Union Home Minister and Minister of Cooperation, Shri Amit Shah, appeals to the people of the country to join the “Somnath Swabhiman Parv” being celebrated in Somnath from 8 January to 11 January

Press | Jan 08, 2026

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देशवासियों से 8 जनवरी से 11 जनवरी तक सोमनाथ में मनाए जा रहे ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ से जुड़ने की अपील की


केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार वर्ष होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाने का निर्णय लिया है

भावी पीढ़ी तक सनातन संस्कृति की अविरलता और जीवटता का संदेश पहुँचाने के लिए मनाया जाएगा ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’

सोमनाथ महादेव मंदिर ज्योतिर्लिंग होने के साथ-साथ सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक गौरव की अक्षुण्ण विरासत

बीते हजार वर्षों में सोमनाथ महादेव मंदिर पर कई हमले हुए, लेकिन यह हर बार उठ खड़ा हुआ

सोमनाथ महादेव मंदिर हमारी सभ्यतागत अमरता और कभी हार न मानने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक

सोमनाथ महादेव मंदिर को मिटाने की कोशिश करने वालों के नामो-निशान मिट गए, लेकिन यह मंदिर आज और भी वैभवता के साथ खड़ा है



केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देशवासियों से 8 जनवरी से 11 जनवरी तक सोमनाथ में मनाए जा रहे ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ से जुड़ने की अपील की। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने आज कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार वर्ष होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाने का निर्णय लिया हैताकि हमारी भावी पीढ़ी तक सनातन संस्कृति की अविरलता और जीवटता का संदेश पहुँचाया जा सके।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने X पर अपने एक पोस्ट में कहा, सोमनाथ महादेव मंदिर ज्योतिर्लिंग होने के साथ-साथ सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक गौरव की अक्षुण्ण विरासत भी है। बीते हजार वर्षों में इस मंदिर पर कई हमले हुएलेकिन यह हर बार उठ खड़ा हुआ। यह हमारी सभ्यतागत अमरता और कभी हार न मानने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। इसे मिटाने की कोशिश करने वालों के नामो-निशान मिट गएलेकिन यह मंदिर आज और भी वैभवता के साथ खड़ा है। सोमनाथ मंदिर की ऐतिहासिकता बताती है कि ऐसे हमले हमें क्षति पहुँचा सकते हैंलेकिन मिटा नहीं सकतेक्योंकि हर बार और भी भव्यता और दिव्यता के साथ उठ खड़ा होना सनातन संस्कृति की मूल प्रवृत्ति है। मोदी जी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार वर्ष होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाने का निर्णय लिया हैताकि हमारी भावी पीढ़ी तक सनातन संस्कृति की अविरलता और जीवटता का संदेश पहुँचाया जा सके। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पवित्र मंदिर का ट्रस्टी हूँ। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि आप भी आज से 11 जनवरी तक चलने वाले #SomnathSwabhimanParv से जुड़ें।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: