Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addresses the program for the revival and modernization of three sugar mills in Gir Somnath and Valsad, Gujarat

Press | Mar 08, 2025

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के गिर सोमनाथ और वलसाड में 3 चीनी मिलों के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण कार्यक्रम को संबोधित किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गयी हर गारंटी आज पूरी हो रही है

इन तीन चीनी मिलों के पुनरुद्धार से लगभग दस हज़ार से ज्यादा किसानों की समृद्धि का मार्ग खुलेगा

मोदी सरकार ने चीनी मिलों के साथ ऊर्जा उत्पादन को जोड़कर इथेनॉल ब्लेंडिंग के माध्यम से अन्नदाता किसान को ऊर्जादाता किसान बनाने का काम किया

इथेनॉल उत्पादक सहकारी चीनी मिलें, खाद्य सुरक्षा लाने के साथ-साथ देश के पेट्रोलियम आयात बिल को कम करने में भी मदद करती हैं

आने वाले दिनों में हम इथेनॉल का एक्सपोर्ट भी कर पाएंगे

पूरी दुनिया में DAP का भाव बढ़ रहा है, लेकिन मोदी जी ने देश में पिछले 10 वर्षों से DAP पर सब्सिडी देकर उनकी कीमत को स्थिर रखा

मोदी सरकार में किसानों को कम कीमत पर खाद, ड्रिप इरिगेशन की सुविधा, प्राकृतिक खेती, किसान क्रेडिट कार्ड व इथेनॉल जैसी नई योजनाओं का लाभ मिल रहा है


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के गिर  सोमनाथ और वलसाड में 3 चीनी मिलों के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण कर्यक्रम को संबोधित किया।



इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिया गया वचन आज पूरा हो रहा है और इस पूरे इलाके और वलसाड के 10,000 से ज्यादा किसानों की समृद्धि का दरवाज़ा खोलने का कार्य इस चीनी मिल के पुनरुद्धार से शुरू हो जाएगा।



श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में गठित सहकारिता मंत्रालय ने कई पहल कर कृषि पर निर्भर देश के करोड़ों किसानों के विकास के रास्ते खोले हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की एक और पहल के तहत आज इन्डियन पोटाश लिमिटेड, जिसमें 60 प्रतिशत शेयर केपिटल कॉओपरिटव्स की है, के माध्यम से इन तीन चीनी मिलों का पुनरुद्धार हुआ है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कई चीनी मिलों के साथ ऊर्जा उत्पादन को जोड़कर इथेनॉल और बीज के माध्यम से हमारे अन्नदाता किसान को ऊर्जादाता किसान बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल उत्पादक सहकारी चीनी मिलें, खाद्य सुरक्षा लाने के साथ-साथ देश के पेट्रोलियम आयात बिल को कम करने में भी मदद करती हैं और हमारे किसान लोकल से ग्लोबल बायो फ्यूल प्रोड्यूसर भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम ज़्यादा इथेनॉल उत्पादन के साथ वैश्विक बाज़ार में जायेंगे और उसका एक्सपोर्ट करेंगे।



केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज इन 3 चीनी मिलों के पुनरुद्धार से यहां के लगभग दस हज़ार किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आए। उन्होंने कहा कि इंडियन पोटाश लिमिटेड, स्टेट कॉओपरेटिव बैंक, गुजरात सरकार और भारत सरकार ने मिलकर इन किसानों के हित में यह बहुत बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इंडियन पोटाश लिमिटेड ने सिर्फ चीनी मिलों का पुनरुद्धार नहीं किया है बल्कि गन्ने के किसानों की कई अन्य प्रकार से भी सहायता की है। श्री शाह ने कहा कि गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए नई नई तरह के बीज, गन्ना काटने की मशीनें, ड्रोन की मदद से उर्वरक का छिड़काव, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और इथेनॉल और गैस बनाने के कारखाने तक का काम इंडियन पोटाश लिमिटेड ने किया है।



श्री अमित शाह ने कहा कि इन तीनों कारखानों से गन्ने से इथेनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस और जैविक खाद का उत्पादन करने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानों के कल्याण के लिए कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में कृषि के लिए बजट सिर्फ 22,000 करोड़ रूपए था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी ने वर्ष 2023-24 में बढ़ाकर 1 लाख 37 हज़ार करोड़ रूपए, यानी छह गुना कर दिया। श्री शाह ने कहा कि इसके साथ ही किसानों को उस समय दिए जाने वाले 8.5 लाख करोड़ रूपये के ऋण को आज मोदी जी ने बढ़ाकर 25.5 लाख करोड़ रूपए किया है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी जी का किसान कल्याण के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में DAP का भाव बढ़ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में पिछले 10 वर्षों से DAP पर सब्सिडी देकर उनकी कीमत को स्थिर रखा है। उन्होंने कहा ये श्री नरेन्द्र मोदी जी की ही सोच का परिणाम है कि किसानों को कम कीमत पर खाद, ड्रिप इरीगेशन की सुविधा, प्राकृतिक खेती, किसान क्रेडिट कार्ड और इथेनॉल जैसी कई नई योजनाओं का लाभ लगातार मिल रहा है।



केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि इंडियन पोटाश लिमिटेड ने आज एक नई शुरूआत के माध्यम से दस हज़ार से अधिक किसानों के जीवन में उजाला फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब ये चीनी मिलें पूरी गति से काम करने लगेंगी तब यहां के किसानों की समृद्धि के द्वार खुलेंगे। श्री शाह ने कहा कि किसानों को दिया गया वचन प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को ड्रिप इरिगेशन की ओर मोड़कर हम सबको साथ मिलकर पानी बचाने का काम करना है।


TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: