Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah says, Modi government is mowing down drug cartels with full might

Press | Apr 10, 2025

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा - मोदी सरकार पूरी ताकत से ड्रग माफियाओं को कुचल रही है


असम में 3 लोगों की गिरफ्तारी और 24.32 करोड़ रुपये मूल्य की 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियों की जब्ती से ड्रग माफिया को बड़ा झटका

गृह मंत्री ने एनसीबी, असम पुलिस और सीआरपीएफ को बधाई दी

मोदी सरकार का मादक पदार्थों के खिलाफ प्रहार ruthless तरीके से जारी रहेगा


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार पूरी ताकत से ड्रग माफियाओं को कुचल रही है।

X प्लेटफॉर्म पर लिखे एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा, "ड्रग-मुक्त भारत बनाने के हमारे विजन के अनुरूप हमारी एजेंसियों ने ड्रग कार्टेलों पर लगाम लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए और असम में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 24.32 करोड़ रुपये की 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त कीं। ड्रग्स के खिलाफ हमारा अभियान ruthless तरीके से जारी रहेगा। इस बड़ी सफलता के लिए NCBअसम पुलिस और सीआरपीएफ को बधाई।"


अभियान का विवरण:

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 6 अप्रैल2025 को 24.32 करोड़ रुपये मूल्य की 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन टैबलेट (YABAजब्त की और दो मामलों में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप तथा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के निर्देशों पर कार्य करते हुए एनसीबी ने असम में अंतर-राज्यीय सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।​

हाल ही में, एनसीबी ने एक बड़ी सफलता में सिलचर में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान 24.32 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त कीं, जिन्हें याबा के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही दो वाहन भी जब्त किए और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। दिनांक 06.04.2025 को, 3 महीने से अधिक समय से चल रहे एक खुफिया ऑपरेशन के अंतर्गत, एनसीबी गुवाहाटी ने असम पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक कार को रोका और 9.9 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियों की 10 पैकेट बरामद किए। प्रतिबंधित सामग्री को वाहन की डिक्की में छिपाकर रखा गया था। कार में सवार एकमात्र व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया जो मणिपुर के चुराचांदपुर का निवासी है । मामले की आगे और पीछे के लिंकेज की पहचान के लिए जांच जारी है।

उसी रात, एनसीबी गुवाहाटी, असम पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संचालित एक अन्य खुफिया ऑपरेशन में, एक महिंद्रा थार को रोका गया। अधिकारियों ने वाहन के स्पेयर टायर के अंदर छिपाकर रखे गए 21 पैकेटों में पैक 20.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद कीं। वाहन में सवार दोनों लोग भी चुराचांदपुर के हैं, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। आगे और पीछे के लिंकेज को जानने के लिए जांच जारी है।

इससे पहले, एनसीबी ने 13 मार्च 2025 को दो ऑपरेशनों में करीब 110 किलोग्राम मेथामफेटामाइन टैबलेट जब्त की थी। असम के सिलचर में 7.5 किलोग्राम की जब्ती में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो मोरेह, मणिपुर का निवासी है। मणिपुर के इंफाल के पास लिलोंग में 102.5 किलोग्राम की जब्ती में अब तक 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 03 वाहन जब्त किए गए हैं। इन मामलों में आगे की जांच भी चल रही है ताकि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट को खत्म किया जा सके।

                 

(जब्त की गई मेथामफेटामाइन गोलियों की तस्वीरें)

एनसीबी सिलीगुड़ी, ईटानगर, अगरतला और इंफाल में अपनी नव निर्मित 4 ज़ोनल इकाइयों और गुवाहाटी में एक क्षेत्रीय मुख्यालय के माध्यम से और अन्य एजेंसियों के सहयोग से इस क्षेत्र में सक्रिय ड्रग तस्करों के खिलाफ लगातार काम कर रही है। मार्च 2025 में मिज़ोरम पुलिस की मदद से आइज़ोल, मिज़ोरम में एनसीबी का एक फील्ड ऑफिस चालू किया गया है और दिनांक 24.3.2025 को 10.814 किलोग्राम मेथ जब्त करने में तत्काल सफलता मिली । इसी मामले में, अब तक 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 02 आरोपी म्यांमार के हैं। इस मामले में 04 वाहन भी जब्त किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट को खत्म करने के लिए इस मामले में आगे की जांच भी चल रही है।

पिछले एक महीने में उत्तर-पूर्व में मेथ की ये 5 जब्तियां, नशामुक्त भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क पर सफलतापूर्वक लगाम लगाने की  एनसीबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: