Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah congratulates security agencies for busting an international drug trafficking cartel and seizing over 700 kg of contraband methamphetamine in Gujarat

Press | Nov 15, 2024

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने और 700 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मेथम्फेटामाइन जब्त करने पर सुरक्षा एजेंसियों को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, हमारी एजेंसियों ने एक अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और गुजरात में 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथ जब्त किया

एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस का संयुक्त अभियान इस दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इसे प्राप्त करने में हमारी एजेंसियों के बीच समन्वय का एक शानदार उदाहरण है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह सफलता सरकार की मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है

प्रविष्टि तिथि: 15 NOV 2024 6:05PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने और 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथम्फेटामाइन जब्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बधाई दी है।

एक्स पर एक पोस्ट मेंकेंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, "पीएम श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुएहमारी एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और लगभग 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथ जब्त किया। एनसीबीभारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस का यह संयुक्त अभियान इस सपने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इसे प्राप्त करने में हमारी एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए एजेंसियों को मेरी हार्दिक बधाई।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)भारतीय नौसेना और एटीएस गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान मेंलगभग 700 किलोग्राम मेथ की खेप के साथ एक जहाज को भारत के क्षेत्रीय जल में रोका गया। बिना किसी पहचान दस्तावेज के जहाज पर पाए गए 08 विदेशी नागरिकों ने ईरानी होने का दावा किया है।

निरंतर खुफिया जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण करने के परिणामस्वरूप एक विश्वसनीय इनपुट प्राप्त हुआ कि एक अपंजीकृत जहाजजिस पर कोई एआईएस  स्थापित नहीं हैनारकोटिक ड्रग्स/साइकोट्रोपिक पदार्थों के साथ भारतीय जल में प्रवेश करेगा। इस खुफिया इनपुट पर सागर-मंथन-4” कोडनाम वाला ऑपरेशन शुरू किया गया और भारतीय नौसेना के मिशन-तैनात समुद्री गश्ती दलों द्वारा जहाज की पहचान की गई और उसे रोका गयाजिसके परिणामस्वरूप 15 नवंबर, 2024 को उपरोक्त जब्ती और गिरफ्तारी हुई।

ड्रग सिंडिकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए जांच जारी हैजिसके लिए विदेशी डीएलईए की मदद ली जा रही है। यह ऑपरेशन अंतर-एजेंसी सहयोग और समन्वय का भी एक बेहतरीन उदाहरण है।

इस साल की शुरुआत में एनसीबी ने एनसीबी मुख्यालय की संचालन शाखा के अधिकारियों और भारतीय नौसेनाभारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात पुलिस के संचालन/खुफिया विंग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर ऑपरेशन “सागर-मंथन” शुरू किया थाताकि अवैध दवाओं की समुद्री तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरे का मुकाबला किया जा सके। एनसीबी ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय करके इस तरह के समुद्री अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की है और अब तक लगभग 3400 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए हैं और तीन मामलों में 11 ईरानी नागरिकों और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

भारतीय प्रादेशिक जल में ये महत्वपूर्ण परिचालन उपलब्धियां 2047 तक नशा मुक्त भारत के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने के लिए भारत से नशीली दवाओं के संकट को खत्म करने के हमारे संकल्प का प्रमाण हैं। नशीली दवाओं की तस्करी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एनसीबी में 111 पदों का सृजन किया हैजिसमें पिछले वर्षों में सृजित 425 पदों के अलावा एसपी स्तर के पद भी शामिल हैं।

***


TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: