UNION HOME MINISTER SHRI AMIT SHAH AND SINGAPORE HOME MINISTER MEETING HELD TODAY; DISCUSS BILATERAL AND REGIONAL ISSUES OF MUTUAL INTEREST

Press, Share | Aug 31, 2019

31 August 2019

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और सिंगापुर के गृह मंत्री के बीच आज बैठक ;दोनों नेताओं ने आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

सिंगापुर के गृह और कानून मंत्री श्री के. शनमुगम ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
*********
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि भारत और सिंगापुर संबंध साझा मूल्यों और दृष्टिकोण, आर्थिक अवसरों और प्रमुख मुद्दों पर आपसी हितों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी में एक नई गति आई है। गृह मंत्री शनमुगम ने इस बात पर भी जोर दिया कि सिंगापुर भारत के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है।
*********
दोनों नेताओं ने आतंकवाद और उग्रवाद से उत्पन्न चुनौतियों पर विचारों और चिंताओं का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने सुरक्षा के मुद्दों पर मौजूदा द्विपक्षीय संस्थागत तंत्र को मजबूत करने पर सहमती व्यक्त की। दोनों पक्ष नशीले पदार्थों की तस्करी और आर्थिक अपराधों सहित अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराधों से निपटने में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।
*********
सिंगापुर के मंत्री के. शनमुगम ने श्री अमित शाह को सिंगापुर आने का निमंत्रण दिया।
*********

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: