Press | Mar 27, 2025
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों, J&K Tahreeqi Isteqlal और J&K Tahreek-I-Istiqamat, द्वारा अलगाववाद को त्यागने और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्मित नए भारत में विश्वास जताने के निर्णय का स्वागत किया। X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में अलगाववाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और एकता की जीत पूरे कश्मीर में गूंज रही है।