Press | Feb 26, 2025
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा तमिलनाडु के कोयम्बटूर, थिरुवन्नमलाई और रामनाथपुरम जिला भाजपा कार्यालयों के उद्घाटन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भाजपाके लिए पार्टी कार्यालय एक मंदिर के समान...तमिलनाडु के यह तीनों कार्यालय जन संपर्क, जन संवेदना व जन आंदोलन के केंद्र बनेंगे
मोदी जीने तमिल भाषा व संस्कृति के सम्मान के लिए आजादी के बाद सर्वाधिक कार्य किया
भाजपाने 2025 की शुरुआत दिल्ली विजय से की और 2026 का अंत तमिलनाडु में NDA की विजय से करेगी
महाराष्ट्रऔर हरियाणा से भी अधिक बहुमत के साथ तमिलनाडु में NDA सरकार बनेगी
अब समयआ गया है, तमिलनाडुमें DMK की देशविरोधी और भ्रष्टाचारी सरकार को समाप्त करने का
DMK के शासन में देश में सबसे ख़राब कानून-व्यवस्थातमिलनाडु की हुई
DMK के सारे नेताओं ने भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्रीहासिल की है, DMK चुन-चुन कर भ्रष्टाचारियों को ही पार्टी कीसदस्यता दिलाती है
मोदी सरकारने तमिल गौरव, तमिल भाषाव संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए जो कार्य किए हैं, कार्यकर्ताओं को उन्हें तमिलनाडु के हर घर तकपहुंचाना है
मोदी जी ने आपके सभी हितों की रक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया है किपरिसीमन में दक्षिण के राज्यों की एक भी सीट प्रो-राटा के आधार पर कम ना हो और सीटोंकी बढ़ोत्तरी में दक्षिण भारत के राज्यों को उचित हिस्सा मिले
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठनेता श्री अमित शाह ने आज बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर, थिरुवन्नामलाई और रामनाथपुरम में नवनिर्मितजिला भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्षश्री के. अन्नामलाई, केन्द्रीय मंत्री श्री एल मुरुगन, तमिलनाडु भाजपा प्रभारी श्री अरविंद मेनन जी, प्रदेश सह प्रभारी श्री सुधाकर रेड्डी, तमिलनाडु प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री नैनारनागेन्द्रन सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि आज कोयम्बटूर के साथ थिरुवन्नमलाई और रामनाथपुरमके जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय अन्य कार्यालयोंसे अलग है, अन्यराजनीतिक दलों के लिए कार्यालय एक ढांचा होता है, लेकिन भाजपा के लिए कार्यालय एक मंदिर होताहै, जहांसे पार्टी का संचालन होता है। ये तीनों कार्यालय आने वाले समय में जनसंपर्क और जन आंदोलनके केन्द्र बनेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमणने केन्द्रीय बजट पेश किया है, जिसमें मध्यमवर्ग, किसान और एमएसएमई से जुड़ी कई योजनाओं को देश के पटल पर रखा गया है।बजट में मध्यमवर्ग की भलाई, किसानों के कल्याण और एमएसएमई के विस्तार का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2024एक प्रकारसे भाजपा के लिए ऐतिहासिक रहा है। इस वर्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरीबार देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, 2024 में ही पहली बार भाजपा ने ओडिशा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, लंबे समय के बाद आंध्रप्रदेश में भी एनडीए की सरकार बनी, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली की विजय हैट्रिक ने यह प्रमाणित कर दिया है कि देश की जनता का भरोसा भाजपा पर है। 2025 की शुरुआत दिल्ली विजय से हुई है और 2026 की समाप्ति तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनने से होगी।
श्री शाह ने तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहाकि अब तमिलनाडु में डीएमके की देशविरोधी सरकार को खत्म करने का समय आ गया है। हर भाजपाकार्यकर्ता नए उत्साह के साथ 2026में एनडीए सरकार बनाने के लिए कमर कस रहा है।तमिलनाडु की नई एनडीए सरकार एक नए युग की शुरुआत करेगी। तमिलनाडु मेंभाई-भतीजावाद की दुकान बंद होगी, भ्रष्टाचार का हमेशा के लिए अंत होगा, देश विरोधी गतिविधियों को मूल समेत उखाड़ फेंका जाएगा और तमिलनाडु के विकाससे भारत के विकास का सूत्रपात होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेसभी राज्यों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की शुरुआत की है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी केबाद तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और तमिलनाडु के सम्मान के लिए यदि किसी ने सबसे अधिक कार्य किया है, तो वो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कियाहै। पवित्र सेंगोल को संसद भवनमें स्थापित करके भारत के लोकतंत्र के मंदिर में तमिल संस्कृति को प्राधन्य देने काकाम माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया है। आज पूरे देश में सबसे खराब कानून व्यवस्था तमिलनाडु की है, प्रीमियम संस्थाओं और यूनिवर्सिटी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, 700 दिनों के बाद वेंगाइवयाल घटना के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गयाहै। तमिलनाडु में अवैध शराब की शिकायत करने पर अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करने की बजाय उसका विरोध करने वाले छात्रों की हत्या कर दी जाती है। राज्य मेंदेशविरोधी प्रवत्ति भी चरम सीमा पर है, तमिलनाडु सरकार ने 1998 के बम धमाके के मास्टरमाइंड की अंतिम यात्रा को सुरक्षा देने का कार्य किया है। ड्रग माफियाओंको ड्रग्स बेचने की खुली छूट मिली है, अवैध खनन करने वाले खनन माफिया राजनीति को भ्रष्ट करने में लगे हैं और भ्रष्टाचार में तो डीएमके के सभी नेताओं ने मास्टर डिग्री की हुई है। एक नेता कैश फॉर जॉब में फंसे हुए हैं, दूसरे नेता मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लाल रेतके खनन में फंसे हुए हैं, तीसरे नेता आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे हैं, चौथे नेता कोयला घोटाले में फंसे हुए हैं, पांचवे नेता 6 हजार करोड़ की CRIDP योजना में आरोपित हैंऔर 2G घोटाला अभी खत्म ही नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि समाज के भ्रष्टाचारियों को चुन-चुन कर डीएमके ने मेंबरशिप ड्राइव में शामिल किया है। तमिलनाडु की जनताइस सब से परेशान है इस लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उनके पुत्र जनता का ध्यान भटकानेके लिए कुछ मुद्दे खड़े कर रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने आपके सभी हितों की रक्षा करते हुएयह सुनिश्चित किया है कि परिसीमन में दक्षिण के राज्यों की एक भी सीट प्रो-राटा केआधार पर कम ना हो और सीटों की बढ़ोत्तरी में दक्षिण भारत के राज्यों को उचित हिस्सामिले। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हमेशा मोदी सरकार पर तमिलनाडुके साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हैं लेकिन सत्य यह है कि यूपीए कीसरकार ने 2004 से 2014के बीचग्रांट एड एवं डेवोल्यूशन के रूप में तमिलनाडु को मात्र 1 लाख 52 हजार 901 करोड़ रुपए दिए जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2024के बीचतमिलनाडु को 5 लाख 8 हजार 337 करोड़ रुपए की ग्रांट एड और डेवोल्यूशन फंड दिया है। इसके अलावा 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए अलग से दिए गए हैं।इसके बावजूद स्टालिन, मोदी सरकार पर अन्याय का आरोप लगा रहे हैं। अन्याय तो तब होता था जबडीएमके, यूपीएसरकार में हिस्सेदार थी। डीएमके नेता केन्द्र में मंत्री थे, और उसके बावजूद तमिलनाडु को उचित फंड नहीं मिलता था। इसके अलाव मोदी सरकार ने2000 करोड़ रुपए का मदुरई एम्स बनाया है, 6400 करोड़ रुपए मत्स्यपालन के लिए दिए हैं, आपदा प्रबंधन, पेट्रोलियम और गैस संबंधी9000 करोड़ रुपए और कई स्मार्ट सिटी के लिए फंड दियाहै।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से तमिलनाडुमें डीएमके सरकार के भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं की असुरक्षा और देशविरोधी गतिविधियों का पर्दाफाश करने और आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा तमिलनाडु की जनता के विकास, तमिल गौरव, भाषा और संस्कृति के लिए किए गए कार्यों कोजनता तक पहुंचाने की अपील की। श्री शाह ने विश्वास जताया कि तमिलनाडु में महाराष्ट्रऔर हरियाणा से भी बड़े बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनने जा रही है।