी, अयोध्या और जेवर में पांच नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। आजादी के 70 सालों में यूपी में केवल 2 एक्सप्रेस-वे बने थे, हमने पांच साल में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए हैं। 10 शहरों नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना चल रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केवल पांच वर्षों में यूपी में लगभग 7,000 किमी से अधिक पक्की सड़कों का निर्माण हुआ। साथ ही, लगभग 14,471 किमी. सड़कों का चौड़ीकरण हुआ। अखिलेश यादव के समय यूपी में कट्टे और गोलियां बनती थी, अब डिफेंस कॉरिडोर में तोप के गोले और मिसाइल बन रहे हैं जो देश की रक्षा के लिए जरूरी है। यही है बदलता उत्तर प्रदेश।

 

श्री शाह ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे, उनकी संख्या अब बढ़ कर करीब  4  गुना हो चुकी है। पिछले पांच वर्षों में यूपी में दो एम्स, 10 नए विश्वविद्यालय, 77 नए कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज और 771 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए। पूर्वांचल में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल बना है, होमी भाभा कैंसर अस्पताल बना है, गोरखपुर में भी एम्स बना है तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक्स बनाए गए हैं। अखिलेश यादव की आँखों पर चढ़े चश्मे में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का जो ग्लास लगा हुआ है, उसके कारण उन्हें यूपी का विकास दिखाई नहीं देता। वास्तव में वे अपने परिवार, एक जाति और एक धर्म से अधिक कुछ सोच ही नहीं पाते।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए सबसे अधिक कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। यूपी में भी लगभग ढाई करोड़ से अधिक किसान इससे लाभान्वित हुए हैं। यूपी में पिछले पांच सालों में लगभग 86 लाख किसानों के कर्ज माफ़ हुए हैं। सपा और बसपा की सरकार के 10 वर्षों में गन्ना किसानों को जितना भुगतान हुआ, उससे कहीं अधिक लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान योगी सरकार ने किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले पांच सालों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी को दुग्ध, गन्ना, चीनी, आलू, आंवला और हरी मटर के उत्पादन में नंबर एक बनाया है जबकि अखिलेश यादव की सरकार में यूपी डकैती, खून, हत्या, फिरौती और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में नंबर एक था।

 

अगल पांच सालों के लिए उत्तर प्रदेश हेतु भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि यूपी में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर किसी भी किसान को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। हर साल होली और दिवाली पर माताओं-बहनों को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। बारहवीं पास छात्राओं को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी और इंटर में नामांकन लेने वाले सभी छात्र और छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। अखिलेश यादव के कार्यकाल में यूपी देश की सातवीं अर्थव्यवस्था थी, विगत पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने यूपी को सातवें स्थान से ऊपर उठा कर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज यूपी कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला और सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से देशवासियों का मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन हुआ और देश कोरोना के तांडव से सुरक्षित बना लेकिन यही अखिलेश यादव थे जो कहते थे कि ये मोदी टीका है, भाजपा का टीका है, मत लगाओ। वे यूपी के लोगों को वैक्सीन और वैक्सीनेशन को लेकर गुमराह करते रहे, हालांकि यह बात अलग है कि उन्होंने डर से वही टीका लगवा लिया।

 

श्री शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने संसद में धारा 370 को हटाने का विरोध किया था। अखिलेश यादव धमकी देते थे कि धारा 370 को हटाने से खून की नदियाँ बहेगी। अखिलेश यादव जी, हम देशहित में किसी भी चीज से नहीं डरते। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया और किसी की कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई। सपा की सरकार ने निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी और कांग्रेस ने तो श्रीराम मंदिर को अटकाने, लटकाने और भटकाने के लिए न जाने क्या क्या जतन किये। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, बाबा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक किया।

 

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: